जयपुर. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)-2021 के पेपर आउट के मामले में भजनलाल की गिरफ्तारी के बाद फिर से राजनीतिक बवाल जोर पकड़ने लगा है. भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने इस मामले में सरकार को घेरा है. राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने सीधे तौर पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली पर निशाना साधा है.
बोर्ड की निगरानी में हुआ पेपर लीक
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बयान जारी कर कहा, वह शुरू से ही कह रहे हैं कि REET पेपर लीक मामले का सच CBI जांच के बिना सामने नहीं आएगा. भजनलाल तो सिर्फ प्यादा है. सरगना तो खुद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली हैं. उनकी निगरानी में पेपर लीक हुआ, जिसके सबूत मैं पहले ही सार्वजनिक कर चुका हूं. उन्होंने कहा कि डॉ. डीपी जारोली से कड़ी पूछताछ हो तो एक दिन में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए लेकिन एसओजी ऐसा नहीं करेगी, क्योंकि बोर्ड अध्यक्ष को सत्ता का सरंक्षण मिला हुआ है. सरकार कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन सच छिपेगा नहीं.