राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET EXAM आज, अभ्यर्थियों के साथ सरकार की भी 'परीक्षा'...25 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल - Jaipur News

इम्तेहान की घड़ी आ गई है. राजस्थान में रविवार को होने वाली रीट परीक्षा में 25 लाख 35 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसे लेकर सरकार और सभी जिलों के प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. सरकार की ओर से अभ्यर्थियों की सुविधा और उनके रहने खाने आदि के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं तो वहीं दूसरी ओर नकल माफिया पर नकेल कसने के लिए भी सरकार ने कमर कस ली है. इस 'महापरीक्षा' में अभ्यर्थियों के साथ सरकार की व्यवस्थाओं की भी परीक्षा है.

रीट परीक्षा कल, जुटेंगें लाखों परीक्षार्थी

By

Published : Sep 25, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 6:01 AM IST

जयपुर. राजस्थान में बेरोजगारों का अब तक का सबसे बड़ा 'महाकुंभ' रीट परीक्षा 26 सितंबर को होनी है. इसमें कुल 25 लाख से भी अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. ऐसे में अभ्यर्थियों के साथ ही सरकार की भी परीक्षा की घड़ी नजदीक आ गई है. सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती पेपर आउट, नकल और डमी कैंडिडेट्स पर नकेल कसने की है. जबकि परीक्षार्थियों की भीड़ को संभालना भी सरकार के लिए बड़ी जिम्मेदारी होगी. प्रशासन और सामाजिक संगठनों ने भी अभ्यर्थियों की सहायता और सेवा के लिए पूरी तैयारी कर रखी है.

प्रदेश भर में 3,993 परीक्षा केंद्रों पर रीट परीक्षा होगी. पहली पाली में लेवल-2 की परीक्षा सुबह 10 से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली में लेवल-1 की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक होगी. पहली पाली में जहां 12,67,539 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे तो वहीं दूसरी पाली में 12,67,983 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. कुल 25,35,322 अभ्यर्थी दोनों पालियों में परीक्षा में शामिल होंगे.

रीट परीक्षा आज, जुटेंगें लाखों परीक्षार्थी

पढ़ें:REET Exam को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 24 घंटे चालू रहेगी सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं

नकल माफिया को रोकना सबसे बड़ी चुनौती

प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा में पेपर आउट और नकल की घटनाओं पर अंकुश लगाना सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. इसके लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग भी होगी. 9 जिलों के सभी परीक्षा केंद्रों और संवेदनशील केंद्रों पर खास एहतियात बरती जाएगी. पेपर कड़ी सुरक्षा के बीच केंद्रों पर ले जाए जाएंगे. इस दौरान भी वीडियोग्राफी होगी. जहां पेपर रखे हैं वहां कोई भी मोबाइल लेकर नहीं जा सकता है. इसके अलावा इंटरनेट पर रोक भी लगाई जा सकती है.

अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल ट्रेनें, बसों में फ्री यात्रा

अभ्यर्थियों के लिए रेलवे की ओर से परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई गईं हैं. राजस्थान रोडवेज और अनुबंधित बसों में अभ्यर्थी निशुल्क यात्रा कर सकेंगे. इन बसों को टोल नाकों पर नहीं रोका जाएगा. इसके साथ ही जयपुर मेट्रो में भी अभ्यर्थी निशुल्क यात्रा कर सकेंगे. मेट्रो के फेरे भी बढ़ाए गए हैं. जिला मुख्यालयों पर अस्थाई बस स्टैंड भी बनाए गए हैं. अभ्यर्थियों के अटेंडेंट को भी निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी.

पढ़ें:REET 2021: नकल गिरोह का पर्दाफाश, 2 शिक्षक गिरफ्तार...10 लाख रुपए बरामद

इंदिरा रसोई से से मिलेगा मुफ्त खाना

परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को खाने-पीने के लिए भटकना नहीं पड़े. इसलिए इंदिरा रसोई के माध्यम से अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क खाना पहुंचाया जाएगा. सरकार के साथ ही सामाजिक संगठन भी आगे आए हैं और अभ्यर्थियों के रहने-खाने का इंतजाम कर रहे हैं. प्रदेशभर में अधिकांश शहरों में सामाजिक और धार्मिक संगठनों की ओऱ से अभ्यर्थियों के रहने और खाने-पीने के इंतजाम किए जा रहे हैं.

बाजार बंद रखने का फैसला

रीट परीक्षा को लेकर करीब 16.51 लाख अभ्यर्थियों के अलावा उनके अटेंडेंट एक से दूसरी जगह आवाजाही करेंगे. ऐसे में उनकी सुविधा के लिए अधिकांश शहरों के व्यापारियों ने 26 सितंबर को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का फैसला लिया है ताकि अनावश्यक भीड़-भाड़ नहीं हो.

पढ़ें:राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: REET अभ्यर्थियों की मौत पर CM गहलोत ने की आर्थिक सहायता की घोषणा

तैनात रहेगी पुलिस और आरएसी के जवान

रीट परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जयपुर सहित सभी जगहों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस और आरएसी के जवान तैनात किए जाएंगे. पेपर की सुरक्षा का जिम्मा भी पुलिस का रहेगा. जबकि परीक्षा केंद्रों पर भी पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे.

अभ्यर्थियों को मंत्री की नसीहत, ठगों के झांसे में न आएं

चाकसू में हुए भीषण सड़क हादसे में रीट परीक्षा देने जा रहे 6 अभ्यर्थियों की मौत पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खचारियावस ने संवेदना जताई है. उनका कहना है कि अब कोई हादसा न हो यह प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने अभ्यर्थियों से तेज गति से गाड़ी नहीं चलाने की अपील की है. उनका कहना है कि इससे बचने के लिए ही परीक्षा से पहले ही अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की गई है, ताकि अंतिम समय पर भागमभाग नहीं हो. उनका कहना है कि बाजार में रीट का पेपर देने और पास करवाने के दावे करने वाले ठग घूम रहे हैं, ऐसे में इन जालसाजों से सावधान रहें.

Last Updated : Sep 26, 2021, 6:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details