जयपुर. राजस्थान में बेरोजगारों का अब तक का सबसे बड़ा 'महाकुंभ' रीट परीक्षा 26 सितंबर को होनी है. इसमें कुल 25 लाख से भी अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. ऐसे में अभ्यर्थियों के साथ ही सरकार की भी परीक्षा की घड़ी नजदीक आ गई है. सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती पेपर आउट, नकल और डमी कैंडिडेट्स पर नकेल कसने की है. जबकि परीक्षार्थियों की भीड़ को संभालना भी सरकार के लिए बड़ी जिम्मेदारी होगी. प्रशासन और सामाजिक संगठनों ने भी अभ्यर्थियों की सहायता और सेवा के लिए पूरी तैयारी कर रखी है.
प्रदेश भर में 3,993 परीक्षा केंद्रों पर रीट परीक्षा होगी. पहली पाली में लेवल-2 की परीक्षा सुबह 10 से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली में लेवल-1 की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक होगी. पहली पाली में जहां 12,67,539 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे तो वहीं दूसरी पाली में 12,67,983 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. कुल 25,35,322 अभ्यर्थी दोनों पालियों में परीक्षा में शामिल होंगे.
पढ़ें:REET Exam को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 24 घंटे चालू रहेगी सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं
नकल माफिया को रोकना सबसे बड़ी चुनौती
प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा में पेपर आउट और नकल की घटनाओं पर अंकुश लगाना सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. इसके लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग भी होगी. 9 जिलों के सभी परीक्षा केंद्रों और संवेदनशील केंद्रों पर खास एहतियात बरती जाएगी. पेपर कड़ी सुरक्षा के बीच केंद्रों पर ले जाए जाएंगे. इस दौरान भी वीडियोग्राफी होगी. जहां पेपर रखे हैं वहां कोई भी मोबाइल लेकर नहीं जा सकता है. इसके अलावा इंटरनेट पर रोक भी लगाई जा सकती है.
अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल ट्रेनें, बसों में फ्री यात्रा
अभ्यर्थियों के लिए रेलवे की ओर से परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई गईं हैं. राजस्थान रोडवेज और अनुबंधित बसों में अभ्यर्थी निशुल्क यात्रा कर सकेंगे. इन बसों को टोल नाकों पर नहीं रोका जाएगा. इसके साथ ही जयपुर मेट्रो में भी अभ्यर्थी निशुल्क यात्रा कर सकेंगे. मेट्रो के फेरे भी बढ़ाए गए हैं. जिला मुख्यालयों पर अस्थाई बस स्टैंड भी बनाए गए हैं. अभ्यर्थियों के अटेंडेंट को भी निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी.
पढ़ें:REET 2021: नकल गिरोह का पर्दाफाश, 2 शिक्षक गिरफ्तार...10 लाख रुपए बरामद