जयपुर.राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET Exam 2021) में गड़बड़ी के मामले सामने आने के बाद अब सरकार ने गंभीरता से कार्रवाई शुरू कर दी है. पहली गाज सवाई माधोपुर जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम मीणा पर गिरी है. उन्हें निलंबित कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
जानकारी के मुताबिक सरकार के तमाम कड़े इंतजामों को धता बताते हुए शातिर बदमाशों ने रीट की पहली पारी का पेपर शुरू होने से पहले ही पर्चा सोशल मीडिया पर आउट कर दिया था. यह पर्चा पेपर शुरू होने से करीब डेढ़ घंटे पहले एक कांस्टेबल के पास वाट्सएप (WhatsApp) से पहुंचा, जिसकी पत्नी भी परीक्षा दे रही थी.
हालांकि, अभी तक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पेपर आउट नहीं माना है, लेकिन पर्चा सोशल मीडिया पर लीक होने के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी कांस्टेबल सहित इस गिरोह से जुड़े कुछ लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. अब सवाई माधोपुर शिक्षा अधिकारी का निलंबन इस बात की तस्दीक करता है कि पर्चा लीक करवाने वाले गिरोह की सांठ गांठ विभाग के भीतर भी थी.