राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खुशखबरी! स्पोर्ट्स कोटे से जल्द की जाएगी सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की भर्ती - राजस्थान पुलिस

राजस्थान पुलिस जल्द ही स्पोर्ट्स कोटे के तहत सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की भर्ती करने जा रही है. जिसका नोटिफिकेशन जल्द ही पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी किया जाएगा.

जयपुर न्यूज, सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की भर्ती, राजस्थान पुलिस, Rajasthan Police, jaipur news, Sub Inspector and Constable
स्पोर्ट्स कोटे में जल्द की जाएगी सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की भर्ती

By

Published : Jan 19, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 8:08 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस जल्द ही स्पोर्ट्स कोटे के तहत सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की भर्ती करने जा रही है. डीजीपी भूपेंद्र सिंह के निर्देशन पर स्पोर्ट्स कोटे में 2 प्रतिशत के हिसाब से कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की भर्ती की जाएगी, जिसका नोटिफिकेशन जल्द ही पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी किया जाएगा. इसके साथ ही जो कांस्टेबल पुलिस लाइन या अन्य जगह पर तैनात हैं और स्पोर्ट्स के प्रति उनकी रुचि है तो उन्हें भी स्पोर्ट्स कोटे के तहत चयनित किया जा रहा है.

स्पोर्ट्स कोटे में जल्द की जाएगी सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की भर्ती

पढ़ें- जयपुरः एसीबी को शिकायत देने वाले परिवादी को मिलेगा संरक्षण, सरकार ने आदेश किया जारी

बता दें, कि एडीजी आर्म्ड बटालियन जंगा श्रीनिवास राव ने बताया कि स्पोर्ट्स कोटे के तहत जल्द ही प्रदेश में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हाल ही में स्पोर्ट्स कोटे के तहत जो सब इंस्पेक्टर भर्ती किए गए थे, वह भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस थानों और पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल के लिए भी टैलेंट हंट का आयोजन किया गया था. जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कांस्टेबल को स्पोर्ट्स कोटे के तहत राजस्थान पुलिस टीम में शामिल किया गया है, जिन्हें अलग से मास्टर कोच के द्वारा ट्रेनिंग भी दिलाई जा रही है.

पढ़ेंःकोटा: राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम की ओर से 6 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

वहीं स्पोर्ट्स कोटे के तहत चयनित किए गए कांस्टेबल नेशनल गेम्स में भी कई मेडल अपने नाम कर चुके हैं. आर्चरी और योगा के नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान पुलिस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अनेक गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं.

Last Updated : Jan 19, 2020, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details