जयपुर.मानसरोवर इलाके में एसडीएम की बहन की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. हत्या लूट के इरादे से की गई थी. पड़ोस में रहने वाले कृष्ण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विद्या देवी की हाथ, पैर और मुंह को बांध कर हत्या की गई थी.
जानकारी के मुताबिक आरोपी कृष्ण कुमार और मृतका विद्या देवी के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था. आज सोमवार सुबह भी कुत्ते को लेकर विवाद हुआ था. आरोपी अपने कुत्ते को मृतका के घर के सामने लाकर गंदगी करवाता था. जिसके चलते मृतका विद्या देवी और आरोपी के बीच झगड़ा होता था. सुबह भी दोनों के बीच कुत्ते को लेकर झगड़ा होने की बात सामने आ रही है. झगड़े के बाद आरोपी कृष्ण कुमार ने विद्या देवी को मारने की साजिश रची. आरोपी छत से विद्या देवी के घर में घुसा और बंधक बनाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. हत्या करने के बाद आरोपी महिला के गहने और नगदी लूटकर फरार हो गया.