जयपुर. कोरोना संक्रमण के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर पत्रकारिता में जुटे मीडिया कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है. भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और पिंक सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यह मांग की है. राज्यवर्धन सिंह और राजेंद्र राठौड़ ने इस संबंध में ट्वीट किया तो वहीं प्रेस क्लब अध्यक्ष और महासचिव ने मुख्यमंत्री और सूचना जनसंपर्क मंत्री को पत्र लिखा है.
पढ़ें:Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16974 नए मरीज, 154 की मौत, 14,146 मरीज हुए रिकवर
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ व राजेंद्र राठौड़ ने की ये मांग
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राजस्थान में सभी मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने की मांग की है. कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश के हजारों मीडियाकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर रिपोर्टिंग कर रहे हैं. लगातार क्षेत्र में काम करने से बहुत से पत्रकार कोरोना की चपेट में आ चुके हैं फिर भी इस मुश्किल समय में वे अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, पंजाब आदि राज्यों की सरकार पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित कर चुकी है, जिससे उनके टीकाकरण का रास्ता साफ हो गया है. कोरोनाकाल में मीडियाकर्मियों के जोखिम भरे कार्यों को देखते हुए राजस्थान सरकार को भी अतिशीघ्र उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर घोषित कर उनके टीकाकरण की व्यवस्था करनी चाहिए.
राजेंद्र राठौड़ ने किया ट्वीट पढ़ें:बड़ा फैसला : 20 बेड से कम क्षमता के निजी अस्पताल अब नहीं कर सकेंगे कोविड मरीजों का उपचार
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि वैश्विक महामारी COVID-19 के इस दौर में मीडिया से जुड़े साथी अपनी जान जोखिम में डालते हुए फील्ड में रिपोर्टिंग कर कोरोना के प्रति आमजन को जागरूक तथा कोरोना संबंधित समाचारों को लोगों तक पहुंचाने का साहसिक कार्य कर अपना दायित्व निभा रहे हैं जिससे इनके संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है. वहीं राठौड़ ने कहा कि कोरोना संक्रमण की भयावहता को देखते हुए उत्तराखंड, बिहार,ओडिशा व मध्यप्रदेश की सरकारों ने पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित किया है जो स्वागतयोग्य है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आप भी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया से जुड़े लोगों को फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित करें ताकि प्राथमिकता के साथ इनका वैक्सीनेशन किया जा सके.
पिंक सिटी प्रेस क्लब ने लिखा पत्र
इस मांग को लेकर पिंक सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा और महासचिव राजेंद्र सोलंकी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सूचना जनसंपर्क मंत्री रघु शर्मा को पत्र लिखा है. प्रेस क्लब अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने के पत्रकारों को एक्सग्रेसिया के जरिए कोरोना से मृत्यु पर पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद योजना में गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को भी जोड़ें साथी फील्ड में काम कर रहे हैं. मीडिया कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया जाए. प्रेस क्लब अध्यक्ष ने पत्रकारों उनके परिवार के लिए प्रेस क्लब में कोरोना वैक्सीनेशन का विशेष कैंप लगाए जाने की भी मांग की.