जयपुर.सांसद किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर स्थित सीमेंट प्लांट को चालू कराने के लिए मजदूरों के साथ ट्रेन से दुर्गापुरा स्टेशन पहुंचे. यहां से किरोड़ीलाल मीणा सीधे ही विधानसभा का घेराव करने के लिए कूच किया. उनके साथ बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा भी थे. मीणा अपने समर्थकों के साथ इमलीवाला फाटक तक पहुंचे. यहां से यहां पुलिस ने उन्हें विधानसभा की तरफ नहीं जाने दिया.
मीणा अपने समर्थकों के साथ सहकार मार्ग पहुंचे और यहां बीच रास्ते में डिवाइडर बैठकर रास्ते को जाम कर दिया. समर्थक भी मीणा के साथ बीच सड़क पर बैठ गए. रास्ता जाम करने से लंबा जाम लग गया. पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट किया. किरोड़ी लाल मीणा करीब 40 मिनट तक जाम लगाकर बैठे रहे. पुलिस अधिकारी ने मीणा से समझाइश की और उन्हें सहकार भवन के पीछे धरना स्थल पर चलने को कहा. काफी देर सोचने के बाद मीणा अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और वहां सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन करने लगे.
यह भी पढ़ेंःस्पेशल: जयपुर मेट्रो फेज 2 की DPR पर सार्थक हो रही यह कहावत 'कब मरेगी सासु, कब आएंगे आंसू'
40 से 45 हजार करोड़ की संपत्ति खुर्द बुर्द करना चाहते है...
मीडिया से बात करते हुए मीणा ने कहा कि हमने विधानसभा को घेरने की कोशिश की थी. लेकिन पुलिस ने कहा कि हाईकोर्ट का स्थगन आदेश है. उस तरफ नहीं जा सकते. मीणा ने कहा कि सवाई माधोपुर में एशिया का सबसे बड़ा सीमेंट प्लांट लगाया गया था. साल 1987 में इस प्लांट को बंद कर दिया गया. इसे चलाने के लिए मजदूरों ने प्रदर्शन किया, जिसमें वे भी शामिल थे. साल 1992 में कमल मोरारका को यह प्लांट चलाने के लिए दिया था, लेकिन उन्होंने प्लांट नहीं चलाया. सीमेंट प्लांट की पूरे देश में 40 से 45 हजार करोड़ की अचल संपत्ति है. यह उद्योगपति प्लांट की अचल संपत्ति को दूर करना चाहते हैं.