जयपुर. भर्तियों में हो गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य से मुलाकात की. इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने तीन परीक्षाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा और मामले मामले की जांच करने की मांग की. जिसके बाद मुख्यसचिव ने तीनों परीक्षाओं पर वस्तुस्थिति जानने और मसले के हल निकालने के लिए जल्द बैठक करने का आश्वसन दिया.
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि तीन भर्ती परीक्षाओं को लेकर मुख्य सचिव निरंजन आर्य से मुलाकात की है. इसमें पहली प्राध्यापक स्कूल शिक्षा भर्ती 2018 में अनारक्षित श्रेणी में काटी गई 14 फीसदी सीटी पद सृजित करने की मांग की है, दूसरी डिप्लोमा की भर्ती रद्द करने की मांग है, तीसरी लाइब्रेरी भर्ती परीक्षा की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि लाइब्रेरी भर्ती परीक्षा में परीक्षा होने से पूर्व ही पेपर बाजार में आ गया था और इस मामले की जांच एसओजी कर रही है, लेकिन मुख्य सचिव से मांग कर गई है कि वह एसओजी के डीजी को बुलाकर मामले की जांच में तेजी लाने के निर्देश दें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डिग्री परीक्षा पर तो रोक लगा दी गई, लेकिन डिप्लोमा परीक्षा को लेकर अभी सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है.