राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजकुमार चाहर का कांग्रेस पर पलटवार, कृषि बिल को कचरे में फेंकने वालों को जनता कूड़ेदान में डालेगी - news related to rajasthan bjp

देशभर में कृषि विधेयकों का विरोध किया जा रहा है. वहीं इस मुद्दे पर अब सियासत भी गरमाती जा रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले दिनों अपने बयान में नए कृषि कानूनों को कूड़ेदान में फेंकने का बयान दिया था. इसपर बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया है.

rajkumar chahar commented on congress government
राजकुमार चाहर का कांग्रेस पर पलटवार

By

Published : Oct 14, 2020, 4:25 PM IST

जयपुर: लोकसभा और राज्यसभा में पारित हुए कृषि विधेयकों पर सियासत जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले दिनों अपने बयान में इन कृषि बिल को कूड़ेदान में फेंकने का बयान दिया था. जिसके पलटवार में बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजकुमार चाहर ने कहा है कि देश की जनता और किसान आने वाले दिनों में कांग्रेस को ही कूड़ेदान में फेंक देगी.

राजकुमार चाहर का कांग्रेस पर पलटवार

अपने 2 दिवसीय प्रवास पर जयपुर आए राजकुमार चाहर ने बुधवार को भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए ये बात कही. इस दौरान चाहर ने तीनों कृषि विधेयकों को किसानों के हित में बताया और कहा इससे किसानों की आय दुगनी होगी. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि किसानों की वर्तमान में औसत आय क्या है, तो उसका सही तरीके से वे जवाब नहीं दे पाए. आखिर में उन्होंने यही कहा कि केंद्र सरकार इसका सही तरीके से आकलन करेगी. लेकिन यह निश्चित है कि यह बिल किसानों की आय बढ़ाने वाला साबित होगा. चाहर ने इस दौरान यह भी कहा कि देश के किसानों का दुर्भाग्य है कि किसानों के हित में लाए गए इन कृषि बिलों का कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं.

राजकुमार चाहर का कांग्रेस पर पलटवार

गहलोत सरकार पर भी साधा निशाना

पत्रकारों को संबोधित करते हुए बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा 'मौजूदा प्रदेश सरकार ने किसानों से कई वादे किए थे. लेकिन अब तक उन्हें पूरा नहीं किया, जबकि कांग्रेस राजस्थान में सत्ता में काबिज है. चाहर के अनुसार किसान इस बात को भूले नहीं और चुनाव में इसका सबक कांग्रेस को जरूर सिखाया जाएगा.'

पढ़ें:लक्ष्मी विलास होटल मामला: अरुण शौरी ने पेश किए जमानत मुचलके, कोर्ट से निकलकर कहा- सभी आरोप बेबुनियादी

हनुमान बेनीवाल के सवाल पर चाहर का यू टर्न

केंद्रीय कृषि विधेयक को लेकर हाल ही में आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल के बयान से जुड़े सवाल पर भी राजकुमार चाहर यू टर्न लेते नजर आए. बेनीवाल ने कहा था कि केंद्रीय कृषि बिलों में कुछ संशोधन होना जरूरी है. हालांकि चाहर कहते हैं ये बिल किसानों के हित में है और हनुमान बेनीवाल भी ये बात समझ जाएंगे.

जब चाहर से पूछा गया कि क्या आरएलपी के एनडीए से अलग होने पर बीजेपी की सेहत पर कोई प्रभाव पड़ेगा, तो चाहर ने कहा हमारा काम जोड़ना है, तोड़ना नहीं. हमसे जो जुड़ा है हम उसको साथ में लेकर चलते हैं और आगे भी यही करेंगे.

पढ़ें:रिटायर्ड DGP भूपेंद्र सिंह यादव होंगे RPSC के नए चेयरमैन, राज्यपाल ने जारी किए आदेश

प्रेस वार्ता के बाद राजकुमार चाहर ने प्रदेश किसान मोर्चा से जुड़े पदाधिकारियों की भी बैठक ली और राजस्थान में इन्हीं विधायकों को लेकर चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा भी की. चाहर ने इस दौरान आह्वान किया कि भाजपा से जुड़े प्रत्येक कार्यकर्ता किसानों के हित से जुड़े इन कृषि विधायकों की जानकारी गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक पहुंचाएं, ताकि कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे हैं हमको तोड़ा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details