जयपुर.उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी के फैसले को महत्वहीन बताते हैं, जो उनकी संकीर्ण और किसान विरोधी मानसिकता को प्रकट करता है. राठौड़ के अनुसार केंद्र सरकार ने दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ किसानों की आमदनी दोगुनी करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया है. सरकार ने देश के करोड़ों अन्नदाताओं के हित में कृषि मूल्य आयोग की सिफारिशों के आधार पर 14 मुख्य फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी कर एक अभूतपूर्व कदम उठाया है.
राठौड़ ने कहा कि बीते 4 दशक से अधिक समय तक कांग्रेस ने देश और प्रदेश में शासन किया है. लेकिन अनाज की खरीद के न्यूनतम समर्थन मूल्य को कभी भी कृषि लागत आयोग की सिफारिशों के आधार पर घोषित नहीं किया. उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राजस्थान देश में सर्वाधिक बाजरा उत्पादन करने वाला राज्य है. राज्य के 24 जिले में बाजरें का उत्पादन होता है.
ऐसे में केंद्र सरकार ने यहां बाजरे की लागत 86 फीसदी मुनाफा जोड़कर 2150 प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य तय की है, जो किसानों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर मूंग, मोठ और ग्वार जैसी फसलों को राज्य सरकार अपने संसाधनों से क्रय करने की नीतिगत घोषणा करे.