जयपुर.राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गहलोत ने भी विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कराया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित प्रदेश से जुड़े तमाम बड़े नेता मौजूद रहे, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे की अनुपस्थिति यहां भी चर्चा का विषय बनी रही.
नामांकन के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान जब राजेंद्र गहलोत से इस बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बेबाकी से कहा कि अभी-अभी 3 बार फोन पर उनका आशीर्वाद आया है और उनका आशीर्वाद हमेशा उनके साथ ही है. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान राजेंद्र गहलोत ने यह भी कहा कि जिन उम्मीद और विश्वास के साथ भाजपा उन्हें राज्यसभा भेज रही है. उस पर वह खरे उतरेंगे और राज्यसभा में राजस्थान से जुड़े विषयों पर वे खुलकर प्रदेश के मुद्दों की बात रखेंगे.