राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजेंद्र गहलोत ने दाखिल किया राज्यसभा के लिए नामांकन, राजे की अनुपस्थिति रही चर्चा में - BJP Rajya Sabha candidate Rajendra Gehlot

भाजपा से राज्यसभा के लिए प्रत्याशी बनाए गए राजेंद्र गहलोत ने ईटीवी भारत से खास चर्चा में कहा की जिन उम्मीद और विश्वास के साथ भाजपा मुझे राज्यसभा भेज रही है. उस पर वह खरे उतरेंगे और राज्यसभा में राजस्थान से जुड़े विषयों पर खुलकर प्रदेश के मुद्दों की बात रखेंगे.

BJP Rajya Sabha candidate Rajendra Gehlot
राजेंद्र गहलोत ने दाखिल किया राज्यसभा के लिए नामांकन

By

Published : Mar 13, 2020, 3:04 PM IST

जयपुर.राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गहलोत ने भी विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कराया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित प्रदेश से जुड़े तमाम बड़े नेता मौजूद रहे, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे की अनुपस्थिति यहां भी चर्चा का विषय बनी रही.

राजेंद्र गहलोत ने दाखिल किया राज्यसभा के लिए नामांकन

नामांकन के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान जब राजेंद्र गहलोत से इस बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बेबाकी से कहा कि अभी-अभी 3 बार फोन पर उनका आशीर्वाद आया है और उनका आशीर्वाद हमेशा उनके साथ ही है. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान राजेंद्र गहलोत ने यह भी कहा कि जिन उम्मीद और विश्वास के साथ भाजपा उन्हें राज्यसभा भेज रही है. उस पर वह खरे उतरेंगे और राज्यसभा में राजस्थान से जुड़े विषयों पर वे खुलकर प्रदेश के मुद्दों की बात रखेंगे.

पढ़ें-राज्यसभा चुनाव: राजेंद्र गहलोत ने दाखिल किए 3 फार्म, सतीश पूनिया, कटारिया और राठौड़ सहित 30 विधायक बने प्रस्तावक

गहलोत ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है. जहां छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं को भी आगे बढ़ने का मौका मिलता है, क्योंकि भाजपा एक परिवार की पार्टी नहीं है, जिसे केवल एक परिवार चलाता हो. यह करोड़ों कार्यकर्ताओं की पार्टी है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने मुझसे कार्यकर्ता पर विश्वास जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details