जयपुर.कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते आर्थिक रूप से बेहाल बिजली उपभोक्ताओं को डिस्कॉम ने एक बार फिर झटका देने की तैयारी कर ली है. बिजली उपभोक्ताओं को फ्यूल चार्जे के नाम पर करीब 600 करोड़ रूपए की अतिरिक्त वसूली होगी. डिस्कॉम ने आरपीआरसी के आदेशों का हवाला देते हुए इसकी वसूली की तैयारी कर ली है.
पढ़ेंः7 सितंबर से आमजन के लिए खुल सकेंगे धार्मिक स्थल, लेकिन रहेंगी ये पाबंदियां
राजस्थान में करीब एक करोड़ 40 लाख बिजली उपभोक्ता हैं. तीनों डिस्कॉम की ओर से पिछले साल अक्टूबर 2019 से दिसंबर 2019 के बीच उपयोग की गई बिजली पर 30 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से फ्यूल सरचार्ज की वसूली होनी है. मतलब हर उपभोक्ता पर 300 से लेकर 2000 तक का अतिरिक्त भार आ सकता है. हालांकि, मौजूदा स्थितियों को देखते हुए ये वसूली तीन किस्तों में की जाने की तैयारी है. जयपुर डिस्कॉम में ही अकेले उपभोक्ताओं से करीब 250 करोड़ रुपए से ज्यादा की वसूली होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें.खान विभाग को साढ़े 4 महीनों में 253.21 करोड़ रुपए राजस्व का भारी नुकसान
इससे पहले जयपुर डिस्कॉम ने पिछले साल 2019 में उपभोक्ताओं से 55, 29 और 39 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से फ्यूल सरचार्ज के तौर पर वसूली की थी. फिलहाल, डिस्कॉम की कमर्शियल विंग ने लेखा शाखा के पास बिलों में फ्यूल सरचार्ज की राशि जोड़ने से जुड़ा आदेश भिजवा दिया है.