जयपुर.प्रदेश में मॉनसून के मेघ मेहरबान है. प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को बारिश दर्ज की गई है. वहीं राजधानी जयपुर में भी रात को हल्की बारिश हुई थी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 18 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां कम होने की संभावना है. प्रदेश के कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा. दो दिन कई जगह पर भारी बारिश होने की भी संभावना है.
मौसम विभाग (IMD Jaipur On Mausam) के मुताबिक रविवार को दोसा, अलवर, भरतपुर, टोंक, अजमेर, नागौर, सवाई माधोपुर, करौली, बूंदी, बारां, कोटा, जयपुर, झुंझुनू, हनुमानगढ़, चुरू, सीकर, जोधपुर, बीकानेर समेत अन्य जगहों पर बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 31.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 29.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 32.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 32.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 35 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 31.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 28.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 28.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 29.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 35.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 33.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 34.7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 34.9 डिग्री सेल्सियस.