जयपुर. श्रावण मास के आखिरी दिनों में प्रदेश में मेघ मेहरबान हो रहे हैं. मौसमी परिस्थितियां पूरी तरह से अनुकूल रहेंगी. राजधानी जयपुर में मंगलवार को कई जगह पर बारिश हुई. बारिश होने से मौसम भी सुहाना बना हुआ है. श्रावण मास के अंतिम दिनों में राजधानी जयपुर समेत अन्य जगहों पर 4 दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना जताई गई (Heavy rain predicted in Rajasthan) है.
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट के पास बंगाल की खाड़ी के ऊपर लो प्रेशर सिस्टम सक्रिय है. यह तंत्र दक्षिण पश्चिम की ओर रुख कर रहा है. मानसून की ट्रफ लाइन भी जैसलमेर, कोटा, जबलपुर होते हुए उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने लो प्रेशर एरिया से गुजर रही है.
पढ़ें:Rain in Bikaner: सावन में जमकर बरसे मेघ, कई दिनों की तपिश के बाद भीगा बीकानेर
बीते 24 घंटे की बात की जाए तो सबसे ज्यादा बारिश बाड़मेर के सिंदरी में 124 एमएम दर्ज की गई है. बेतू में 76 एमएम, रामसर में 48 एमएम, जोधपुर के लूणी में 79 एमएम, सिरोही के केर में 107 एमएम, सिरोही में 97.3 एमएम बारिश दर्ज की गई है. पूरे प्रदेश में अब तक 44 फीसदी से ज्यादा औसत बारिश हो चुकी है. प्रदेश में 1 जून से 4 अगस्त तक औसतन 237 एमएम बारिश होती है. लेकिन अब तक 341 एमएम बारिश प्रदेश में हो चुकी है. जिलेवार रिपोर्ट देखें तो प्रदेश के 33 में से एक भी जिला ऐसा नहीं है, जहां सामान्य से कम बारिश हुई हो. सबसे ज्यादा बारिश गंगानगर जिले में सामान्य से 75 फीसदी ज्यादा हो चुकी है.
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 33 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 33.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 32.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 34.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 33 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 34.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 33.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 32.6 डिग्री सेल्सियस और बाड़मेर में 33.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.