राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्रा अवनी लखेरा टोक्यो पैरा ओलंपिक में साधेंगी निशाना - Jaipur News

राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्रा अवनी लखेरा टोक्यो पैरा ओलंपिक में निशाना साधेंगी. वह राजस्थान यूनिवर्सिटी में पंचवर्षीय विधि महाविद्यालय की पढ़ाई कर रही हैं.

अवनी लखेरा, Tokyo Para Olympics
अवनी लखेरा

By

Published : Aug 26, 2021, 5:53 PM IST

जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय की बीए एलएलबी की चौथे सेमेस्टर की छात्रा अवनी लखेरा का टोक्यो पैरा ओलंपिक के लिए चयन हुआ है. वह 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में निशाना साधेंगी.

राजस्थान विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अवनी को एयर राइफल स्टेंडिंग वुमेन (R-2) में चौथी वरीयता हासिल है. इसके अतिरिक्त 50 मीटर 3 पोजीशन वूमेन (R-8) में भी विश्व में चौथी रैंक हासिल है. अवनी लखेरा ने WSPS वर्ल्ड कप 2017 में रजत पदक हासिल किया था. उन्होंने 2019 में भी विश्व कप के दौरान 50 मीटर राइफल शूटिंग में ओलंपिक कोटा हासिल किया था.

यह भी पढ़ेंःसुनो सरकारः कैसे मिलेगा प्रोत्साहन...3 साल से खेल पुरस्कार के इंतजार में खिलाड़ी और कोच

वहीं, राजस्थान विश्वविद्यालय में अवनी की इस उपलब्धि पर खुशी का माहौल है. पंचवर्षीय विधि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संजुला थानवी ने अवनी के पैरा ओलंपिक में चयन पर खुशी जाहिर करते हुए इसे राजस्थान विश्वविद्यालय और पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय बताया है. उन्होंने अवनी के बेहतर प्रदर्शन और उज्जवल भविष्य की कामना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details