गुलाम नबी के इस्तीफे पर बोले सीएम गहलोत, ऐसा निर्णय क्यों लिया समझ नहीं पा रहा
कांग्रेस के नेता गुलाब नबी के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी प्रतिक्रिया (Gehlot on ghulam nabi resignation) दी है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मैं खुद गुलाब नबी के इस फैसले (Ghulam Nabi Azad Resignation) से सदमे में हूं. आजाद को पार्टी ने सब कुछ दिया. उन्होंने ऐसा निर्णय क्यों लिया, आखिर उस व्यक्ति ने ऐसा निर्णय क्यों लिया यह समझ नहीं पा रहा हूं. सोनिया गांधी इलाज के लिए अमेरिका गई हुई हैं. इस वक्त इस तरह का पत्र (ghulam nabi azad resignation letter) लिखना उचित नहीं है.
मिलिए उदयपुर के टीचर से, जिन्हें लोग रॉबिन हुड कहते हैं
दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी क्षेत्र के एक शिक्षक ने कुछ ऐसा अनूठा कर दिखाया है कि अब उन्हें देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों की सूची में शामिल किया गया है. राष्ट्रपति शिक्षक अवॉर्ड के लिए आदिवासी बहुल इलाके में कार्यरत दुर्गाराम को चुना गया है (Udaipur Robin Hood teacher). उदयपुर के झाडोल उपखंड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पारगियापाडा को लंबे समय से दुर्गाराम अपनी सेवाएं दे रहे हैं. शिक्षक हैं पर ख्याति रॉबिनहुड के तौर पर है (Robin Hood teacher Durgaram)! जानते हैं क्यों? क्योंकि ये जालिमों के हाथ से नौनिहालों को बचाते हैं और फिर उन्हें नेकी की राह पर चलने का सबक सिखाते हैं.
राजस्थान में दलित राजनीति, वोट बैंक की शिफ्टिंग तय करेगी हार जीत
राजस्थान में दलित मतदाता यानी SC 17.8 फीसदी और ST 13.4 प्रतिशत के करीब हैं. विधानसभा चुनावों में जीत का मार्जिन इनसे अच्छा खासा तय होता है. चुनावी इतिहास बताता है कि सत्ताधारियों से मोहभंग अगले चुनाव में opposition की नईया पार लगा देता है. मिशन 2023 में एक बार फिर 31 फीसदी अहम हो चला है.
नीट यूजी 2022 Result Update, 7 सितम्बर को जारी होंगे परिणाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए विद्यार्थियों को सूचना दी है कि नीट यूजी 2022 का परिणाम 7 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा. साथ ही विद्यार्थियों के रिकॉर्डर रिस्पांस शीट यानी ओएमआर जारी कर दी गई है. इसके साथ ही नीट यूजी 2022 प्रश्न पत्र की आंसर की भी जारी कर दी है.
राजस्थान में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान
शुक्रवार सुबह 8 बजे से राजस्थान यूनिवर्सिटी और संघटक कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. इस दौरान सुरक्षा के लिए यूनिवर्सिटी कैंपस और संघटक कॉलेजों में 1100 पुलिसकर्मी तैनात हैं. वहीं छात्रों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.