जयपुर. रणजी सीजन में राजस्थान टीम का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है. पहले पंजाब और फिर विदर्भा के बाद अब आंध्रा के सामने भी राजस्थान की टीम का खराब प्रदर्शन जारी रहा. शुक्रवार को राजस्थान और आंध्रा के बीच खेले जा रहे रणजी मुकाबले में राजस्थान की पहली पारी महज 151 रन पर ढेर हो गई.
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले जा रहे राजस्थान और आंध्रा के बीच रणजी मुकाबले के पहले दिन राजस्थान की खराब शुरुआत रही. मुकाबले में आंध्रा ने टॉस जीतकर पहले राजस्थान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और विपक्षी टीम का यह फैसला सही साबित हुआ. राजस्थान ने अपनी पहली पारी में महज 151 रन बनाए. अशोक मेनारिया के अलावा कोई भी बल्लेबाज आंध्रा की गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाया. पहली पारी में राजस्थान के 3 खिलाड़ी शून्य रन पर पवेलियन लौटे, जिसमें कप्तान रॉबिन बिष्ट भी शामिल है.