राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

माकन पहुंचे राजस्थान दौरे पर, पायलट दिल्ली में...रायशुमारी से पहले अंदरखाने उठ रहा नाराजगी का 'बुलबुला' - Congress barmer Gudmalani MLA Hemaram

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन (Rajasthan Congress In-charge Ajay Maken) मंगलवार रात राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंच गए हैं. इस दौरान कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों के साथ मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Reshuffle) और पुनर्गठन को लेकर 'माकन सर की पाठशाला' आयोजित की जाएगी, जिसमें वे विधायकों से रायशुमारी कर आगे का निर्णय लेंगे. देखिये जयपुर से ये रिपोर्ट...

ajay maken rajasthan tour
माकन का राजस्थान दौरा

By

Published : Jul 27, 2021, 6:27 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 10:32 PM IST

जयपुर. राजस्थान में चल रही मंत्रिमंडल विस्तार और पुनर्गठन की सुगबुगाहट के बीच बुधवार 28 जुलाई और 29 जुलाई को राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन (Rajasthan Congress In-charge Ajay Maken) जयपुर में कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित विधायकों से रायशुमारी करेंगे. इसके लिए अजय माकन मंगलवार रात जयपुर पहुंच गए. बुधवार सुबह 10 बजे से अजय माकन जयपुर जिले के विधायकों के साथ अपनी रायशुमारी शुरू करेंगे.

रायशुमारी से पहले रात में सीएम से मिलने पहुंचे मंत्री और विधायक :राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन मंत्रिमंडल विस्तार से पहले विधायकों और मंत्रियों के साथ रायशुमारी करेंगे. लेकिन इससे पहले मंगलवार रात में गहलोत कैबिनेट के कई मंत्री और विधायक सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात करने के लिए सीएमआर पहुंचे. गहलोत से मुलाकात करने के लिए मंत्री ममता भूपेश, राजेंद्र यादव व भजन लाल जाटव पहुंचे. साथ ही पायलट ग्रुप के मुरारी मीणा भी सीएम से मिलने पहुंचे. वहीं, कांग्रेस विधायक विधायक गोविंद मेघवाल, निर्दलीय विधायक खुशवीर सिंह जोजावर भी सीएमआर पहुंचे. सीएम से दलित चेहरे के तौर पर गोविंद मेघवाल के साथ ही कुछ निर्दलीय विधायक भी मुलाकात करने पहुंचे.

माकन के दौरे को लेकर क्या कहते हैं कांग्रेस के विधायक-मंत्री...

विधायक बताएंगे कौन मंत्री परफॉर्मर कौन नॉन-परफॉर्मर :राजस्थान में प्रभारी महासचिव अजय माकन मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Reshuffle) से पहले विधायकों की रायशुमारी करेंगे, लेकिन इससे पहले राजस्थान में कभी ऐसा नहीं हुआ कि मंत्रिमंडल से पहले विधायकों से आलाकमान रायशुमारी करे और उसके बाद मंत्रिमंडल में कौन मंत्री बने यह तय किया जाए. हालांकि, कहा यह भी जा रहा है कि माकन (Ajay Maken) विधायकों से मंत्रिमंडल के साथ ही जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों समेत कांग्रेस संगठन के विस्तार को लेकर भी चर्चा करेंगे, लेकिन हर किसी की नजर मंत्रिमंडल विस्तार पर लगी हुई है.

ऐसे में हर कोई मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर ही देख रहा है कि विधायक, मंत्रियों की परफॉर्मेंस को लेकर क्या राय रखते हैं और विधायक किस मंत्री के परफॉर्मेंस को बेहतर बताते हैं और किस मंत्री को नॉन-परफॉर्मर.

ज्यादातर विधायक गहलोत समर्थक, अपने समर्थक विधायकों से मिल पायलट गए दिल्ली :28 जुलाई से शुरू होने वाले फीडबैक कार्यक्रम में कांग्रेस के 101 और बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायक तो शामिल होंगे ही, इसके साथ ही कांग्रेस समर्थित 13 निर्दलीय विधायकों को भी रायशुमारी के लिए बुलाया गया है. ऐसे में एक बात साफ है कि भले ही कांग्रेस के 101 विधायक गुटबाजी को लेकर ज्यादा सवाल-जवाब खड़े नहीं करें, लेकिन 6 विधायक जो बसपा से कांग्रेस में आए हैं और 13 निर्दलीय विधायक जो पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पक्ष में बयान देते हुए सचिन पायलट (Sachin Pilot) पर सवाल खड़े करते रहे हैं, वह प्रभारी अजय माकन के सामने भी सचिन पायलट और उनके गुट को लेकर अपनी शिकायतें भी रखेंगे.

अब देखना यह होगा कि माकन इन निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों की शिकायतों को कितना गंभीरता से लेते हैं. लेकिन एक बात बिल्कुल साफ है कि यह फीडबैक कार्यक्रम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) का आलाकमान को दिया हुआ एक सुझाव है. जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि कांग्रेस आलाकमान राजस्थान में सभी कांग्रेस के विधायकों के साथ वन-टू-वन बात करें और उससे जो निष्कर्ष निकले उसी के अनुसार आगे का निर्णय लें.

पढ़ें :...तो आलाकमान भी नहीं रोक पाएगा 'बगावत', उपचुनाव को लेकर पूनिया ने कही ये बड़ी बात

पायलट ने की माकन से मुलाकात:कहा जा रहा है कि इस रायशुमारी से सचिन पायलट कैंप (Pilot Camp) खुश नहीं है, लेकिन आलाकमान के निर्देशों के अनुसार पायलट कैंप के सभी विधायक कल रायशुमारी में शामिल होंगे. विधायकों के साथ 28 और 29 जुलाई को होने वाले प्रदेश प्रभारी अजय माकन के रायशुमारी कार्यक्रम से एक दिन पहले सचिन पायलट दिल्ली पहुंच गए. उन्होंने दिल्ली में अजय माकन से करीब एक घंटे तक मुलाकात की है. इसके भी कई मायने निकाले जा रहे हैं. दिल्ली जाने से पहले सचिन पायलट ने अपने समर्थक विधायकों हेमाराम चौधरी, वेद सोलंकी, राकेश पारीक, हरीश मीणा और मुकेश भाकर से मुलाकात भी की.

आलाकमान पहले ही कर चुका निर्णय, विधायकों की राय केवल दिखावा ! :प्रभारी अजय माकन के दो दिवसीय विधायकों के फीडबैक कार्यक्रम को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान मंत्रिमंडल विस्तार और पुनर्गठन को लेकर पहले ही मानस बना चुका है और लिस्ट भी तैयार की जा चुकी है. लेकिन विधायकों में इसे लेकर गलत मैसेज नहीं जाए, यही कारण है कि जानकार कह रहे हैं कि विधायकों की रायशुमारी की बात कही जा रही है. विधायकों की वन-टू-वन बातचीत में अजय माकन कल विधायकों को सीधा संदेश दे सकते हैं कि वह किसी गुट विशेष (Gehlot VS Pilot) से जुड़ाव और दूसरे गुट का विरोध करने की जगह कांग्रेस पार्टी कैसे मजबूत हो, इसे लेकर अपनी राय रखें.

पढ़ें :धौलपुर : कार्यक्रम छोड़ जयपुर रवानगी की तैयारी में बाड़ी-बसेड़ी विधायक...28,29 को जयपुर में रहने का 'आदेश'

वहीं, वन-टू-वन बातचीत के जरिए कांग्रेस आलाकमान के प्रतिनिधि अजय माकन विधायकों को यह भी संदेश देंगे कि कांग्रेस में जो भी निर्णय होते हैं वह कांग्रेस आलाकमान लेता है न की किसी राज्य का कोई गुट. ऐसे में वो किसी नेता के प्रति आस्था दिखाने के बजाय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ ही कांग्रेस में आस्था रखें.

यह रहेगा माकन का कार्यक्रम :प्रदेश प्रभारी अजय माकन मंगलवार रात 9:30 बजे जयपुर पहुंचेंगे. बुधवार सुबह वह सीधे विधानसभा पहुंचेंगे, जहां कांग्रेस विधायकों के साथ अजय माकन वन-टू-वन रायशुमारी करेंगे. पहले दिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक अजय माकन विधायकों की रायशुमारी करेंगे, जिसमें पहले जयपुर फिर कोटा और फिर भरतपुर संभाग के विधायकों की रायशुमारी होगी. इसके बाद 29 जुलाई को माकन सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक अजमेर, जोधपुर, उदयपुर और बीकानेर संभाग के विधायकों की रायशुमारी करेंगे. रायशुमारी के बाद मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रभारी अजय माकन डिनर डिप्लोमेसी के माध्यम से भी विधायकों से बात करेंगे.

यह होगा अजय माकन का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम :अजय माकन 28 जुलाई को सुबह 10:00 से सुबह 11:40 तक जयपुर के विधायकों से चर्चा करेंगे. इसके बाद 1:45 से 12:30 तक झुंझुनू के विधायकों का नंबर आएगा. इसके बाद 12:35 से लेकर 1:35 तक सीकर के विधायक अपनी राय रखेंगे, तो 1:35 से 3:00 तक लंच ब्रेक होगा. लंच के बाद अजय माकन 3:00 से 4:05 तक अलवर के विधायकों की रायशुमारी करेंगे, फिर 4:10 से 4:45 तक दौसा, 4:50 से 5:15 तक बारां, 5:15 से 5:25 तक बूंदी, 5:25 से 5:50 तक कोटा, 5:50 से 6:40 तक भरतपुर, 6:45 से 7:05 तक धौलपुर, 7:05 से 7:35 तक करौली और 7:35 से लेकर 8:05 तक सवाईमाधोपुर जिले के विधायकों के साथ अजय माकन रायशुमारी करेंगे.

पढ़ें :गहलोत का संभावित मंत्रिमंडल: इन चेहरों की हो सकती है विदाई, कुछ पर भारी पड़ेगी पायलट की नाराजगी तो कुछ पर विवाद, जानें पूरा गणित

29 जुलाई को यह रहेगा माकन का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम :29 जुलाई को अजय माकन सुबह 10:00 से 10:25 तक अजमेर, 10:30 से 11:15 तक नागौर, 11:20 से 11:35 तक भीलवाड़ा, 11:40 से 12:05 तक टोंक, 12:10 से 12:20 तक उदयपुर, 12:20 से 12:30 तक राजसमंद, 12:30 से 12:40 तक प्रतापगढ़, 12:40 से 12:50 तक डूंगरपुर, 12:50 से 1:05 तक चित्तौड़गढ़, 1:05 से 1:30 तक बांसवाड़ा जिले के विधायकों से चर्चा करेंगे. इसके बाद 1:35 से 3:00 बजे तक लंच ब्रेक होगा. लंच ब्रेक के ठीक बाद 3:00 से 3:25 तक बीकानेर, 3:25 से 3:55 तक चूरू, 3:55 से 4:20 तक गंगानगर, 4:20 से 4:35 तक हनुमानगढ़, 4:40 से 5:25 तक बाड़मेर, 5:25 से 6:15 तक जोधपुर, 6:15 से 6:30 तक जैसलमेर, 6:30 से 6:40 तक जालोर, 6:40 से 6:50 तक पाली और 6:50 से लेकर 7:00 बजे तक सिरोही जिले के विधायकों से रायशुमारी की जाएगी.

28 जुलाई को इन विधायकों पर रहेगी नजर :28 जुलाई को होने वाली रायशुमारी में 36 विधायक ऐसे हैं जो किसी ना किसी गुट से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में यह विधायक रायशुमारी में क्या बात रखते हैं, इस पर हर किसी की नजर होगी...

वेद सोलंकी, इंद्राज गुर्जर, बाबूलाल नागर, विजेंद्र सिंह ओला, राजकुमार शर्मा, राजेंद्र गुढ़ा, वीरेंद्र सिंह, परसराम मोरदिया, महादेव सिंह खंडेला, राजेंद्र पारीक, सुरेश मोदी, दीपेंद्र सिंह शेखावत, शकुंतला रावत, बलजीत यादव, बाबूलाल कठूमर, दीपचंद खेरिया, संदीप कुमार, जीआर खटाना, मुरारी लाल, ओम प्रकाश हुड़ला, भरत सिंह कुंदनपुर, राम नारायण मीणा, अमर सिंह, विश्वेंद्र सिंह, जाहिदा, जोगिंदर अवाना, वाजिद अली, गिर्राज सिंह मलिंगा, खिलाड़ी लाल बैरवा, रोहित बोहरा, भरोसी लाल जाटव, लाखन सिंह, रमेश चंद्र मीणा, पीआर मीणा, अशोक बैरवा, दानिश अबरार, रामकेश मीणा और इंदिरा मीणा.

Last Updated : Jul 27, 2021, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details