राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

By

Published : Sep 1, 2021, 7:05 AM IST

Updated : Sep 1, 2021, 5:08 PM IST

पंचायत चुनाव: तीसरे चरण का मतदान आज

पंचायत चुनाव का तीसरे चरण का मतदान आज

पंचायती राज चुनावों का आज तीसरा और अंतिम चरण है. 6 जिलों में 25 पंचायत समितियों के 507 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान होगा. मतदान केंद्रों पर मास्क, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना की जाएगी. 11 हजार ईवीएम मशीनों से 25 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. सुबह 7:30 बजे मतदान शुरू होगा जो शाम 5.30 बजे तक जारी रहेगा. 4 सितंबर को चुनावों के परिणाम आएंगे.

आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट कर्नाटक दौरे पर आज

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट कर्नाटक दौरे पर आज

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज कर्नाटक में होंगे. वो बैंगलुरू कांग्रेस दफ्तर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. ये प्रेस वार्ता मोदी सरकार के नेशनल मॉनेटाइजेशन पाइपलाइन प्रोग्राम के विरोध में की जा रही है.

राजस्थान में आज से चलेंगी कक्षा 9 से 12 वीं तक की कक्षाएं

राजस्थान में आज से चलेंगी कक्षा 9 से 12 वीं तक की कक्षाएं

राज्य सरकार (Rajasthan Government) के निर्णय के अनुसार आज से प्रदेश की स्कूलों में घंटी (school reopen in Rajasthan) बजेगी. सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोलने का निर्णय लिया था और इसके लिए एसओपी (SOP) भी जारी कर दी गई है.

दिल्ली समेत कई राज्यों में आज से सशर्त खुलेंगे स्कूल

दिल्ली समेत कई राज्यों में आज से सशर्त खुलेंगे स्कूल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और तेलंगाना समेत कई राज्यों में आज से स्कूल सशर्त खुलेंगे. दिल्ली सरकार के अनुसार अगर बच्चे ज्यादा हुए तो ऑड-ईवन फॉर्मूले को अपनाया जा सकता है.

इस्कॉन के संस्थापक की जयंती पर विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे प्रधानमंत्री

इस्कॉन के संस्थापक की जयंती पर विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे प्रधानमंत्री

इस्कॉन के संस्थापक और 'हरे राम-हरे कृष्ण' महामंत्र से विश्व में श्री कृष्ण भक्ति की अलख जगाने वाले श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की आज 125वीं जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 125 रुपये का विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे.

आज से PF समेत 7 चीजों में हो रहा है बदलाव, जेब पर पड़ेगा सीधा असर

आज से PF समेत 7 चीजों में हो रहा है बदलाव

आज से भारत में रुपये- पैसे से जुड़े सात बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. नियमों में बदलाव का असर जेब पर पड़ सकता है. इन बदलावों में पीएफ का नियम (Change In PF Rules), पीएनबी बचत खातों में मिलने वाला ब्याज, रसोई गैस सिलिंडर के दाम, मारुति की कारें, एक्सिस बैंक का चेक पेमेंट से जुड़ा नियम, जीएसटी और ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार के नियम शामिल हैं.

गोवा में आज से पानी का बिल माफ, सीएम प्रमोद सावंत ने की घोषणा

गोवा में आज से पानी का बिल माफ

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आज से लोगों को मुफ्त पानी देने का एलान किया है. घोषणा के मुताबिक 16,000 लीटर पानी मुफ्त दिया जाएगा. एक सितंबर से 60 फीसदी परिवारों को जीरो बिल (Zero Bill) मिलेगा. फ्लैट या कॉम्प्लेक्स में रहने वाले इस योजना का लाभ उठा सकेंगे.

Tokyo Paralympics: बैडमिंटन में शुरू होगा भारत का अभियान, अवनी से उम्मीदें बरकरार

Tokyo Paralympics: पैरा शूटर अवनी लेखरा से उम्मीदें बरकरार

Tokyo Paralympicsमें भारत आठवें दिन यानी आज बैडमिंटन में अपने अभियान की शुरुआत करेगा और पदक के लिए दावेदारी पेश करेगा. इसके अलावा पैरा शूटर अवनी लेखरा भी एक बार फिर से शूटिंग रेंज में उतरेंगी.

Last Updated : Sep 1, 2021, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details