राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राजस्थान और देशभर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज टूडे में जानिए वो खबरें जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

By

Published : Aug 5, 2020, 7:00 AM IST

Rajasthan news today, headline of rajasthan
आज की बड़ी सुर्खियां

  • अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन आज, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला
    अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में श्रीराम मंदिर का आज भूमि पूजन करेंगे. प्रधानमंत्री अभिजीत मुहूर्त में रामजन्म भूमि स्थल पर नींव में चांदी की शिला रख कर शिलान्यास करेंगे. इस मौके का देश के कई दिग्गज गवाह बनेंगे.

आज की बड़ी सुर्खियां
  • अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास लाइव देखेंगे भाजपा कार्यकर्ता
    अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास लाइव देखेंगे भाजपा कार्यकर्ता

अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमी पूजन कार्यक्रम को राजस्थान के भाजपा कार्यकर्ता वर्चुअल तरीके से देखेंगे. भाजपा मुख्यालय पर भी कार्यकर्ता जुटेंगे. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के मुताबिक इसके बाद शाम को कार्यकर्ता दिवाली मनाएंगे.

बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय का मामला, आज हाई कोर्ट करेगी सुनवाई

बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय का मामला

बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले पर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ आज सुनवाई करेगी. बसपा और बीजेपी विधायक मदन दिलावर की अपील पर 10 बजे से सुनवाई होगी.

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज करेंगे वीडियो कांफ्रेंसिंग, 140 कर्मचारी संगठनों से करेंगे संवाद
    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज करेंगे वीडियो कांफ्रेंसिंग

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सुबह 11:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न कर्मचारी संगठनों से संवाद करेंगे. सीएम कोरोना के नियंत्रण पर राज्य के कर्मचारियों के योगदान पर चर्चा करेंगे.

  • जम्मू और कश्मीर में धारा 370 हटाने का एक वर्ष पूरा, बढ़ी सतर्कता
    जम्मू और कश्मीर में धारा 370 हटाने का एक वर्ष पूरा

जम्मू और कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने का बुधवार को एक वर्ष पूरा हो गया. राज्य को दो भागों में विभाजित करने की बरसी पर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

  • दिल्ली में भूमि पूजन का होगा प्रसारण, भाजपा कर रही आयोजन
    दिल्ली में भूमि पूजन का होगा प्रसारण

दिल्ली में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा. भाजपा इसके लिए सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 70 LED स्क्रीन लगाएगी.

  • आज से खुल जाएंगे जिम, प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
    आज से खुल जाएंगे जिम

अनलॉक तीन के तहत आज से देश भर में जिम और योग केंद्र खुल जाएंगे. जिम और योग संचालकों को सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

  • राम मंदिर भूमि पूजन के लिए उत्साह, उत्तराखंड सीएम आवास पर जलाए जाएंगे घी के दीये
    उत्तराखंड सीएम आवास पर जलाए जाएंगे घी के दीये

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के लिए उत्साह का माहौल है. उत्तराखंड के सीएम आवास पर बुधवार शाम को 5100 घी के दीये जलाए जाएंगे.

  • ऑनलाइन पैथोलॉजी लैब पर रोक की मांग, दिल्ली हाई कोर्ट आज कर सकता है सुनवाई
    ऑनलाइन पैथोलॉजी लैब पर रोक की मांग

दिल्ली में चल रहे आनलाइन पैथोलॉजी लैब पर रोक लगाने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका डाली गई है. याचिका पर हाईकोर्ट आज सुनवाई कर सकता है.

  • वेतन को लेकर रोडवेजकर्मियों की याचिका, उत्तराखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई
    वेतन को लेकर रोडवेजकर्मियों की याचिका पर सुनवाई

उत्तराखंड हाई कोर्ट में रोडवेज कर्मचारियों के वेतन और एस्मा मामले में आज सुनवाई होगी. रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने नैनीताल हाई कोर्ट में कर्मचारियों को तनख्वाह न मिलने और उनके खिलाफ एस्मा लगाए जाने के खिलाफ जनहित याचिका दायर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details