वृंदावन बालाजी देवस्थान का उद्घाटन करेंगे राज्यपाल
वृंदावन बालाजी देवस्थान का उद्घाटन करेंगे राज्यपाल राज्यपाल कलराज मिश्र आज एक दिवसीय प्रवास पर वृंदावन जाएंगे. राज्यपाल हनुमान जयंती (16 अप्रैल) के अवसर पर उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के वृंदावन स्थित वृंदावन बालाजी देवस्थान का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वो 4 दिन के दिल्ली प्रवास पर रहेंगे. उनका 19 अप्रैल को जयपुर वापसी का कार्यक्रम है.
आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें भाजपा जिला अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह
भाजपा जिला अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह उदयपुर में आज भाजपा जिला अध्यक्ष शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी शामिल होंगे.
सीएस करेंगी समीक्षा बैठक
राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा आज समीक्षा बैठक करेंगी. इस दौरान वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगी और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश देंगी.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 7 जिलों में लू का अलर्ट
राजस्थान के 7 जिलों में लू का अलर्ट मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 7 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के बारां, झालावाड़, कोटा जिलों में उष्ण लहर चलने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर जिलों में उष्ण लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
By Poll Results: एक लोकसभा व तीन विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आज
एक लोकसभा व तीन विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आज पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा व एक विधानसभा सहित महाराष्ट्र, बिहार और छत्तीसगढ़ की एक-एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम (By Poll Results) आज आएंगे. लोकसभा की एकमात्र सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. बाबुल सुप्रियो के इस्तीफा देने के बाद हुई खाली सीट पर वह चुनाव लड़ रहे हैं. वह टीएमसी के उम्मीदवार हैं.
हनुमान जयंती 2022
आज हनुमान जयंती है. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी की जयंती मनाई जाती है. इस दिन भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार, यानि बजरंगबली हनुमान का जन्म हुआ था. हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी की उपासना व्यक्ति को हर प्रकार के भय से मुक्ति दिलाकर सुरक्षा प्रदान करती है. साथ ही हर प्रकार के सुख-साधनों से फलीभूत करती है.
हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण
हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण हनुमान जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के मोरबी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे. हनुमानजी 4 धाम परियोजना के तहत देशभर में चारों दिशाओं में स्थापित की जा रही 4 प्रतिमाओं में से यह दूसरी प्रतिमा है.
अमित शाह का बंगाल दौरा
गृह मंत्री अमित शाह 16 और 17 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. 16 अप्रैल को कूचबिहार में तीन बीघा कॉरिडोर के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा गृह मंत्री बीएसएफ कैंप भी जाएंगे और भारत-बांग्लादेश सीमा का दौरा भी करेंगे.
मलप्पुरम में शुरु होगी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप
राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप संतोष ट्रॉफी के लिए 75वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 16 अप्रैल यानी आज से केरल के मलप्पुरम में किया जाएगा. टूर्नामेंट के सभी मैच मलप्पुरम के दो स्थानों मंजेरी पय्यनाड स्टेडियम और कोट्टप्पाडी स्टेडियम में होने हैं. संतोष ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी.
आईपीएल में आज: लखनऊ से मुंबई का बड़ा मैच, DC vs RCB
लखनऊ से मुंबई का बड़ा मैच, DC vs RCB इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला यानी 26वां मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, दूसरे यानी 27वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा.