राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज टूडे में जानिए वो खबरें जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

today big headlines, today big news, आज की बड़ी सुर्खियां, राजस्थान हिंदी न्यूज, jaipur latest news, rajasthan news today, today latest news
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Dec 1, 2020, 7:01 AM IST

  • राजस्थान में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण का चुनाव आज
    तीसरे चरण का चुनाव आज

प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान 1 दिसंबर को प्रातः 7.30 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा. तीसरे चरण में 57 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

आज की बड़ी सुर्खियां
  • बजट की तैयारियों को लेकर आज सचिवालय में मुख्य सचिव लेंगे अहम बैठक
    आज सचिवालय में मुख्य सचिव लेंगे अहम बैठक

आगामी वित्त वर्ष 2020-21 के बजट की तैयारियों को लेकर आज मुख्य सचिव निरंजन आर्य शासन सचिवालय में बैठक लेंगे. यह बैठक 12 बजे आयोजित होगी, जिसमें सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी शामिल होंगे.

  • धोनी आज करेंगे जयपुर में अपनी क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन
    धोनी करेंगे क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी जयपुर में क्रिकेट अकादमी का आज उद्घाटन करेंगे हैं. धोनी अपने दोस्त और बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर के साथ मिलकर देशभर में 15 जगहों पर क्रिकेट एकेडमी शुरू करने जा रहे हैं.

  • विश्व एड्स दिवस आज, हर साल 1 दिसंबर को मनाया जाता है
    विश्व एड्स दिवस आज

आज विश्व एड्स दिवस है. एड्स एक खतरनाक बीमारी है, मूलतः असुरक्षित यौन संबंध बनाने से एड्स के जीवाणु शरीर में प्रवेश कर जाते हैं. इस बीमारी का काफी देर बाद पता चलता है और मरीज भी एचआईवी टेस्ट के प्रति सजग नहीं रहते, इसलिए अन्य बीमारी का भ्रम बना रहता है.

  • आज से पीएनबी के ग्राहकों के लिए बदल गए एटीएम से कैश निकालने के नियम
    बदल गए एटीएम से कैश निकालने के नियम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद अब देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने एटीएम से कैश निकालने के नियम में बदलाव किया है. नए बदलाव के बाद 1 दिसंबर 2020 से पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारकों के लिए एटीएम से कैश निकालने का नियम पूरी तरह से बदल जाएगा. 1 दिसंबर से ATM से कैश निकालने के लिए ग्राहकों को वन टाइम पासवर्ड की जरूरत होगी.

  • कोरोना पर गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन आज से देशभर में होगी लागू
    नई गाइडलाइन आज से देशभर में होगी लागू

देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके चलते अब केंद्र सरकार सहित राज्‍य सरकारें हरकत में आ गई है. जहां एक तरफ राज्‍य सरकारों ने अपने यहां शहरों में धारा- 144 लगाने के साथ ही रात का कर्फ्यू लागू किया है, वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना को लेकर एक ताजा गाइडलाइन जारी की है. गृह मंत्रालय के नए दिशा-निर्देश 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेंगे.

  • उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए मतदान आज
    चुनाव के लिए मतदान आज

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खंड स्नातक और खंड शिक्षक क्षेत्र से 11 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होगा. निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा और चुनाव का परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किया जाएगा.

  • कृषि मंत्री ने आज बुलाई किसान यूनियन की बैठक, आज दोपहर 3 बजे करेंगे किसानों से बात
    कृषि मंत्री ने आज बुलाई किसान यूनियन की बैठक

कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर जमे हुए हैं. किसान नेता बूटा सिंह का कहना था कि गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें बात करने का भरोसा दिया है. इस बीच, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने 1 दिसंबर को दोपहर 3 बजे विज्ञान भवन में किसान यूनियन की बैठक बुलाई है.

  • पंजाब में आज से नाइट कर्फ्यू, मास्क नहीं लगाने पर 1 हजार रुपए का जुर्माना
    पंजाब में आज से नाइट कर्फ्यू

पंजाब में आज से एक बार फिर नाइट कर्फ्यू लग जाएगा. रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी. राज्य सरकार ने यह कदम दिल्ली-एनसीआर में कोविड की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उठाया है. होटल, रेस्टोरेंट और मैरिज पैलेस रात 9.30 बजे तक ही खुले रह सकेंगे. कर्फ्यू में ढील देने या इसे बढ़ाने को लेकर अगला फैसला 15 दिसंबर को लिया जाएगा.

  • तेलंगाना में नगर निकाय के लिए मतदान आज, 1,122 उम्मीदवार मैदान में
    तेलंगाना में नगर निकाय के लिए मतदान आज

हैदराबाद नगर निकाय के लिए मंगलवार के होने वाले मतदान के लिए मंच सज चुका है. इस चुनाव में विधानसभा और संसदीय चुनाव की तरह प्रचार हुआ और कई राष्ट्रीय स्तर के नेता मैदान में उतरे. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के 150 वार्डों के चुनाव के लिए 74,44,260 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details