राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान नगर पालिका उपचुनाव 2021: 8 जिलों की 15 नगरपालिकाओं में 69.84 फीसदी मतदान

राजस्थान के 8 जिलों की 15 नगरपालिकाओं के 17 वार्डों के लिए 69.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सबसे ज्यादा मतदान झुंझुनूं जिले की खेतड़ी नगर पालिका में हुआ. यहां 88.16 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले.

By

Published : Jul 26, 2021, 9:54 PM IST

नगरपालिका उपचुनाव 2021, Municipality by election 2021
15 नगरपालिकाओं में 69.84 फीसदी मतदान

जयपुर. राजस्थान के 8 जिलों की 15 नगरपालिकाओं के 17 वार्डों में कोविड-19 गाइडलाइन की पालना के साथ सुरक्षित मतदान कराया गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव चित्रा गुप्ता ने बताया कि उपचुनाव में 60 उम्मीदवारों ने 67 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. संवीक्षा और नाम वापसी के बाद बचे 43 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतगणना दिवस को होगा. चूरू के रतननगर और हनुमानगढ़ की भादरा नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिए 5 अगस्त को चुनाव होगा.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल के साथ सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ. सुबह 10 बजे तक 19.28 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 1 बजे मतदान का प्रतिशत 47.17 तक पहुंच गया. दोपहर 3 बजे प्रतिशत 59.08 तक जा पहुंचा. शाम बजे 6 बजे 69.84 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. मतदान समाप्ति के बाद कुल 69.84 फीसदी मतदान दर्ज हुआ.

पढ़ें:पंचायत उपचुनाव-2021: 19 जिलों की 34 ग्राम पंचायत के उपचुनाव में 72.32% मतदान

जयपुर जिले की तिगरिया ग्राम पंचायत में 29 जुलाई को पुनर्मतदान
जयपुर जिले की ग्राम पंचायत तिगरिया, पंचायत समिति गोविन्दगढ़ के वार्ड संख्या-12 के लिए बूथ संख्या 300 पर ईवीएम में तकनीकी खामी आ जाने और मतगणना के दौरान परिणाम प्रदर्शित नहीं होने के कारण 25 जुलाई को हुए मतदान को शून्य घोषित कर दिया गया है. अब बूथ संख्या 300 पर 29 जुलाई को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि पुनर्मतदान के लिए रिजर्व में रखी ईवीएम का उपयोग किया जाए और नए मतदान दल को ड्यूटी में लगाया जाए.

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने कोरोना के प्रोटोकॉल की पालना करते हुए वोटिंग के लिए मतदाताओं का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं के सहयोग से और संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी कार्मिकों के समर्पण की भावना से चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details