राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

LIVE NEWS : श्रीगंगानगर: पेट्रोल पम्प के मालिक के सिर में सरेआम मारी गोली, नोटों से भरा बैग छीनकर ले गए लुटेरे

By

Published : Jul 29, 2021, 11:26 AM IST

Updated : Jul 29, 2021, 11:15 PM IST

Rajasthan latest breaking news 29 July 2021
Rajasthan latest breaking news 29 July 2021

23:13 July 29

श्रीगंगानगर: पेट्रोल पम्प के मालिक संजय भाटिया के सिर में सरेआम  मारी गोली, नोटों से भरा बैग छीनकर ले गए लुटेरे

पेट्रोल पम्प से घर जा रहा था संजय भाटिया 

एसपी ऑफिस के पास है पेट्रोल पंप,

मुखर्जी कॉलोनी की घटना,तीन बाइक सवारों ने दिया घटना को अंजाम।

23:06 July 29

जयपुरः एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वेक्षण में टॉपर रहा जयपुर एयरपोर्ट  

कुल 5 में से 4.89 रेटिंग अंक मिले,  

51वीं रैंकगुवाहाटी एयरपोर्ट के 4.88 रेटिंग अंक, 57वीं रैंक रही पुणे एयरपोर्ट की

22:05 July 29

मुख्यमंत्री आवास पर हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सीएम ने की घोषणा, वैक्सीनेशन के लिए विधायक कोष से तीन करोड़ रुपए लेने के फैसले को लिया वापस

बैठक में सीएम ने की बड़ी घोषणा

वैक्सीनेशन के लिए विधायक कोष से तीन करोड़ की राशि लेने के फैसले को लिया वापस

विधायक कोष की राशि खर्च कर सकेंगे विधायक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा-

विकास कार्यों में नहीं आने दी जाएगी कोई कमी

पुरानी बातें भूलों मिलजुल कर आगे बढ़ो

सीएम ने सभी विधायकों को विकास कार्यों की डायरेक्टरी छपवाने के लिए निर्देश

आगामी दो-तीन महीने में विधायक अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की विवरण वाली डायरेक्टरी करवाएं प्रकाशित

सरकार की योजनाओं का जन-जन में करें प्रचार

प्रभारी अजय माकन ने कहा-

विधायकों के फीडबैक में राजस्थान सरकार को लेकर मिला है बहुत अच्छा रिस्पांस

सभी विधायकों ने एक स्वर में कहा है-

सीएम कर रहे हैं बजट घोषणाओं को तुरंत लागू

प्रदेश में विकास कार्यों पर है सरकार का पूरा फोकस

अजय माकन ने कहा प्रभारी के नाते में मुख्यमंत्री से यही कहना चाहता हूं

आप इसी तरह से राजस्थान में विकास कार्य करवाते रहें

विधायकों को पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भी किया संबोधित

उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने किया आभार व्यक्त

विधायक दल की बैठक के बाद विधायकों ने सीएम आवास पर किया रात्रि भोज

21:36 July 29

मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक  

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सम्बोधन  

मुख्यमंत्री ने विधायक कोष से वैक्सिन के  लिए 2 करोड़ की घोषणा को लिया वापस,

अब यह विधायक कोष से विकास कार्य के लिए ख़र्च करेंगे विधायक

मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक खत्म

21:36 July 29

जोधपुर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने कैलाश मांजू को सुपारी देने के मामले में आरोपी लवजीत सिंह को किया गिरफ्तार 

सुपारी की राशि ₹25 लाख रुपए भी किए बरामद

21:35 July 29

जयपुरः कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन पहुंचे मुख्यमंत्री निवास

CMR में है विधायक दल की बैठक और डिनर का आयोजन

18:27 July 29

भीलवाड़ाः कमठाने में काम के बहाने दलित महिला को जंगल मे ले जाकर युवकों ने नशे में किया दुष्कर्म  

दोनों आरोपियो को गुलाबपरा पुलिस ने किया गिरफ्तार  

आरोपियों को कोर्ट में किया पेश

कुछ ही देर में पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा करेंगे मामले का खुलासा

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकार वार्ता का किया आयोजन

18:27 July 29

जयपुरः  विधायकों से माकन का संवाद खत्म, आज दूसरे दिन करीब 7:30 घंटे चला संवाद

आज 20 जिलों के विधायकों से की माकन ने चर्चा।

2 दिन में करीब साढ़े 18 घंटे चला माकन का मंथन।

करीब 115 विधायकों से की माकन ने चर्चा।

सत्ता और संगठन से जुड़े मसलों पर लिया माकन ने फीडबैक।

कल पीसीसी में पदाधिकारियों से करेंगे माकन संवाद।

आज रात 8:00 बजे सीएमआर में रखा गया है डिनर।

अजय माकन होंगे डिनर में शामिल।

सभी विधायक रहेंगे डिनर में मौजूद।

18:25 July 29

भीलवाड़ाः पुलिस कांस्टेबल द्वारा महिला को छेड़ने का मामला

शांति भंग के आरोप में मिली कांस्टेबल को जमानत

लेकिन पुलिस ने तुरंत वापस किया गिरफ्तार  

महिला से छेड़छाड़ के मामले में किया गिरफ्तार  

जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने दी जानकारी

18:19 July 29

2 दिन से चल रही विधायकों की रायशुमारी हुई पूरी अजय माकन निकल रहे हैं विधानसभा से

मुख्यमंत्री आवास पर होगा डिनर सभी विधायक पहुंचेंगे मुख्यमंत्री आवास

16:32 July 29

झालावाड़ के गागरोन जलदुर्ग के पास नदी में कूदा युवक, एसडीआरएफ की टीमें कर रहीं तलाश

कालीसिंध और आहू नदी के संगम पर युवक ने लगाई छलांग,

सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची मौके पर,

टीमें कर रही है युवक की तलाश,

झालावाड़ शहर के विलायती गेट का बताया जा रहा है युवक,

झालावाड़ के मंडावर थाना क्षेत्र का है मामला

16:31 July 29

झालावाड़ः भवानीमंडी में आरपीएफ ने 4 नाबालिग बच्चों को किया निरुद्ध

नागदा मदरसे से भाग कर आए थे बच्चे,

मदरसे में पिटाई होने से परेशान होकर भागे थे बच्चे,

आरपीएफ ने बाल कल्याण समिति को किया सुपुर्द,

कार्यवाई के लिए झालावाड़ बाल कल्याण समिति कर रही है एमपी पुलिस से संपर्क

15:58 July 29

अजय माकन से मिलकर बोले मंत्री बीडी कल्ला, सांच को नहीं है कोई आंच   

विधायको की गई शिकायतों को लेकर बोले कल्ला

कहा -सांच को नहीं है कोई आंच  

जिन्होंने लगाए हैं यदि कोई आरोप तो वही बताएं इस बारे

मेरे घर के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं मैं हर आने वाले से मुलाकात करता हूं

अजय माकन के मंथन पर बोले बीडी कल्ला

इस मंथन से भी कुछ अच्छा ही बाहर निकलेगा

श्री गंगानगर में शिव मंदिर में जलाभिषेक के सवाल पर कहा

मैं हमेशा से शिव भक्त हूं पहली बार नहीं की है पूजा अर्चना

15:54 July 29

पुलिस की समझाइश के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने धरना किया समाप्त

15:53 July 29

भीलवाड़ाः चलती बस में पुलिस कर्मी द्वारा महिला को छेड़ने का मामला, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पुलिस के कांस्टेबल राजू लाल को किया गिरफ्तार  

भाजपा के राजनेताओं ने मुख्यमंत्री से की मांग  

पुलिसकर्मी पर कठोर कार्रवाई करने की की मांग

15:29 July 29

अजमेरः जिला परिषद के सहायक विकास अधिकारी मुंकेश कंकाणी को एसीबी ने कोर्ट में किया पेश  

11 हजार की रिश्वत लेते हुए था गिरफ्तार  

ग्राम पंचायत टॉटगढ़ में निरीक्षण में खामियां नही निकलने की एवज में सरपंच पुत्र परिवादी धर्मवीर से ली थी रिश्वत

15:26 July 29

किरोड़ी लाल मीणा सचिवालय स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष बैठे धरने पर

आमागढ़ किले में शिव मंदिर से भगवा ध्वज हटाने का मामला,

सांसद किरोड़ी लाल मीणा सचिवालय स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने बैठे धरने पर,

आमागढ़ किले की घटना की जांच NIA से कराने की मांग,

विधायक रामकेश मीणा को गिरफ्तार करने की मांग,

पुजारी हत्या के मामले में लिखित समझौते की पालना की मांग

15:02 July 29

चित्तौड़गढ़ः जिले की सदर थाना पुलिस ने 10 पिस्तौल, 20 मैगजीन, 5 जिंदा कारतूस के साथ तीन आरोपित गिफ्तार

ट्रक को किया जब्त

15:01 July 29

जयपुरः आमागढ़ किले में शिव मंदिर से भगवा ध्वज हटाने का मामला, सांसद किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे सचिवालय  

मुख्य सचिव से कर रहे है मुलाकात,

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मीणा सीएस को दे रहे है ज्ञापन,

13:05 July 29

जोधपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई  

बाड़मेर के एक स्कूल प्रिसिंपल को दबोचा ACB ने, साथ ही दो दलालों को पकड़ा

ACB  ने 20 लाख रुपए के साथ पकड़े आरोपी

ACB ने RAS में सिलेक्शन होने पर पैसे देने आ रहे थे जयपुर से

DG बीएल सोनी और ADG दिनेश एमएन के निर्देशन में कार्रवाई

कल्याण पुर के पास अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

12:38 July 29

जयपुर के रामगंज में महिला को ज़िंदा जलाने का प्रयास

घरेलु विवाद के दौरान लगा दी महिला के आग

महिला की बेटी ने तुरंत पानी डालकर बुझायी आग

घायल महिला को कराया अस्पताल में भर्ती

11:42 July 29

सीएम गहलोत एक बजे लेंगे अहम बैठक

जयपुर. सीएम गहलोत एक बजे लेंगे अहम बैठक

सभी विभागों के साथ होगी वीसी के जरिये चर्चा 

11:39 July 29

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन का संवाद कल भी रहेगा जारी

जयपुर. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन का संवाद कल भी रहेगा जारी

कल पीसीसी में पदाधिकारियों के साथ करेंगे संवाद

सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा संवाद

प्रदेश पदाधिकारियों और अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों से होगा संवाद

11:38 July 29

माकन के संवाद को लेकर जोशी का बयान- कांग्रेस में इस तरह का मंथन स्वाभाविक प्रक्रिया है

जयपुर. अजय माकन के संवाद को लेकर महेश जोशी का बयान

कांग्रेस में इस तरह का मंथन स्वाभाविक प्रक्रिया है

समय-समय पर इस तरह के मंथन होते रहे हैं

इसे केवल मंत्रिमंडल फेरबदल - पुनर्गठन से जोड़ना ठीक नहीं

यह कांग्रेस का मंथन है, इससे अमृत निकलेगा

जिस तरह  भगवान की नजर में आस्तिक-नास्तिक सभी समान होते हैं

उसी तरह आलाकमान भी सभी को सुनता है

जहां तक गुटबाजी की बात है कांग्रेस में एक ही गुट है

11:24 July 29

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हो रही शिकायत पर रघु शर्मा बोले- किसी की शिकायत नहीं हुई है

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हो रही शिकायत पर रघु शर्मा का बयान

यह झूठी खबरें हैं.

मेरी या फिर शांति धारीवाल या फिर गोविंद डोटासरा की शिकायत नहीं हुई है.

08:38 July 29

श्रीगंगानगर: पेट्रोल पम्प के मालिक के सिर में सरेआम मारी गोली, नोटों से भरा बैग छीनकर ले गए लुटेरे

जयपुर. 

अजय माकन का विधायकों से वन टू वन संवाद दूसरे दिन भी जारी 

आज 20 जिलों के 53 विधायकों के साथ है संवाद का कार्यक्रम 

अजय माकन से संवाद के बाद बोले चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा 

जिस तरह मंत्रियों को लेकर कहा जा रहा है कि विधायकों ने मंत्रियों की शिकायत की है वह निराधार है.

मेरी कोई शिकायत नहीं हुई है.

कोरोना मैनेजमेंट में राजस्थान अव्वल रहा है.

जन्मदिन पर भीड़ होने को लेकर रघु शर्मा ने कहा सामाजिक जीवन में रहते हैं जन्मदिन भी मनाते हैं. 

विपक्ष बेवजह सुर्खियों बटोरने के लिए प्रोपेगेंडा कर रहा है.

नई जिम्मेदारी की बात को लेकर रघु शर्मा ने कहा- कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं इससे नई जिम्मेदारी क्या होगी.

Last Updated : Jul 29, 2021, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details