राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आईपीएल पर सट्टा लगा रहे 5 सटोरियों को किया गिरफ्तार - covid-19 vaccination

Rajasthan latest breaking news
Rajasthan latest breaking news

By

Published : Apr 27, 2021, 9:41 AM IST

Updated : Apr 27, 2021, 10:56 PM IST

22:55 April 27

सिरोहीः जिले में कोरोना का विस्फोट जारी, 353 नए मामले आए सामने

  • सिरोहीः  जिले में कोरोना का विस्फोट जारी
  • 353 नए मामले आए सामने
  • सबसे ज्यादा आबूरोड ब्लॉक में 115 पॉजिटिव मामले आए सामने
  • बड़ी संख्या में रोजाना मामले आ रहे है सामने
  • सीएमएचओ राजेश कुमार ने दी जानकारी

22:19 April 27

भिवाड़ी के तिजारा मेंACB की कार्रवाई, वकील को 9500 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा

  • भिवाड़ी के तिजारा मेंACB की कार्रवाई,
  • वकील को 9500 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा,
  • परिवादी महिला के बेटे को जेल से छुड़ाने के नाम पर मांगे 15 हजार,
  • 5500 रुपये पहले प्राप्त कर चुका है आरोपी ,
  • देर शाम साढ़े नो  हजार रुपये के साथ एसीबी ने किया गिरफ्तार

22:18 April 27

उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आईपीएल पर सट्टा लगा रहे 5 सटोरियों को किया गिरफ्तार

  • उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • आईपीएल पर सट्टा चला रहे 5 सटोरियों को किया गिरफ्तार
  • 8 करोड़ का हिसाब, 16600 रुपए की नकदी, 40 मोबाइल, 3 लेपटॉप, 52 इंच की एलईडी, एक कार और पेटी मशीन को किया जब्त
  • मीरा नगर 80 फिट रॉड स्थित स्काई हाइट कॉम्प्लेक्स में की कर्यवाई
  • फ्लैट नम्बर 404 में कई कर्यवाई
  • एसपी डॉ राजीव पचार के निर्देश में हुई कर्यवाई

22:17 April 27

  • नागौरः खीवसर के पालडी प्यासा गांव मे शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन का मामला सामने आया
  • शादी मे अधिक से संख्या मे बाराती पाए जाने पर लगाया जुर्माना
  • प्राधिकृत अधिकारी और खीवसर थाना पुलिस ने 25 हजार का लगाया जुर्माना
  • कोविड गाइड का उल्लंघन करने पर कार्रवाई
  • शादी में न ही सामाजिक दूरी का पालन ना ही किसी ने मास्क लगाया

22:17 April 27

  • Ajmer: कायड़ की गरीब नवाज मेहमान खाना में बनेगा कोविड केयर सेंटर
  • कायड़ की 150 बीघा क्षेत्र की विश्रामस्थली पर बनेगा सेंटर, केंद्रीय मंत्री @naqvimukhtar से ली है इजाजत,
  • दरगाह कमेटी सदर अमीन खान पठान ने ली है इजाजत, दरगाह कमेटी की ओर से जारी किया गया बयान

22:16 April 27

जयपुरः फर्जी कोरोना रिपोर्ट तैयार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

  • जयपुरः फर्जी कोरोना रिपोर्ट तैयार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
  • डॉ.बी.लाल लैब व एबी डायग्नोस्टिक में सैम्पल कलेक्शन का काम करने वाले कर्मचारी चढ़े पुलिस के हत्थे
  • कर्मचारी अभिषेक शर्मा व निखिल आकड को किया गिरफ्तार
  • घर-घर जाकर सैम्पल लेकर कोरोना की रिपोर्ट बदलने का करते थे काम
  • लोगो से रूपये लेकर फर्जी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट वॉट्सअप के ज़रिये भेजता
  • अभिषेक के द्वारा अपने सहयोगी निखिल को भेजी जाती थी रिपोर्ट
  • निखिल लैब में जाकर पुरानी रिपोर्ट को गुगल पर ऑनलाइन एप्प के ज़रिये बदलता
  • पुलिस पूछताछ में ऐसे कारनामे के सामने आने के बाद जयपुर पुलिस हुई अलर्ट

20:44 April 27

जयपुरः ऑक्सीजन और रेमिडीसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति में भेदभाव से जुड़ा मामला, सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ कल करेगी सुनवाई

  • जयपुरः ऑक्सीजन और रेमिडीसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति में भेदभाव से जुड़ा मामला
  • सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ कल करेगी मामले पर सुनवाई
  • पूनम चंद भंडारी ने दायर की है याचिका
  • गुजरात के मुकाबले केस अधिक होने के बावजूद आपूर्ति कम करने का लगाया केंद्र सरकार पर आरोप
  • वहीं ऑक्सीजन सहित अन्य संसाधनों की कमी को लेकर भी होगी सुनवाई
  • हाइकोर्ट बार एसोसिएशन ने पत्र याचिका पेश कर उठाया है मुद्दा

20:43 April 27

जयपुरः कोविड और जन अनुशासन पखवाड़ा को लेकर बैठक, CMR में शुरू हुई बैठक।

  • जयपुरः कोविड और जन अनुशासन पखवाड़ा को लेकर  बैठक।
  • CMR में शुरू हुई बैठक।
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हो रही समीक्षा बैठक।
  • जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइंस की सख्ती से पालना करवाने पर सरकार का फोकस।
  • ताकि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके

19:35 April 27

जयपुरः पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने ट्वीट कर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

  • जयपुरः पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए की प्रार्थना
  • डोटासरा के जल्द स्वास्थ्य लाभ लेने की प्रार्थना
  • उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी किया था ट्वीट
  • डोटासरा के स्वास्थ्य लाभ की कामना की थी

19:34 April 27

जयपुरः जयपुरिया अस्पताल में ये कैसी मॉनिटरिंग, कोविड मरीज को कल रात और आज सुबह नहीं मिला खाना

  • जयपुरः जयपुरिया अस्पताल में ये कैसी मॉनिटरिंग
  • कोविड मरीज को नहीं मिला खाना
  • कल रात को और आज सुबह नहीं मिला खाना
  • इसके बाद पीसीसी कंट्रोल रूम से हुई कोरोना संक्रमित के खाने की व्यवस्था
  • डॉ सुनीत राणावत के पास है जयपुरिया कोविड सेंटर की जिम्मेदारी

19:34 April 27

  • भाजपा विधायक निर्मल कुमावत ने की मांग
  • कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले की सीबीआई की जांच मांग

19:33 April 27

कोटाः भंवर कुंज की खाई में गिरी मिनी बस, बस में लगी भीषण आग

  • कोटाः भंवर कुंज की खाई में गिरी मिनी बस, बस में लगी भीषण आग
  • आसपास के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना
  • आरके पुरम थाना पुलिस पहुंची मौके पर
  • अग्निशमन विभाग की टीम भी पहुंची मौके पर
  • बस के नम्बरों के आधार पर बस मालिक को बुलवाया थाने पर
  • बस में आग लगी या लगा कर फेंकी खाई में हो रही जांच

19:33 April 27

जैसलमेर-बाड़मेर सांसद व केंद्रीय मंत्री का जैसलमेर दौरा

  • जैसलमेर-बाड़मेर सांसद व केंद्रीय मंत्री का जैसलमेर दौरा
  • मंत्री ने राजकीय जवाहर अस्पताल के लिए की 25 लाख की घोषणा
  • अस्पताल में उपयोगी संसाधनों व अन्य जरूरत के लिए की घोषणा
  • सांसद निधि से दिया जाएगा फण्ड

19:32 April 27

जयपुरः भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड का बयान

  • जयपुरः भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड का बयान
  • राजस्थान सरकार हर मोर्चे व कोरोना आपदा प्रबंधन में भी फैल कोरोना - कर्नल राज्यवर्धन
  • लीडरशिप वही जिसका कोई विजन हो - कर्नल राज्यवर्धन।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने 5 जनवरी 2021 को ही में आॅक्सीजन प्लाॅट लगाने के लिए 201 करोड़ रूपये मंजूर किए - कर्नल राज्यवर्धन।
  • केन्द्र सरकार को दोष ना दे अपना दायित्व निभाए प्रदेश सरकार - कर्नल राज्यवर्धन

19:31 April 27

नागौरः विवाहिता से सम्बन्ध रखना युवक को पड़ा भारी, हत्या के आरोप में तीन जनों को किया गिरफ्तार

  • नागौरः विवाहिता से  सम्बन्ध  रखना युवक को पड़ा भारी
  • हत्या के आरोप मे थानाधिकारी जितेन्द्र सिह ने तीन जने को किया गिरप्तार अन्य हुए फरार
  • विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोगो ने लाठियों पीटा था युवक को
  • रोल निवासी युवक इन्द्रराज की मारपीट से हुई थी मौत
  • मृतक के पिता ने कोतवाली थाने में दर्ज कराया हत्या का मामला
  • नागौर एसपी  श्वेता धनखड़ ने दी जानकारी

19:30 April 27

जयपुरः राजस्थान में कोरोना अपडेटः 24 घंटे में रिकॉर्ड 121 कोरोना संक्रमितों की मौत, 16 हजार 89 नए केस दर्ज

  • जयपुरः राजस्थान में कोरोना का कोहराम
  • 24 घण्टें में रिकॉर्ड 121 कोरोना संक्रमितों की मौत
  • 16 हजार 89 नए संक्रमित किए गए दर्ज
  • सबसे अधिक मौत जोधपुर 22,जयपुर 21,उदयपुर 14
  • राज्य में कोरोना एक्टिव केसेज की संख्या 1 लाख 55 हजार 182
  • मंगलवार को सबसे अधिक संक्रमित जयपुर 3289,जोधपुर 2924,अलवर 1358,कोटा 701,सीकर 750,अजमेर 630
  • मंगलवार को राजस्थान में 7 हजार 426 कोरोना संक्रमितों ने जीती कोरोना से जंग।

19:29 April 27

जयपुरः राजधानी जयपुर के एक पेट्रोल पंप पर पड़ा छापा

  • जयपुरः राजधानी जयपुर के एक पेट्रोल पंप पर पड़ा छापा
  • जयपुर के कर्बला इलाके के बेनीवाल कांटा स्थित पेट्रोल पंप पर पड़ा छापा
  • समय पूरा होने के बावजूद आम जनता को दिया जा रहा था पेट्रोल और डीजल
  • जयपुर कलेक्ट्र की विशेष टीम ने तहसीलदार के नेतृत्व में मारा छापा
  • अभी कुछ दिनों पहले पेट्रोल पंप पर लगे थे मारपीट के आरोप
  • ऐसे में अब बड़ी कार्यवाही होना माना जा रहा तय

19:28 April 27

हनुमागढ़ ACB की बड़ी करवाई, रिश्वत लेते दुग्ध संघ का ऑपरेटर गिरफ्तार

  • हनुमागढ़ ACB की बड़ी करवाई
  • रिश्वत लेते दुग्ध संघ का ऑपरेटर गिरफ्तार
  • गाड़ी का टेंडर देने के लिए ली 40000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • दी श्रीगंगानगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के एमडी के लिए 50 हजार की संघ ऑपरेटर योगेश पारीक ने मांगी थी रिश्वत

18:07 April 27

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव, सीकर आवास में हुए आइसोलेट

  • कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हुए कोरोना पॉजिटिव, सीकर आवास पर आइसोलेट
  • ट्वीट करके दी जानकारी, लिखा- विगत कुछ दिनों से सम्पर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं।

17:34 April 27

जयपुरः कोटा में तैनात चिकित्सक को 3 साल से वेतन नहीं देने का मामला, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

  • जयपुरः कोटा में तैनात चिकित्सक को 3 साल से वेतन नहीं देने का मामला
  • हाइकोर्ट ने कार्मिक सचिव, चिकित्सा सचिव, स्वास्थ्य निदेशक और कोटा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से मांगा जवाब
  • जस्टिस गोवर्धन बाढ़दार ने दिए आदेश
  • डॉ राधाकृष्ण मीणा की याचिका पर दिए आदेश
  • याचिका में कहा गया
  • राज्य सरकार ने वर्ष 2018 से बिना कारण रोक रखा है वेतन

17:33 April 27

चूरू में मंगलवार रहा इस सीजन का सबसे गर्म दिन, अधितकम तापमान 44.0 डिग्री दर्ज

  • चूरू में मंगलवार रहा इस सीजन का सबसे गर्म दिन,
  • आसमान से बरसने लगी आग,
  • अधितकम तापमान 44.0 डिग्री दर्ज,
  • मार्च महीने में 43.3 डिग्री रहा था अधिकतम,

17:32 April 27

बाड़मेरः विधायक मेवाराम जैन ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की

  • बाड़मेरः विधायक मेवाराम जैन ने की एक लाख की घोषणा,
  • मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 लाख देने की घोषणा की
  • राज्य सरकार कर रहा है 18 वर्ष तक युवाओं को फ्री वैक्सीनेशन,
  • केन्द्र की ओर से फ्री वैक्सीनेशन नही करने पर सरकार पर बढ़ा अतिरिक्त भार,
  • राज्य पर 3 हजार करोड़ का पड़ रहा है अतिरिक्त भार
  • विधायक मेवा राम जैन की आमजन से अपील

17:32 April 27

बाड़मेरः जिले में भयावह होता कोरोना, जिले में आज कोविड संक्रमित के 209 नए मरीज

  • बाड़मेरः जिले में भयावह होता कोरोना,
  • जिले में आज कोविड संक्रमित के 209 नए मरीज,
  • वही जिले में एक साथ 4 संक्रमित मरीजो की हुई मौत,
  • जिले में एक्टिव केस की संख्या पहुँची 2046,
  • CMHO ड़ॉ बाबुलाल विश्नोई ने दी जानकारी

17:31 April 27

चूरूः राजकीय भरतिया अस्पताल कोविड डेडिकेटेड अस्पताल घोषित

  • चूरूः कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन का बड़ा फैसला,
  • राजकीय भरतिया अस्पताल पूर्णतया कोविड डेडिकेटेड अस्पताल घोषित,
  • सामान्य मरीजो का नेत्र अस्पताल में होगा उपचार,
  • भरतिया अस्पताल में 200 बैड किए जाएंगे विकसित।

17:30 April 27

जयपुरः उपभोक्ता संघ ने आमजन को दी राहत, 20 रुपए में पांच लेयर का एन-95 मास्क और तीन लेयर का सर्जिकल मास्क 3 रुपए में मिलेगा

  • जयपुरः उपभोक्ता संघ ने आमजन को दी राहत
  • उच्च गुणवत्ता के पांच लेयर का एन-95 मास्क मात्र 20 रु. में एवं
  • तीन लेयर का सर्जिकल मास्क मात्र 3 रु. की दर पर
  • सभी सहकारी दवा विक्रय केन्द्रों पर मिलेंगे मास्क
  • सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दी जानकारी

17:30 April 27

कोरोना अपडेट, बीते 24 घण्टें में जयपुर में दर्ज हुए 3 हजार 289 नए कोरोना संक्रमित

  • जयपुरः राजधानी जयपुर से कोरोना अपडेट
  • बीते 24 घण्टें में जयपुर में दर्ज हुए 3 हजार 289 नए कोरोना संक्रमित

16:38 April 27

बाड़मेरः सीमावर्ती तामलोर गांव के देवलगढ़ में एक घर मे लगी आग

  • बाड़मेरः सीमावर्ती तामलोर गांव के देवलगढ़ में एक घर मे लगी आग
  • आगजनी की घटना में एक व्यक्ति की जिंदा जलने से हुई मौत
  • घर का पूरा समान भी आग से जलकर हुआ पूरी तरह राख
  • सरहदी क्षेत्र में दमकल की व्यवस्था नही होने से हुआ बड़ा हादसा

16:36 April 27

सीएम गहलोत ने पीएम से की बात, कहा- ऑक्सीजन प्लांट की तरह टैंकरों को भी करें अधिग्रहित

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और कहा कि-
  • जिस प्रकार पूरे देश के ऑक्सीजन प्लांट को एक्वायर कर लिया भारत सरकार ने और वो अलॉट कर रहे हैं सब राज्यों को ऑक्सीजन,
  • उसी ढंग से देश के अंदर जितने टैंकर हैं वो भी एक्वायर करें, बिना टैंकर के ऑक्सीजन आएगी ही नहीं राज्यों में
  • जितना अलॉटमेंट कर रहे हो आप ऑक्सीजन, साथ में टैंकर भी दो, तब जाकर के जो शिकायत है राज्यों की वो समाप्त हो पाएगी,
  • चाहे दिल्ली हो चाहे राजस्थान हो चाहे और कोई राज्य हो

16:33 April 27

खेतड़ी (झुंझुनूं): दुष्कर्म से परेशान नाबालिग छात्रा ने किया आत्मदाह

  • खेतड़ी (झुंझुनूं): दुष्कर्म से परेशान नाबालिग छात्रा ने किया आत्मदाह
  • लोक लाज से परेशान छात्रा ने अपने ही शरीर में लगाकर दी जान
  • पड़ोस का ही एक युवक 3 साल से कर रहा 10वीं की छात्रा का शारीरिक शोषण
  • पिता ने युवक के खिलाफ करवाया थाने में मामला दर्ज
  • पुलिस ने करवाया मेडिकल बोर्ड से छात्रा का पोस्टमार्टम
  • सोमवार दोपहर की घटना
  • खेतड़ी उपखंड के बांसियाल गांव का मामला
  • पुलिस उपअधीक्षक विजय कुमार ने दी मामले की जानकारी

16:08 April 27

सरकार रेमेडीसिविर इंजेक्शन पर आदेश पर आदेश निकालने के बजाए व्यवस्था करने पर ध्यान दे- रामलाल शर्मा

  • भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा का बयान
  • सरकार रेमेडीसिविर इंजेक्शन पर आदेश पर आदेश निकालने के बजाय व्यवस्था करने पर ध्यान देवें- रामलाल शर्मा
  • भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सरकार पर लगाया रेमेडेसिविर इंजेक्शन पर आमजन को गुमराह करने का आरोप

16:07 April 27

भीलवाड़ा जिले में 411 नए कोरोना संक्रमित रोगी आए सामने

  • भीलवाड़ा जिले में 411 नए कोरोना संक्रमित रोगी आए सामने
  • आकड़ो के कम होने से प्रशासन ने  थोड़ी राहत की सांस ली
  • गौरतलब है कि सोमवार को जिले में सर्वाधिक 701 कोरोना मरीज मीले थे
  • लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा
  • वही भीलवाड़ा शहर के 2 क्षेत्रों की किया सील

15:51 April 27

जयपुरः कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंची जयपुर

  • जयपुरः कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंची जयपुर,
  • इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई से जयपुर पहुंची वैक्सीन,
  • सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन के 17 पैकेट पहुंचे जयपुर,
  • एयरपोर्ट प्रशासन ने चिकित्सा विभाग की टीम को सौंपा

15:51 April 27

अजमेरः प्रशासन का डोर टू डोर सर्वे का अभियान चलाने का मानस

  • अजमेरः प्रशासन का डोर टू डोर सर्वे का अभियान चलाने का मानस
  • सर्वे के दौरान बीमार लोगों को दी जाएगी दवा
  • सर्वे की रणनीति बनाने में जुटा प्रशासन
  • संभवतः बुधवार से शुरू होगा सर्वे

15:50 April 27

कोटाः जेके लोन अस्पताल में हंगामा, सुरक्षाकर्मी और परिजनों के बीच हुई बहस

  • कोटाः जेके लोन अस्पताल में हंगामा
  • अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने मरीज के परिजनों को रोका
  • परिजनों ने गार्डों पर लगाया है अभद्रता का आरोप
  • दोनों पक्षों में जमकर हुई कहासुनी, बाद में मारपीट तक पहुंच गई बात
  • सूचना पर नयापुरा थाना पुलिस पहुंची है जेके लोन अस्पताल

15:49 April 27

जयपुरः 16 पदक विजेता खिलाड़ियों को नियुक्ति, कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश

  • जयपुरः 16 पदक विजेता खिलाड़ियों को नियुक्ति
  • अस्थाई आधार पर लिपिक ग्रेड सेकंड के पद पर नियुक्तिसभी को सचिवालय में दी गई नियुक्ति
  • कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश
  • नितिन कुमार- पैरा शूटिंग
  • दयाराम- एथलैटिक्स
  • पुन्य प्रताप जांगू- साईक्लिंग
  • बजरंग डेलू- साईक्लिंग
  • मेघा जोशी- वुशू
  • ऋषिराज राठौड़- पैरा एथलैटिक्स
  • कपिल शर्मा- पैरा एथलैटिक्स
  • ज्योति कुमार- पैरा एथलैटिक्स
  • मुनिया- पैरा एथलैटिक्स
  • गौरव स्वामी- पैरा एथलैटिक्स
  • प्रदीप कुमार- पैरा एथलैटिक्स
  • किरण टांक- पैरा स्वीमिंग
  • निर्मला कुमावत- पैरा वॉलीबाल
  • मोना अग्रवाल- पैरा वॉलीबाल
  • सरिता गौरा- पैरा वॉलीबाल
  • स्वाति दूधवाल- तीरंदाजी

15:03 April 27

कोरोना पर प्रशासन सख्तः भीलवाड़ा शहर की काशीपुरी और वकील कॉलोनी को किया सील

  • भीलवाड़ा में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर प्रशासन सख्त
  • भीलवाड़ा शहर की काशीपुरी और वकील कॉलोनी को किया सील
  • दोनों क्षेत्र के प्रवेश द्वारों पर लगाए ताले
  • इन  क्षेत्र में कोरोना संक्रमण में तेजी से फैला हुआ है और कुछ लोगों की मृत्यु हो जाने के बाद क्षेत्र को सील किया
  • एस डी एम ओम प्रभा , RRT प्रभारी घनश्याम चावला औऱ अतिरिक्त CMHO सी पी गोश्वामी ,
  • पुलिस उप अधीक्षक भवर रणधीर सिंह ने किया मोके का निरीक्षण

15:02 April 27

  • जयपुरः राज्यपाल कलराज मिश्र ने जनप्रतिनिधियों, सांसदगण,विधायकगण, अधिकारियों,चैरिटेबल संस्थाओं,धार्मिक संस्थाओं और सभी नागरिकों से की अपील
  • कहा- ऐसी स्थिति में हमें धैर्यपूर्वक उपलब्ध संसाधनों का योजनाबद्ध तरीकों से उपयोग करते हुए महामारी पर विजय प्राप्त करना है

15:01 April 27

जयपुरः कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के पिता के निधन के दौरान जुटी भीड़ पर भाजपा नेता लक्ष्मीकांत ने उठाए सवाल

  • जयपुरः कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के पिता के निधन का मामला
  • गाजी फकीर के निधन पर ड्यूटी समर्थकों की भीड़
  • भाजपा मीडिया पैनलिस्ट लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने ट्वीट पर उठाया सवाल
  • पीठ में जुटी हुई भीड़ का वीडियो भी क्या पोस्ट
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्री शाले मोहम्मद से किया सवाल
  • कहा-कोरोना गाइडलाइन का टूटा प्रोटोकॉल मंत्री को समझना चाहिए

15:00 April 27

जयपुरः राजस्थान हाइकोर्ट बार एसोसिएशन ने किया प्रस्ताव पारित, जस्टिस नरेंद्र सिंह का तबादला जयपुर बैंच से करने की मांग

  • जयपुरः राजस्थान हाइकोर्ट बार एसोसिएशन ने किया प्रस्ताव पारित
  • जस्टिस नरेंद्र सिंह का तबादला जयपुर बैंच से करने की मांग
  • वकीलों से दुर्भावना रखने का लगाया आरोप
  • साथ ही कोरोना काल मे वकीलों के कल्याण के लिए अन्य प्रस्ताव भी हुए पारित
  • एसोसिएशन के महासचिव गिर्राज प्रसाद शर्मा ने दी जानकारी

15:00 April 27

अजमेरः रूपनगढ़ पनेर में एसीबी कार्रवाई का मामला

  • अजमेरः रूपनगढ़ पनेर में एसीबी कार्रवाई का मामला
  • रिश्वतखोर लालची निकला ग्राम विकास अधिकारी कृष्णकांत मीणा
  • परिवादी के घर पर ही लेने पहुच गया रिश्वत की राशि
  • एसीबी की टीम ने परिवादी के घर ही डाल रखा था डेरा
  • रिश्वत लेते ही मौके पर धरदबोचा आरोपी कृष्णकांत मीणा को
  • एसीबी की गिरफ्त में आने के बाद होशफाख्ता हो गये आरोपी के

13:36 April 27

ACB की बड़ी कार्रवाई

  • रूपनगढ़ के ग्राम पनेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
  • विकास अधिकारी कृष्ण कांत मीणा को किया ट्रेप
  • एसीबी ने आठ हजार की रिश्वत लेते किया ट्रेप
  • घर का पट्टा देने के एवज में मांगी थी रिश्वत
  • अजमेर एसीबी ने दिया कार्रवाई को अंजाम

13:02 April 27

सीएम की सोनिया गांधी से फोन पर बात

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी से फोन पर बात की
  • राजस्थान में कोरोना हालातों के बारे में दिया फीडबैक
  • कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी ने जाहिर की चिंता
  • मौजूदा दवाइयों, ऑक्सीजन, टैंकर की कमी के बारे में ली जानकारी

12:54 April 27

टोंक से बड़ी खबर

हाजी मोहम्मद अजमल (FILE)
  • टोंक नगर परिषद के दो बार सभापति रहे हाजी मोहम्मद अजमल का निधन
  • जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में हुआ निधन
  • कोरोना के बाद चल रहा था इलाज
  • सचिन पायलट ने की संवेदना व्यक्त
  • टोंक शहर में शोक की लहर
  • प्रमुख उद्दोगपति के साथ समाज सेवा में अग्रणी रहे मो.अजमल

09:44 April 27

ऑक्सीजन की कमी को लेकर याचिका

  • प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को लेकर मुख्य न्यायाधीश को एक और भेजा पत्र
  • दी बार एसोसिएशन ने लिखा मुख्य न्यायाधीश को पत्र
  • पत्र में मेडिकल ऑक्सीजन की हो रही कमी का उठाया मामला
  • याचिका में कहा गया- राज्य में बढ़ रहा मरीज़ों की मौतों का आंकड़ा
  • ऐसे में राज्य सरकार और केंद्र सरकार को दिए जाए दिशा निर्देश
  • मामले में हाइकोर्ट बार की याचिका भी है लंबित

09:37 April 27

RT-PCR जांच की कीमत लागत से कम करने का मामला

  • हाइकोर्ट में आज टली मामले पर सुनवाई
  • जस्टिस सबीना की खंडपीठ में टली सुनवाई
  • अब 3 मई को होगी मामले पर सुनवाई
  • एक दर्जन निजी लैब संचालकों ने दायर की है याचिका

09:35 April 27

उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आईपीएल पर सट्टा लगा रहे 5 सटोरियों को किया गिरफ्तार

  • हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत लेने से जुड़ा मामला
  • आरोपी निलंबित आईपीएस मनीष अग्रवाल की जमानत याचिका पर टली सुनवाई
  • जस्टिस प्रकाश गुप्ता की अदालत ने टाली सुनवाई
  • अब 3 मई को होगी जमानत याचिका पर सुनवाई
  • मामले में आरोप पत्र पेश होने और 2 निलंबित आरएएस अधिकारियों को जमानत दिए जाने के आधार पर मांगी गई है जमानत
Last Updated : Apr 27, 2021, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details