राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बाड़मेर पुलिस व तस्करो के बीच मुठभेड़, पुलिस का हेडकांस्टेबल हुआ घायल - COVID19 cases in Rajasthan

Rajasthan latest breaking news 22 April 2021
Rajasthan latest breaking news 22 April 2021

By

Published : Apr 22, 2021, 9:43 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 10:49 PM IST

22:44 April 22

बाड़मेर पुलिस व तस्करो के बीच मुठभेड़, पुलिस का हेडकांस्टेबल हुआ घायल

  • बाड़मेर पुलिस व तस्करो के बीच मुठभेड़
  • मुठभेड़ में पुलिस का हेडकॉस्टेबल हुआ घायल
  • एसपी आनंद शर्मा हुए मौके के लिए रवाना
  • घायल हेडकॉस्टेबल को राजकीय अस्पताल करवाया भर्ती
  • सदर थाना क्षेत्र पुलिस व तस्करो के बीच हुई मुठभेड़

22:38 April 22

कोटा सेंट्रल जेल में कोरोना की एंट्री, 4 कैदियों की जांच रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

  • कोटा सेंट्रल जेल में कोरोना की एंट्री
  • 4 कैदियों की जांच रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
  • प्रोटोकॉल के तहत सभी को कोविड अस्पताल में करवाया शिफ्ट
  • दो का स्वास्थ्य नॉर्मल होने पर भेजा वापस जेल
  • जबकि दो कैदियों का कोविड अस्पताल में चल रहा इलाज
  • जेल मेडिकल ऑफिसर जुटे अन्य कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण में

22:38 April 22

2 RAS के हुए तबादले

  • 2 RAS के हुए तबादले,
  • पुरुषोत्तम शर्मा होंगे निदेशक DIPR
  • कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश।

22:32 April 22

जयपुरः औषधि नियंत्रक राजस्थान टीमों ने दो चिकित्सालयो की फार्मेसी स्टोर का किया निरीक्षण

  • जयपुरः औषधि नियंत्रक राजस्थान टीमों का निरीक्षण
  • दो चिकित्सालयो की फार्मेसी स्टोर का किया निरीक्षण
  • रुक्मणी बिरला हॉस्पिटल जयपुर और इंटरनल हार्ट केयर सेंटर का किया निरीक्षण
  • निरीक्षण के दौरान रुक्मणी बिरला हॉस्पिटल में रेमदेसीविर इंजेक्शन एवं ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी नहीं पाई गई
  • इस इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक काफी कम मात्रा में पाया गया
  • अस्पताल में रेमेडेसीविर इंजेक्शन का बेचान इंजेक्शन की विभिन्न ब्रांड पर अंकित एम आर पी 3950 अथवा 3000 पर किया जाना पाया गया जबकि
  • पूर्व में राज्य सरकार की अधिसूचना द्वारा इसका अधिकतम दर 2800 रुपए निर्धारित की गई
  • अब इस संबंध में सक्षम स्तर से  कारवाई किया जाना  प्रस्तावित
  • वहीं EHCC में भी रेमेडेसीविर,ऑक्सीजन सिलेंडर एवं favipiravir काफी कम मात्रा में उपलब्ध पाई गई
  • इंजेक्शन रेमडेसीविर का बेचान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य 2800 की दर पर करना पाया गया और  toclizumab का स्टॉक शुन्य पाया गया।

22:32 April 22

सिरोहीः जिले में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, 374 मामले आए सामने

  • सिरोहीः  जिले में फिर हुआ कोरोना विस्फोट
  • 374 मामले आए सामने
  • सबसे ज्यादा आबूरोड ब्लॉक में 180 मामले आए सामने
  • सुबह आई लिस्ट में थे 306 कोरोना मरीज
  • गुरुवार को  जिले में मिले कुल 680 कोरोना पॉजिटिव

22:31 April 22

  • जयपुरः आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी साधा निशाना ट्विटर के जरिए साधा निशाना

22:28 April 22

  • राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में ऑक्सीजन और दवाइयों की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की
  • बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को किया ट्वीट

22:10 April 22

जयपुरः बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को अपने स्तर पर करानी होगी कोरोना जांच

  • जयपुरः बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को अपने स्तर पर करानी होगी कोरोना जांच
  • चिकित्सा विभाग निशुल्क नहीं करेगा ऐसे यात्रियों की कोरोना जांच
  • चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने रेलवे प्रबंधन को लिखा पत्र
  • जिन यात्रियों के पास 72 घंटे पुरानी नेगेटिव रिपोर्ट नहीं उन्हें शुल्क देकर करानी होगी जांच
  • राज्य सरकार द्वारा अधिकृत निजी लेबोरेटरी पर निर्धारित दर पर करानी होगी जांच
  • पत्र में लिखा गया रेलवे स्टेशन पर बनाए जाए निजी लैब के जांच केंद्र

22:09 April 22

कोरोना काल में भाजपा का सेवा ही संगठन अभियान

  • कोरोना काल में भाजपा का सेवा ही संगठन अभियान
  • बीजेपी युवा मोर्चा घोषित किए 44 संगठनात्मक जिलों में सेवा प्रभारी
  • मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने जारी की सूची
  • कोरोना महामारी के दौरान भाजपा चलाएगी सेवा कार्य
  • मोर्चा सेवा प्रभारियों के जरिए पीड़ित लोगों की करेगा मदद

22:08 April 22

जयपुरः निगम का नो मास्क नो मूवमेंट अभियान

  • जयपुरः निगम का नो मास्क नो मूवमेंट अभियान
  • कोरोना के प्रति सचेत करने के लिये घर-घर जाएंगे एन्टी कोविड टीम के सदस्य

22:08 April 22

जयपुरः उप महापौर पुनीत कर्णावट ने बीवीजी के बिलों का सत्यापन 15 दिन में कराने के दिए निर्देश

  • जयपुरः उप महापौर पुनीत कर्णावट ने बीवीजी के बिलों का सत्यापन 15 दिन में कराने के दिए निर्देश
  • बिना सत्यापन नहीं होगा कोई भी भुगतान

22:08 April 22

जयपुरः कोविड संक्रमित मरीजों के लिए इंदिरा रसोई से भेजा जा रहा है भोजन

  • जयपुरः कोविड संक्रमित मरीजों के लिए इंदिरा रसोई से भेजा जा रहा है भोजन
  • नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज ने शुरू की व्यवस्था
  • नगर निगम जयपुर हेरिटेज में ईएसआई अस्पताल में बनाए गए कोविड सेंटर,
  • नगर निगम ग्रेटर में आरयूएचएस और जयपुरिया अस्पताल में बनाए गए कोविड सेंटरों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए इंदिरा रसोई के माध्यम से निशुल्क भोजन भिजवाना किया गया शुरू

22:07 April 22

जयपुरः राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान परिसर, टोंक रोड में 5 हजार बेड्स की क्षमता का कोविड केयर सेंटर किया जा रहा है स्थापित

  • जयपुरः  राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान परिसर
  • टोंक रोड में 5 हजार बेड्स की क्षमता का कोविड केयर सेंटर किया जा रहा है स्थापित
  • कोविड केयर सेंटर की कुल क्षमता 5 से 8 हजार बेड्स
  • प्रथम चरण में 500 बेड्स का कोविड केयर सेंटर किया जा रहा है तैयार
  • अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया नियुक्त
  • निदेशक वित्त वृद्धि चंद बुनकर, निदेशक अभियांत्रिकी-द्वितीय वी एस सुण्डा को जिम्मेदारी

22:07 April 22

भाजपा विधायक और पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ का बयान

  • भाजपा विधायक और पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ का बयान
  • उद्योग मंत्री कह रहे हैं, राज्य में ऑक्सीजन की कमी नहीं लेकिन चिकित्सा मंत्री को करनी है राजनीति 
  • राज्य में संक्रमण बेकाबू और स्वास्थ्य मंत्री राजनीतिक दोषारोपण में व्यस्त -कालीचरण सराफ

21:09 April 22

हनुमानगढ़ः टाउन में चिनाई का कार्य करते मिस्त्री व मजदूर को लगा करंट, मौत

हनुमानगढ़ः टाउन में चिनाई का कार्य करते मिस्त्री व मजदूर को लगा करंट

मिस्त्री की मौके पर हुई मौत, मजदूर को गंभीर हालत में किया बीकानेर रेफर

21:08 April 22

पोकरणः युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

  • पोकरणः युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या,
  • कारणों का नहीं हुआ खुलासा, शव को रखवाया पोकरण अस्पताल की मोर्चरी में,
  • पुलिस कर रही मामले की जांच, पोकरण शहर के दर्जियों के मोहल्ले का निवासी था मृतक,
  • घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची अस्पताल,

20:44 April 22

  • उदयपुर से बड़ी खबर..
  • उदयपुर पुलिस और डीएसपी की टीम की बड़ी कार्रवाई
  • रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के खिलाफ दो जगह कार्रवाई
  • ₹45000 में इंजेक्शन को बाजार में बेच रहे थे पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच

20:44 April 22

बीकानेरः श्रीगोपाल अग्रवाल का निधन, पिछले कई महीनों से नासाज थी तबियत

  • बीकानेरः श्रीगोपाल अग्रवाल का निधन
  • पिछले कई महीनों से नासाज थी तबियत
  • 2008 में बीकानेर यूआईटी के चेयरमैन थे अग्रवाल
  • भाजपा कांग्रेस के नेताओं ने जताया शोक

20:44 April 22

  • बसपा छोड़कर गए छह विधायकों मैं से 3 विधायकों की ओर से सुप्रीम कोर्ट का सम्मन ना प्राप्त करने पर सुप्रीम कोर्ट ने न्यूज़ पेपर में प्रकाशित करने का दिया आदेश।
  • तीन विधायक, स्पीकर एवं विधानसभा सैक्ट्री पहले ले चुके सम्मन।

20:43 April 22

जयपुरः एसएमएस अस्पताल में ऑक्सीजन संकट, मैनेजमेंट के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित

  • जयपुरः एसएमएस अस्पताल में ऑक्सीजन संकट
  • मैनेजमेंट के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित
  • अस्पताल अधीक्षक डॉ राजेश शर्मा ने गठित की कमेटी
  • डॉ पीएस लाम्बा, डॉ सुशील भाटी, डॉ अभिषेक अग्रवाल,
  • डॉ अमित कुलश्रेष्ठ के अलावा सुरेश कुमार कमेटी में शामिल
  • कमेटी अस्पताल की रोज की मांग-आपूर्ति की समीक्षा कर देगी रिपोर्ट

20:42 April 22

जोधपुरः फलौदी जेल से भागे एक और बंदी को पुलिस ने पकड़ा

  • जोधपुरः फलौदी जेल से भागे एक और बंदी को पुलिस ने पकड़ा
  • लोहावट क्षेत्र से बंदी अशोक को पुलिस ने पकड़ा
  • हत्या के आरोप में फलौदी कारागृह में बन्द था अशोक
  • 5 अप्रैल को भागे 16 बन्दियों के साथ हुआ था फरार
  • अब तक 7 आरिपियो को पकड़ पाई है पुलिस, अभी 9 बंदी है बाकी

20:41 April 22

जयपुरः गहलोत कैबिनेट मीटिंग के बाद आयोजित होने वाला संवाददाता सम्मेलन स्थगित

  • जयपुरः गहलोत कैबिनेट मीटिंग के बाद आयोजित होने वाला संवाददाता सम्मेलन स्थगित
  • प्रधानमंत्री शुक्रवार को करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंस
  • देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ होगी यह वीसी
  • वीसी के बाद ही आएगी अब राज्य सरकार की प्रतिक्रिया

20:40 April 22

राजसमंदः कोरोना का विस्फोट आज राजसमंद में 306 कोरोना संक्रमित नए केस आए

  • राजसमंदः कोरोना का विस्फोट
  • आज राजसमंद में 306 कोरोना संक्रमित नए केस आए
  • जिले में तेज़ गति से फैल रहा कोरोना
  • कल 273 केस आए थे
  • जिले में एक्टिव केस की संख्या पहुंची 2091 तक

20:40 April 22

जैसलमेर में कोरोना का बड़ा विस्फोट, आज 152 कोरोना संक्रमित आए सामने

  • जैसलमेर में कोरोना का बड़ा विस्फोट
  • आज 152 कोरोना संक्रमित आए सामने
  • जिले तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का आंकड़ा
  • 9 दिनों में कोरोना का आंकड़ा पहुँचा 631

20:39 April 22

मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेश के सांसदों से अपील से जुड़ा मामला, भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट के जरिए दिया जवाब

  • मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेश के सांसदों से अपील से जुड़ा मामला
  • भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट के जरिए दिया जवाब
  • मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार की ओर से मिली गई मदद गिनाई
  • लिखा अब राज्य सरकार से आह्वान है कि वह अपने दायित्व का करें निर्वहन केंद्र सरकार से मिली इस मदद का लाभ जनता को दें

20:39 April 22

जयपुरः कोरोना वैक्सीनेशन में लापरवाही ! दो अलग अलग कंपनी की वैक्सीन डोज लगी लाभार्थी को

  • जयपुरः कोरोना वैक्सीनेशन में लापरवाही !
  • दो अलग अलग कंपनी की वैक्सीन डोज लगी लाभार्थी को
  • पहला डोज कोविशील्ड लेकिन दूसरा लगा कोवैक्सीन
  • पहला डोज लगवाई अलग सेंटर पर और दूसरी लगवाई दूसरे सेंटर पर
  • सेना से रिटायर हुए एक फौजी लाभार्थी का है मामला
  • हालांकि स्वास्थ्य के नजरिये से लाभार्थी पूरी तरह स्वस्थ्य

20:38 April 22

दौसाः सिकराय विधानसभा क्षेत्र के नाहरखोर्रा गांव की पहाड़ी में फिर लगी आग

  • दौसाः सिकराय विधानसभा क्षेत्र के नाहरखोर्रा गांव की पहाड़ी में फिर लगी आग
  • हवा के साथ पहाड़ पर तेजी से फ़ैल रही आग
  • ग्रामीणों ने महवा फायर ब्रिगेड को दी सूचना
  • ग्रामीण आगजनी को बता रहे किसी मनचले की करतूत
  • यहां तीन दिन पूर्व भी लगी थी भीषण आग

19:08 April 22

जयपुरः सीएमआर में मंत्री परिषद की बैठक जारी, रात 8 बजे होगी प्रेस ब्रिफिंग

  • जयपुरः सीएमआर में मंत्री परिषद की बैठक जारी
  • बैठक पूरी होने के बाद होगी प्रेस ब्रीफिंग
  • कैबिनेट मीटिंग के बाद रात 8 बजे होगी प्रेस ब्रीफिंग
  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के राजकीय निवास पर होगी पीसी
  • मंत्री शांति धारीवाल, डॉ रघु शर्मा ,प्रतापसिंह खाचरियावास मीडिया को करेंगे संबोधित
  • 18 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों को फ्री वैक्सीन देने पर हो सकता है कैबिनेट में फैसला
  • सूत्रों के हवाले से खबर

19:07 April 22

  • केबिनेट मीटिंग के बाद करीब सांय 8 बजे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के राजकीय निवास पर
  • मंत्री शांति धारीवाल, डॉ रघु शर्मा एवं प्रतापसिंह खाचरियावास मीडिया को संबोधित करेंगे।

18:58 April 22

कोटाः कोरोना में आज सामने आए 1126 मामले

  • कोटाः कोरोना में आज सामने आए 1126 मामले
  • उपचार के दौरान सरकारी आंकड़े से 6 लोगों की हुई मौत

18:57 April 22

राजस्थान के 20,000 रेमेडिसिवर इंजेक्शन पंजाब को देना दुभाग्यपूर्ण-लाहोटी

  • राजस्थान के 20,000 रेमेडिसिवर इंजेक्शन पंजाब को देना दुभाग्यपूर्ण
  • रेमेडिसिवर की त्राहि-त्राहि के लिये स्वयं राजस्थान सरकार जिम्मेदार
  • बिचौलियों व सरकार कि मिलिभगत से रेमेडिसिवर का संकट गहराया

18:56 April 22

भीलवाड़ाः अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए बेड की कमी को लेकर सामाजिक संस्थाएं आई आगे

  • भीलवाड़ाः अस्पताल में कोरोना  मरीजों के लिए बेड की कमी को लेकर सामाजिक संस्थाएं आई आगे
  • भीलवाड़ा की अंजुमन कमेटी ने कोविड सेंटर बनाने का लिया निर्णय
  • अंजुमन सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 200 बेड का कोविड-19 सेंटर बनाने का लिया निर्णय

18:55 April 22

नागौर में कोरोना का बड़ा विस्फोट, जिले में 168 कोरोना पॉजिटिव आए सामने,

  • नागौर में कोरोना का बड़ा विस्फोट
  • जिले में 168 कोरोना पॉजिटिव आए सामने,
  • जिले में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का कहर,
  • जिले में एक्टिव केस का आंकड़ा पहुंचा 982
  • आज 2 कोविड से संक्रमितो मरीजो की हुई मौत तो  मौत का आंकड़ा 113

18:55 April 22

बाड़मेरः शॉर्ट सर्किट से 3 परिवारों का उजड़ा आशियाना,

  • बाड़मेरः शॉर्ट सर्किट से 3 परिवारो का उजड़ा आशियाना,
  • 3 घरो में बने झोंपे सहित 5 बकरियां जिंदा जली,
  • शोर्ट सर्किट से हबीब,फेहजु व मुकीम के घर जलकर हुए राख,
  • गडरारोड़ उपखण्ड क्षेत्र के बनियाली गांव की घटना

18:54 April 22

सिरोहीः अवैध डोडा पोस्त को लेकर पिंडवाड़ा पुलिस की कार्रवाई

  • सिरोहीः अवैध डोडा पोस्त को लेकर पिंडवाड़ा पुलिस की कार्रवाई
  • एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देश पर थानाधिकारी सुमेरसिंह इन्दा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
  • नाकाबंदी के दौरान सब इंस्पेक्टर उत्तमसिंह  व हेड कांस्टेबल किशनलाल ने की कार्रवाई
  • कार से 31 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त मय कार को किया बरामद
  • पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के मोरस चौकी के समीप हुई कार्रवाई

18:53 April 22

जोधपुरः कोरोना की दूसरी लहर में आज सारे रिकॉर्ड टूटे

  • जोधपुरः कोरोना की दूसरी लहर में आज सारे रिकॉर्ड टूटे
  • गुरुवार को जोधपुर में 1921 पॉजिटव मामले सामने आये
  • 10 लोगो की मौत भी हुई

17:38 April 22

इटावा (कोटा): खातोली के बालुपा छुआरी के पास हुए ट्रिपल मर्डर का मामला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

  • इटावा (कोटा): खातोली के बालुपा छुआरी के पास हुए ट्रिपल मर्डर का मामला
  • खातोली पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी हंसराज मोग्या को किया गिरफ्तार
  • पार्वती नदी के जंगलों की क्राइयो से दबिश देकर किया गिरफ्तार
  • एसपी शरद चौधरी के निर्देशन में हुई कार्रवाही
  • इटावा डीएसपी विजय शंकर शर्मा की भी रही अहम भूमिका
  • शर्मा के प्रयासों से ही पकड़ में आया हत्या का मुख्य आरोपी हंसराज
  • 17अप्रेल को छुआरी के पास लड़की के विवाद में हुआ था घटनाक्रम
  • 3लोगो की धारदार हथियार से हुई थी निर्मम हत्या

17:37 April 22

बाड़मेरः जिला कारागृह के बाद बालोतरा उप जेल के कैदियों में भी फैला कोरोना, 5 कैदी मिले पॉजिटिव

  • बाड़मेरः जिला कारागृह के बाद बालोतरा उप जेल के कैदियों में भी फैला कोरोना,
  • बालोतरा उपकारागृह में 5 कैदी कोरोना पॉजिटिव,
  • पॉजिटिव कैदियों को अलग करने में जुटा जेल प्रशासन,
  • एक एएनएम सेंटर में भी नर्सिंग स्टूडेंट पॉजिटिव,
  • बालोतरा व सिवाना उपखण्ड में आये 60 पॉजिटिव मरीज

17:36 April 22

जयपुरः राजस्थान से कोरोना अपडेट, पिछले 24 घंटे में 59 मौत, 14668 नए केस

जयपुरः राजस्थान से कोरोना अपडेट

पिछले 24 घंटे में 59 मौत, 14668 नए केस 

17:36 April 22

कोटाः एमबीएस पुलिस चौकी में कोरोना से हड़कंप

  • कोटाः एमबीएस पुलिस चौकी में कोरोना से हड़कंप
  • एएसआई मुकेश गुर्जर की जगह नए इंचार्ज कानसिंह भी हुए कोविड पॉजिटिव
  • एमबीएस चौकी के लगभग कई जवान भी कोरोना की चपेट में

17:35 April 22

अजमेर में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण एहतियात बरतने की है लोगों को जरूरत

  • अजमेर में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण  एहतियात बरतने की है लोगों को जरूरत
  • अजमेर जिले में गुरुवार को हुआ महा ब्लास्ट अब तक के सर्वाधिक पॉजिटिव किए गए रिकॉर्ड
  • 623 लोग हुए कोरोना का शिकार

17:35 April 22

  • जयपुर से कोरोना अपडेट, रिकॉर्ड 2 हजार 317 नए कोरोना संक्रमित हुए आज दर्ज

17:35 April 22

  • भीलवाड़ाः जिले में लगातार दूसरे दिन निकले 6 सौ  पार का  अकड़ा
  • भीलवाड़ा में कोविड-19 ने पकड़ी रफ्तार
  • भीलवाड़ा जिले में 602 नए कोरोना संक्रमित रोगी आए सामने
  • 2055 ने करवाई कोविड 19 जांच
  • लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा
  • मांडलगढ़ में निकले सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव

17:34 April 22

जयपुरः राजधानी में नहीं थम रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, कार्रवाई में तीन गिरफ्तार

  • जयपुरः राजधानी में नहीं थम रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी
  • कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने कोतवाली, बजाज नगर और झोटवाड़ा में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किए 3 आरोपी
  • पुलिस ने इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले आरोपियों से बरामद किए 5 इंजेक्शन
  • आरोपियों में राजस्थान हॉस्पिटल का एक फार्मासिस्ट भी शामिल

17:34 April 22

  • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने आमेर शहर स्थित बड़ी का बांस को दी बड़ी सौगात
  • डॉ. पूनियां ने बड़ी का बांस में गंदे पानी के निकासी के लिए पाइपलाइन डलवाने के लिये 23.12 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की

16:43 April 22

छबड़ा (बारां): बाल विवाह की सूचना पर चाइल्ड लाइन ने की कार्रवाई,

  • छबड़ा (बारां): बाल विवाह की सूचना पर चाइल्ड लाइन ने की कार्रवाई,
  • जांच के दौरान बाल विवाह की सूचना निकली झूठी,
  • नाबालिग किषोरी के परिजनों को करवाया गया पाबंद,
  • छबड़ा क्षेत्र के खेरखेड़ा मीणा गांव का है मामला,
  • किशोरी  है नाबालिग मगर विवाह जैसा नही था कोई आयोजन,
  • बारां चाइल्ड लाइन टीम ने मौके पर पहुच किया मामले का सत्यापन,

16:42 April 22

झालावाड़ः एसीबी टीम ने की बड़ी कार्रवाई, पीएचईडी विभाग के दो अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

  • झालावाड़ः एसीबी टीम ने की बड़ी कार्रवाई
  • पीएचईडी विभाग के दो अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा,
  • एसीबी ने अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार व सहायक कर्मचारी रामप्रहलाद को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा,
  • एएसपी भवानी शंकर मीणा ने दिया कार्रवाई को अंजाम

16:42 April 22

नागौर : लाडनू थाने इलाके के मंगल पुरा मे व्यक्ति ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

  • नागौर : लाडनू थाने इलाके के मंगल पुरा मे व्यक्ति ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
  • मृतक परिवार से पिछले 1 साल से रहता था अलग,
  • मृतक की पत्नी भी डेढ़ महीने से थी पीहर में, लाडनूं थानाधिकारी मुकुट बिहारी मीणा पहुंचे मौके पर.

16:41 April 22

भीलवाड़ाः जिले के प्रभारी सचिव भीलवाड़ा में, जिला स्तरीय अधिकारियों की ले रहे है बैठक

  • भीलवाड़ाः जिले के प्रभारी सचिव भीलवाड़ा मे
  • जिला स्तरीय अधिकारियों की ले रहे है बैठक
  • कलेक्ट्रेट सभागार मे हो रही है बैठक
  • बढ़ते कोरोना को लेकर हो रही बैठक
  • आक्सीजन की समुचित व्यवस्था को लेकर दिये निर्देश

16:40 April 22

दौसा में अब कानून के रक्षकों पर कोरोना का हमला, 40 पुलिसकर्मी संक्रमित

  • दौसा में अब रक्षकों पर कोरोना का हमला,
  • जिले में 40 पुलिसकर्मी संक्रमित,,
  • लोगों को खुद ही कोरोना से बचाव का संज्ञान लेने की जरूरत,,
  • बेहद खतरनाक है कोरोना की दूसरी लहर,
  • हालांकी जिले में पुलिस कर रही मुस्तैदी से काम
  • पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार लोगों से बार बार सावधानी बरतने की कर रहे हैं अपील,,
  • अब भी नहीं संभले हालात और ज्यादा बदतर हो सकते हैं,,

16:13 April 22

बाड़मेरः कोरोना की दूसरी लहर में अब तक बड़ा महाविस्फोट, 333 नए मरीज आए सामने

  • बाड़मेरः कोरोना की दूसरी लहर में अब तक बड़ा महाविस्फोट,
  • जिले में आज कोविड-19 के 333 नए मरीज,
  • वही कोरोना से एक व्यक्ति की हुई मौत,
  • जिले में एक्टिव केस की संख्या पहुँची 997,
  • जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पहुँचा 6753,
  • BCMHO ड़ॉ सताराम भाखर ने दी जानकारी

16:12 April 22

चूरूः एसीबी ने ग्राम विकास अधिकारी को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

  • चूरूः एसीबी की बड़ी कार्रवाई,
  • सुजानगढ़ तहसील के गांव गोपालपुरा में ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र शर्मा को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार,
  • आरोपी ने दो लाख रुपए रिश्वत की थी मांग..एसीबी एएसपी आंनद प्रकाश स्वामी की अगुवाई में हुई कारवाई।

16:12 April 22

जयपुरः राजस्थान में रेमडेसीविर की कमी के बीच पंजाब भेजे जाने पर आपत्ति

  • जयपुरः राजस्थान में रेमडेसीविर की कमी के बीच पंजाब भेजे जाने पर आपत्ति
  • भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने जताई आपत्ति

15:43 April 22

सीएम गहलोत ने सांसदों से की अपील, कहा- दिल्ली में ऑक्सीजन और दवाइयों के मामले में राजस्थान की बात गंभीरता से रखें

  • जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रदेश के सांसदों से अपील।
  • ट्वीट कर सीएम अशोक गहलोत ने कहा।
  • मेरी प्रदेश के सभी माननीय सांसदों से अपील है।
  • कि वो कृपा करके दिल्ली में ऑक्सीजन।
  • और दवाइयों के मामले में राजस्थान की बात गंभीरता से रखें।
  • दवाइयों, ऑक्सीजन और वैक्सीन के मामले में।
  • केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय अच्छा बना रहे।
  • इसके लिए माननीय सांसदों को भी आगे आना चाहिए।
  • विशेषज्ञों की राय में 30 अप्रेल तक का समय बेहद मुश्किल है।
  • इसलिए सभी माननीय सांसद 30 अप्रेल तक इस ओर विशेष ध्यान दें

15:13 April 22

जयपुरः राजपाल कलराज मिश्र ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जताई चिंता

  • जयपुरः राजपाल कलराज मिश्र ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जताई चिंता।
  • राज्यपाल  मिश्र ने की प्रदेश वासियों से अपील।
  • सावधानी और सतर्कता रखते हुए कोरोना से बचाव रखने की अपील
  • राज्यपाल कलराज मिश्र उद्योगपतियों, फैक्ट्री मालिकों से किया अनुरोध।
  • राज्यपाल मिश्र ने कहा
  • श्रमिकों के प्रति कोविड उपयुक्त मानवीय व्यवहार रखें।
  • कोविड से बचाव नियमों की पालना के साथ रोजगार से जुड़ी गतिविधियां बाधित नहीं हों।
  • श्रमिकों का पलायन नहीं हो, किसानों को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं हो।
  • इसका भी सभी स्तरों पर विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।
  • सतर्कता, टीकाकरण और मानवीयतापूर्ण दृष्टिकोण से ही कोरोना को हरा पाएंगे,,,,राज्यपाल

15:12 April 22

  • जैसलमेर से बड़ी खबर
  • ईटीवी भारत की ख़बर का हुआ असर
  • ईटीवी ने पूर्व में प्रमुखता से दिखाई थी खबर
  • निजी कंपनी द्वारा दवाड़ा गांव के आसपास दुर्लभ पेड़ो को काटने का था मामला
  • जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने मामले को लिया गम्भीरता से
  • SDM फतेहगढ़ से मांगी रिपोर्ट
  • ज़मीन को समतल करने में दुर्लभ पेड़ों को काटकर जलाया था
  • ग्रामीणों ने जताया था विरोध
  • पटवारी ने मौका रिपोर्ट में पेड़ काटने व जलाने का दिया हवाला
  • जिला कलेक्टर ने मामले में SDM फतेहगढ़ से मांगी रिपोर्ट
  • नेताओं व अधिकारियों से सांठ गांठ के चलते है मनमानी का आरोप
  • रिन्यू पॉवर व अडाणी कम्पनी के प्रतिनिधियों पर लगे है मनमानी के आरोप
  • जिला कलेक्टर द्वारा जांच करवाने से ग्रामीणों में बंधी आस

15:12 April 22

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बॉयकॉट

  • विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बॉयकॉट
  • मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ट्विटर पर किया बॉयकॉट
  • खाचरियावास ने लिखा, महाराणा प्रताप का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान
  • हेश टैग बॉयकॉट गुलाब चंद कटारिया के साथ किया ट्वीट
  • कटारिया ने की थी महाराणा प्रताप को लेकर  विवादित टिप्पणी

15:12 April 22

टोंक विधायक सचिन पायलट ने विधायक मद से टोंक में 15 लाख रुपये की राशि आक्सीजन सिलेंडर खरीद के लिए दी है

  • टोंक विधायक सचिन पायलट ने विधायक मद से टोंक में 15 लाख रुपये की राशि आक्सीजन सिलेंडर खरीद के लिए दी है
  • ऑक्सीजन की कमी की सूचना के बीच किसी विधायक की यह पहल एक अच्छा कदम है,
  • टोंक कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता ने सचिन पायलट की इस पहल का स्वागत किया है ।

15:11 April 22

जयपुर में ESI मॉडल हॉस्पिटल कोविड सेंटर हुआ शुरू

  • जयपुरः जयपुर में ESI मॉडल हॉस्पिटल कोविड सेंटर हुआ शुरू
  • 25 ज्यादा मरीज हुए भर्ती
  • अब सरकारी क्षेत्र में RUHS, जयपुरिया और ESI कोविड सेंटर

14:18 April 22

जयपुर से बड़ी खबर

  • नगर निगम हेरिटेज का जमादार रिश्वत लेते हुए ट्रैप
  • सफाई कर्मचारी की मार्च माह की हाजिरी भरने की एवज में मांगी गई जमादार द्वारा 5 हजार रुपए की रिश्वत
  • एसीबी टीम ने जमादार नरेश कुमार को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार
  • जलमहल के सामने एसीबी टीम द्वारा की गई ट्रैप की कार्रवाई

13:48 April 22

सीएम ने बुलाई कैबिनेट बैठक

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुलाई कैबिनेट की बैठक
  • आज शाम 5 बजे मुख्यमंत्री निवास पर केबिनेट मीटिंग
  • ऑक्सीजन सप्लाई की कमी और दवाइयों की कमी पर विशेष रूप से चर्चा होगी

11:39 April 22

बाड़मेर से बड़ी खबर

  • चचेरे भाई बहन ने फांसी का फंदा लगाकर की सामूहिक आत्महत्या
  • ग्रामीण थाना पुलिस पहुंची मौके पर
  • जिले भादरेश गांव की घटना
  • प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करना बताया जा रहा है

11:38 April 22

राजस्व अदालतों में प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति पर हाईकोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब

  • राजस्व अदालतों में प्रशासनिक अधिकारियों को नियुक्त करने से जुड़ा मामला
  • न्यायाधीश के तौर पर प्रशासनिक अधिकारियों को नियुक्त करने का मामला
  • हाइकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
  • सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ ने दिए आदेश
  • पब्लिक अगेंस्ट करप्शन की जनहित याचिका पर दिए आदेश
  • याचिका में कहा गया
  • प्रशासनिक अधिकारियों को नियुक्त किया जा रहा है पीठासीन अधिकारी के तौर पर
  • कानून की डिग्री नहीं होने के बावजूद मामलों में सुनाते हैं ये अधिकारी फैसला

11:29 April 22

सीएम गहलोत ने जताई संवेदना

सीएम गहलोत ने जताई संवेदना
  • सीताराम येचुरी के पुत्र आशीष येचुरी का कोरोना से निधन
  • सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख
  • शोकाकुल परिवारजनों के प्रति व्यक्ति की संवेदना
  • परिवारजनों को  दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना
  • दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना

10:31 April 22

राजसमंद कलेक्टर कोरोना पॉजिटिव

  • राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद कुमार  कोरोना संक्रमित हुए
  • कल देर रात आई रिपोर्ट
  • जिला कलेक्टर हुए होम आइसोलेट
  • कलेक्टर के निवास स्थान को किया गया सेनेटाइजेशन

10:30 April 22

ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाईकोर्ट में लगी जनहित याचिका

  • प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से जुड़ा मामला
  • हाइकोर्ट बार एसोसिएशन ने मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र
  • मामले में न्यायिक हस्तक्षेप की गुहार
  • सीजे ने पत्र को जनहित याचिका के तौर पर दर्ज करने के दिए आदेश
  • मामले में कल होगी सुनवाई
  • एसोसिएशन महासचिव गिर्राज प्रसाद शर्मा ने दी जानकारी

10:03 April 22

अलवर से बड़ी खबर

  • अलवर के भिवाड़ी से ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर केंद्र सरकार ने किया बड़ा बदलाव
  • राजस्थान में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए अब मध्यप्रदेश को अलवर से नहीं भेजी जाएगी ऑक्सीजन
  • राजस्थान को मिलने वाली ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाई गई
  • अब 80 प्रतिशत राजस्थान को मिलेगी 20 प्रतिशत दिल्ली व 20 प्रतिशत को हरियाणा को ऑक्सीजन मिलेगी

09:13 April 22

बाड़मेर पुलिस व तस्करो के बीच मुठभेड़, पुलिस का हेडकांस्टेबल हुआ घायल

  • बीकानेर में कैमिकल से भरा टेंकर पलटा
  • वाहन में पलटने के बाद लगी आग
  • महाजन पुलिस पहुंची मौके पर
  • वाहन में फंसे चालक व खलासी को निकाला सुरक्षित
  • आग से वाहन जलकर राख
  • राजमार्ग संख्या 62 पर मोखमपुरा के पास हुआ हादसा
  • राजमार्ग पर दोनों तरफ लगा जाम
Last Updated : Apr 22, 2021, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details