जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने ऋण माफी योजना के तहत शास्ति और ब्याज के 8 करोड़ रुपये माफ किया है. उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि ऋण माफी योजना में 6 हजार 248 पात्र इकाइयों के वर्ष 2000 से बकाया ऋण (मूलधन शास्ति व ब्याज) का लगभग 8 करोड़ रुपए माफ किए गए हैं.
मंत्री ने बताया कि बजट घोषणा की अनुपालना में राज्य में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से घोषित वित्तीय वर्ष 2021-22 में ऋण माफी की योजना के तहत जिला उद्योग और वाणिज्य केन्द्रों के माध्यम से लाभार्थियों को लाभ दिए जाने के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है.