राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RUHS में ऑक्सीजन रुकने से मौत का मामला, राज्य मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट - Rajasthan News

आरयूएचएस अस्पताल में ऑक्सीजन रुकने से तीन लोगों की मौत के मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने तीन दिन में मेडिकल विभाग के प्रमुख शासन सचिव और आरयूएचएस अधीक्षक को रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

deaths due to oxygen failure in RUHS, Rajasthan Human Rights Commission
राजस्थान मानवाधिकार आयोग

By

Published : May 15, 2021, 5:05 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े कोविड सेंटर आरयूएचएस अस्पताल के आईसीयू में तीन मरीजों की ऑक्सीजन आपूर्ति में बाधा आने पर मौत का मामला सामने आया था. बताया जा रहा था कि ऑक्सीजन प्रेशर कम होने के चलते इन मरीजों की मौत हुई है. इस मामले पर राज्य मानव अधिकार आयोग ने मेडिकल विभाग के प्रमुख शासन सचिव और आरयूएचएस के अधीक्षक से 3 दिन में रिपोर्ट तलब की है.

पढ़ें- RUHS अस्पताल में ऑक्सीजन से मौत के मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश

राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायाधिपति गोपाल कृष्ण व्यास ने एडवोकेट एसएन वोहरा के परिवाद पर यह नोटिस जारी किए. ईमेल के जरिए भेजे गए परिवाद में कहा गया कि आरयूएचएस में ऑक्सीजन उपलब्ध होने के बावजूद अव्यवस्थाओं के कारण यह घटना हुआ. शुक्रवार को दोपहर 2 बजे ऑक्सीजन का प्रेशर गिर जाने के कारण ऑक्सीजन की पूर्ति बाधित हो गई, जिससे वार्ड में तीन मरीजों की मौत हो गई.

परिवाद में कहा गया कि उस वार्ड में कुल 30 मरीज थे. अगर समय पर दुरुस्त नहीं किया जाता तो और भी मौतें हो सकती थी. साथ ही यह भी उल्लेख किया गया कि उस समय कोई जिम्मेदार उच्च अधिकारी अस्पताल में नहीं था, जिसके कारण यह घटना घटी. परिवादी ने इस घटना की जांच करवाकर अस्पताल प्रशासन के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही भविष्य में ऐसी घटना न घटे, यह भी सुनिश्चित करने की मांग की.

इस पर आयोग ने प्रसंज्ञान लेते हुए प्रथम दृष्टया मामले में लापरवाही मानी. आयोग ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और अधीक्षक आर यू एच एस जयपुर से रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो यह सुनिश्चित करने और 3 दिन में इस घटना की तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details