जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan Highcourt Order) ने माना कि अधिवक्ता की लापता बेटियों को तलाशने के लिए सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस इस काम में तेजी लाए. इसके साथ ही अदालत ने मामले की सुनवाई 29 मार्च को तय की है. जस्टिस प्रकाश गुप्ता और जस्टिस बिरेन्द्र कुमार की खंडपीठ ने यह आदेश लापता बहनों के पिता अधिवक्ता अवधेश पुरोहित की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर दिए.
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि प्रकरण में एसआईटी गठित कर दी गई है और लापता बहनों की तलाश का जा रही है. इसके साथ ही पुलिस की ओर से मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट भी पेश की गई. वहीं याचिकाकर्ता ने कहा कि एसआईटी में साइबर विशेषज्ञ नहीं हैं. मामले में पुलिस को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार यादव की मदद लेनी चाहिए. इसके अलावा दोनों लड़कियों की लखनऊ में लोकेशन मिलने के बाद भी वहां कोई टीम नहीं भेजी गई है.