जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने गृह सचिव, डीजीपी और आईजी जेल सहित अन्य को नोटिस जारी कर पूछा है कि नियमित और आकस्मिक पैरोल पर रिहा कैदियों के बीच पैरोल अवधि बढ़ाने को लेकर भेदभाव क्यों किया जा रहा है. इसके साथ ही अदालत ने याचिकाकर्ता कैदी को कहा है कि वह 15 जून तक संबंधित जेल प्रशासन के समक्ष समर्पण ना करे. न्यायाधीश पंकज भंडारी और न्यायाधीश सीके सोनगरा की खंडपीठ ने यह आदेश नीलम कुमार की ओर से अपनी पत्नी के जरिए दायर पैरोल याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.
याचिका में अधिवक्ता अंशुमान सक्सेना ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता को गत 17 जुलाई को झालावाड़ की एससी, एसटी कोर्ट ने हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाकर उदयपुर जेल भेजा गया था. वहीं, उसके पिता के कोरोना होने के चलते याचिकाकर्ता को गत 26 मई को पन्द्रह दिन के लिए आकस्मिक पैरोल पर रिहा किया गया था.