राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चिकित्सा विभाग: कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने से बढ़ हैं केस, मार्च में 11 हजार से अधिक मामले आए सामने - कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन

राजस्थान में कोरोना केसों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. चिकित्सा विभाग का कहना है कि मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने से केसों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मार्च के 30 दिनों के अंदर 11123 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं.

corona case in rajasthan,  corona guideline violation
कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने से बढ़ हैं केस

By

Published : Mar 30, 2021, 8:06 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. चिकित्सा विभाग का कहना है कि कोविड-19 को लेकर जो प्रोटोकॉल बनाए गए थे. उनकी पालना अब लोग नहीं कर रहे हैं. जिसमें मास्क पहनना और 2 गज की दूरी रखना अनिवार्य है. ऐसे में प्रोटोकॉल की पालना नहीं होने के कारण संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मार्च माह की बात की जाए तो संक्रमण के मामलों में एकाएक बढ़ोतरी देखने को मिली है.

पढे़ं: Rajasthan Byelection: राजसमंद में दीप्ति माहेश्वरी ने भरा नामांकन, भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार को लिया आड़े हाथों

बीते 30 दिन की बात की जाए तो प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है और मार्च के 30 दिनों के अंदर 11123 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. उसके अलावा जयपुर, जोधपुर, डूंगरपुर, उदयपुर, कोटा आदि जिलों में संक्रमण तेजी से फैला है. जयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा का कहना है कि जयपुर समेत पूरे प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और सरकार की ओर से जो प्रोटोकोल तय किया गया था, उसकी पालना अब लोग नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अभी भी संक्रमण का खतरा बरकरार है. लोगों को मास्क और 2 गज की दूरी की पालना करनी होगी ताकि बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके.

राजस्थान में कोरोना केसों में बढ़ोतरी

प्रदेश के मौजूदा हालात

प्रदेश के मौजूदा हालात की बात की जाए तो अब तक 331578 कुल संक्रमण के केस सामने आ चुके हैं. कोरोना से 2813 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 800 से 900 केस प्रतिदिन प्रदेश में दर्ज किए जा रहे हैं. एक्टिव केसों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 7794 पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details