जयपुर. बीते कुछ समय से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एकाएक इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में सरकारी अस्पतालों में इलाज के अलावा राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों को भी इलाज के लिए अधिकृत किया है. इन निजी अस्पतालों में इलाज करवाने वाले कोरोना मरीजों के उपचार को लेकर राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी कर एक निश्चित राशि भी तय कर दी गई है, ताकि निजी अस्पताल मनमानी नहीं कर सकें.
हालांकि, राज्य सरकार ने कुछ समय पहले कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर अस्पताल की दरें निर्धारित की थी, जिसमें कोरोना की जांच आईसीयू बेड और सामान्य बेड की राशि निर्धारित की गई थी. ऐसे में एक बार फिर राज्य सरकार की ओर से नई दरें निजी अस्पतालों के लिए कोरोना के इलाज को लेकर जारी कर दी गई हैं, ताकि निजी अस्पताल अपनी मनमानी नहीं कर सकें.
पढ़ें-SPECIAL: कोरोना ने राजस्थान की जेलों में मचाया हाहाकार, आंकड़ा 1 हजार पार
मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि निजी अस्पतालों से सरकार की बातचीत हुई है. हाल ही में जो दरें तय की गई हैं, उन्हें लेकर चर्चा की गई और सहमति के बाद कोरोना मरीजों के इलाज की तैयारी निजी अस्पतालों में नए सिरे से शुरू की जा रही है.
NABL (नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कॉलिब्रेशन लैबोरेट्रीज) अधिकृत अस्पतालों में नई दरें...
- ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड के लिए अब 5500 रुपए देने होंगे.
- एचडीयू और आईसीयू के लिए 8250 रुपए देने होंगे.
- आईसीयू विद वेंटीलेटर के लिए 9900 रुपए देने होंगे.
नॉन एनएबीएल अस्पतालों में नई दरें...
- आइसोलेशन बेड के लिए 5000 रुपए लगेंगे.
- एचडीयू और आईसीयू के लिए 7500 रुपए लगेंगे.
- आईसीयू में वेंटिलेटर के लिए प्रतिदिन 9000 रुपए निर्धारित (इन दरों में 12 सौ रुपए की पीपीई किट भी शामिल)
- डेड बॉडी स्टोरेज और कैरिज के लिए अधिकतम 2500 रुपये