राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नाबालिग बालिकाओं को देह व्यापार में धकेलने का मामला, डीजीपी ने एक हेड कॉन्स्टेबल को किया निलंबित

राजस्थान में बालिकाओं को देह व्यापार धकेलने के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर भीलवाड़ा में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.

rajasthan police news

By

Published : Aug 3, 2019, 11:48 PM IST

जयपुर.प्रदेश के कई जिलों में बालिकाओं को देह व्यापार जैसे घिनोने धंधे में धकेलने के मामले में पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने एक्शन लिया है. मामले में हनुमान नगर थाने के हैड कॉन्स्टेबल अशोक सैनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

देह व्यापार के मामले में राजस्थान पुलिस का एक्शन

दरअसल, भीलवाड़ा, अजमेर और कोटा जिलों के कुछ इलाकों में बालिकाओं को देह व्यापार में धकेलने के मामले में प्रशासन ने संज्ञान लिया है. बता दें कि इन जिलों में हारमोन्स के इंजेक्शन लगाया जाता है. जिसके बाद उनकी जन्म तिथि में फेरबदल कर उन्हें इस घिनोने धंधे में धकेल दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में जंजीर से बांधकर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म

मामला संज्ञान में आने पर डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित कर तत्काल गहन जांच के निर्देश दिए थे. अतिरिक्त महानिदेशक सिविल राईट्स जंगा श्रीनिवास के नेतृत्व में विशेष दल गठित किया गया है. मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर भीलवाड़ा जिले के हनुमान नगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल अशोक सैनी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं पूरे प्रकरण की विस्तार से जांच की जा रही है. जिसमें ओर भी कई बड़े खुलासे होने की पूरी संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: अब तो पूर्व मंत्रियों को सरकारी आवास खाली करना ही होगा : मंत्री भाटी

प्रथम दृष्टया मामले में दोषी पाए जाने पर भीलवाड़ा जिले के हनुमान नगर थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल अशोक सैनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं राजस्थान में बालिकाओं को देह व्यापार में धकेलने पर मजबूर करने वाले गिरोह पर गहन जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. डीजीपी भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर गठित मुख्यालय के विशेष दल और अजमेर, भीलवाड़ा और कोटा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संबंधित इलाकों में पहुंचकर गहनता से जांच पड़ताल कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details