जयपुर. प्रदेश में शनिवार को कोरोना विस्फोट हुआ है और 301 नए मामले प्रदेश में संक्रमण के देखने को मिले हैं. सर्वाधिक संक्रमण के मामले राजधानी जयपुर से दर्ज किए गए हैं. हालांकि शनिवार को संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अजमेर से 6, अलवर से 14, भरतपुर से 8, भीलवाड़ा से 9, बीकानेर से 4, दौसा से 1, धौलपुर से 3, श्रीगंगानगर से 4, जयपुर से 192, झुंझुनू से 2, जोधपुर से 32, कोटा से 13, पाली से 1, प्रतापगढ़ से 2, सीकर से 3, टोंक से 2 और उदयपुर से संक्रमण के 5 नए मामले देखने को मिले हैं.
यह भी पढ़ें.Omicron cases in Rajasthan : साल के पहले दिन ओमीक्रोन विस्फोट, 52 नए केस दर्ज
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है (active cases in Rajasthan). 1247 कोरोना के एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. जिनमें सर्वाधिक 796 एक्टिव केस जयपुर में मौजूद हैं.