जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. संक्रमित मरीजों के नए मामले लगातार सामने आ रहें है. वहीं मौतों का सिलसिला भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 74 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है. वहीं इसके साथ ही 3 और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2438 पहुंच चुका है. साथ ही मरने वालों की कुल संख्या 55 हो गई है.
2438 पॉजिटिव मरीजों के साथ राजस्थान देश भर में 5वें नंबर पर है. भारत में अब तक 33061 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है. वहीं 1079 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए कोरोना से हुई डेथ के ऑडिट के आदेश भी दिए हैं.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलें
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रदेश के 12 जिलों से 74 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है. जिनमें राजधानी जयपुर से सर्वाधिक 22 मामले है. वहीं ज अजमेर से 11, बांसवाड़ा से 1, भरतपुर से 1, भीलवाड़ा से 2, चित्तौड़गढ़ से 8, धौलपुर से 2, जयपुर से 22, जोधपुर से 13, कोटा से 3, नागौर से 1, पाली से 9 और उदयपुर से 1 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है. वहीं प्रदेश में 3 मरीजों की मौत भी इस बीमारी के चलते हुई है.ये जयपुर के रामगंज, जोहरी बाजार और सुभाष चौक के थें.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलें
अब तक प्रदेश के 28 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है. जिसमें से सबसे अधिक मामले राजधानी जयपुर और उसके बाद जोधपुर में हैं . वहीं आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 146, अलवर से 7, बांसवाड़ा से 64, बाड़मेर से 2, भरतपुर से 111, भीलवाड़ा से 37, बीकानेर से 37, चितौड़गढ़ से 16, चूरू से 14, दौसा से 21, धौलपुर से 11, डूंगरपुर से 6, हनुमानगढ़ से 11,जयपुर से 878, जैसलमेर से 35, झालावाड़ से 40, झुंझुनू से 42, जोधपुर से 413, करौली से 3, कोटा से 192, नागौर से 118, पाली से 12, प्रतापगढ़ से 2, राजसमंद से 1, सवाई माधोपुर से 8, सीकर से 6, टोंक से 132 और उदयपुर से 8 मामले अब तक देखने को मिले हैं. इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 61 लोग और इटली से 2 लोग अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं.