राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नगर निकाय चुनाव: कांग्रेस के विधायक और मंत्री पास या फेल - ashok gehlot

राजस्थान में नगर निकायों के नतीजे आ गए हैं. 12 जिलों की 50 निकायों में चुनाव थे. कुल 1775 वार्ड में से भाजपा को 547, कांग्रेस को 619, निर्दलीय को 597, आरएलपी को 1, बीएसपी को 7, सीपीआई को 2 ओर सीपीआईएम को 2 वार्डों में सफलता मिली है. ऐसे में कांग्रेसी विधायक और मंत्रियों के क्षेत्र में कैसा रहा पार्टी का प्रदर्शन पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट...

Municipal election,  Municipal election in rajasthan
निकाय चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Dec 14, 2020, 4:25 AM IST

Updated : Dec 14, 2020, 6:26 AM IST

जयपुर.राजस्थान में रविवार को 12 जिलों के 50 नगरीय निकायों के नतीजे आ गए हैं. इन 50 नगरीय निकायों में कुल 1775 वार्ड थे. इन 1775 वार्ड में से भाजपा को 547, कांग्रेस को 619, निर्दलीय को 597, आरएलपी को 1, बीएसपी को 7, सीपीआई को 2 ओर सीपीआईएम को 2 वार्डों में सफलता मिली है. ऐसे में इस बार के चुनाव निर्दलीयों के लिए जबरदस्त नतीजे लेकर आए हैं.

निकाय चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन

जहां निर्दलीय प्रत्याशियों ने भाजपा को पछाड़ दिया है तो वहीं कांग्रेस से केवल 22 वार्ड ही पीछे रहे. ऐसे में हार जीत को लेकर सत्ताधारी दल कांग्रेस प्रसन्न दिखाई दे रही है लेकिन इन चुनावों में कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों के नतीजों को बेहतर नहीं कहा जा सकता. 32 निकायों की 37 नगरपालिका में कांग्रेस के विधायक थे. जिनमें पांच मंत्री लालचंद कटारिया, परसादी लाल मीणा, भजनलाल, प्रमोद जैन भाया और राजेंद्र यादव शामिल थे.

पढ़ें:प्रदेश में आज विधानसभा के चुनाव हो जाएं, तो भाजपा तीन चौथाई बहुमत से जीत दर्ज करेगी: अरुण सिंह

लेकिन, लालचंद कटारिया को छोड़ चारों मंत्रियों के निकायों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं मिला और वहां जोड़-तोड़ ही करना होगा तो मंत्रियों के अलावा कांग्रेस के 27 विधायको में से भी 14 नगरपालिका में कांग्रेस विधायको की नगर पालिका में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है. प्रदेश की 21 नगरपालिकाएं ऐसी हैं जहां निर्दलीयों के साथ के बिना बोर्ड नहीं बनाया जा सकता क्योंकि वहां कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीयों में सीटों का बंटवारा हो गया है तो वहीं 10 जगह निर्दलीयों को पूर्ण बहुमत मिला है.

हालांकि यह नतीजे भाजपा के लिए काफी निराशाजनक रहे और 50 में से केवल 4 जगह ही भाजपा विधायक नगर पालिका में जीत दिला सके. जबकि भाजपा के 8 विधायकों की 10 नगर पालिका में चुनाव थे.

इन मंत्रियों के क्षेत्र में थे चुनाव

जोबनेर नगर पालिका - कृषि मंत्री लालचंद कटारिया

लोकसभा चुनाव और जयपुर नगर निगम ग्रेटर में हार का सामना कर रहे कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के लिए नगर पालिका के चुनाव राहत लेकर आए हैं. कटारिया की झोटवाड़ा विधानसभा में आने वाली जोबनेर नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी है. यहां 20 वार्डों में से कांग्रेस ने 13 वार्डों में जीत दर्ज करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष कांग्रेस का तय कर लिया है, तो वहीं जोबनेर नगरपालिका से भाजपा को महज पांच वार्ड तो वहीं निर्दलीयों के हाथ में 3 सीट गई हैं.

कोटपूतली नगर पालिका -मंत्री राजेंद्र यादव

कोटपूतली नगर पालिका के नतीजे भाजपा और कांग्रेस के लिए टाई रहे. कांग्रेस और भाजपा को 8-8 वार्ड में जीत मिली है. वही निर्दलीयों को पूर्ण बहुमत मिला है. यहां 40 वार्ड में से 24 वार्ड में निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है.

लालसोट नगर पालिका -उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा

दौसा की लालसोट नगर पालिका चुनाव के नतीजों में कांग्रेस और भाजपा दोनों को बराबर सीटें मिली हैं. यहां कुल 35 वार्ड हैं जिनमें से 13 वार्ड में कांग्रेस और 13 वार्ड में भाजपा ने जीत दर्ज की है. ऐसे में नगर पालिका अध्यक्ष कौन बनेगा इसका फैसला 9 वार्डों में जीते निर्दलीय तय करेंगे.

अंता नगर पालिका -खान मंत्री प्रमोद जैन भाया

अंता नगर पालिका खान मंत्री प्रमोद जैन भाया के विधानसभा क्षेत्र अंता के अंतर्गत आती है. अंता की 35 सीटों में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला टाई रहा. कांग्रेस और भाजपा को 16-16 वार्ड में जीत मिली है. वहीं 3 निर्दलीय भी चुनाव जीत कर आए हैं. ऐसे में यहां सत्ता की चाबी निर्दलीय के हाथ में है.

वैर नगरपालिका - मंत्री भजनलाल जाटव

वैर नगर पालिका मंत्री भजन लाल जाटव के विधानसभा क्षेत्र में आती है. वैर नगर पालिका में निर्दलीयों ने बाजी मारी है. वैर नगरपालिका के 25 वार्ड में से 21 वार्डों में निर्दलीय, दो में भाजपा और दो में कांग्रेस के प्रत्याशियों की जीत हुई है. यहां निर्दलीयों के सहारे कांग्रेस अपना बोर्ड बना सकती है.

भुसावर नगर पालिका

भुसावर नगरपालिका भी मंत्री भजन लाल जाटव की वैर विधानसभा में आती है. यहां कुल 25 वार्ड हैं जिनमें से 21 वार्ड पर निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है तो भाजपा के खाते में 3 वार्ड आए हैं और कांग्रेस के खाते में केवल एक वार्ड आया है. ऐसे में यहां निर्दलीयों को पूर्ण बहुमत है.

पढ़ें:निकाय चुनाव परिणामों के बाद पूनिया ने क्यों कहा- गहलोत और डोटासरा सबसे बड़े झूठे हैं

कांग्रेस के 5 मंत्रियों समेत 32 कांग्रेस विधायकों के 37 शहरी निकायों में चुनाव थे. पांच में से चार मंत्री फेल तो वही 27 में से 11 विधायकों की 14 नगर पालिकाओं में पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है. इनमें से भी विधायक गुरमीत कुन्नर ने अकेले 4 नगरपालिका कांग्रेस की जितवाई हैं.

अलवर जिला

अलवर में छह नगर पालिकाओं में चुनाव थे. इनमें से 4 में कांग्रेस के विधायकों के विधानसभा क्षेत्र में पांच नगरपालिका आती हैं तो एक बहरोड़ नगर पालिका है. जहां निर्दलीय विधायक बलजीत यादव हैं. अलवर और बहरोड़ नगरपालिका में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है तो वही कठूमर में कांग्रेस विधायक होने के बावजूद भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है. बाकी बची 4 नगरपालिकाओं में निर्दलीय ही यह तय करेंगे कि नगरपालिका अध्यक्ष कौन होगा.

किशनगढ़ बास- दीपचंद खेरिया

अलवर के किशनगढ़ बास में कुल 25 वार्ड हैं. इनमें से 10 वार्डों में भाजपा, 6 वार्डों में कांग्रेस तो 9 वार्ड में निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है. ऐसे में किशनगढ़ बास नगरपालिका अध्यक्ष की चाबी निर्दलीयों के हाथ में है. लेकिन यहां कांग्रेस का प्रदर्शन खराब रहा है.

खैरथल नगर पालिका- दीपचंद खेरिया

खैरथल नगरपालिका भी कांग्रेस के किशनगढ़ बास विधायक दीप चंद खेरिया की विधानसभा में आती है. यहां कुल 35 वार्ड हैं. जिनमें से कांग्रेस ने 15 सीटें जीती तो भाजपा के प्रत्याशी भी 13 वार्डों में जीतने में सफल हुए हैं. हालांकि खैरथल में किसका नगरपालिका अध्यक्ष बनेगा इसका फैसला 7 निर्दलीय करेंगे.

खेड़ली नगरपालिका - बाबूलाल कठूमर

खेड़ली नगरपालिका कांग्रेस विधायक बाबूलाल के विधानसभा क्षेत्र कठूमर का हिस्सा है. खेड़ली नगर पालिका में कुल 25 वार्ड हैं जिनमें से भाजपा के हिस्से में 13 वार्ड आएं हैं, तो वहीं कांग्रेस को विधायक होने के बावजूद 8 वार्डों में जीत से ही संतुष्ट होना पड़ा. 4 वार्ड में निर्दलीय भी चुनाव जीते हैं. ऐसे में भाजपा के खेड़ली नगर पालिका में पूर्ण बहुमत है.

राजगढ़ नगरपालिका- जोहरी लाल मीणा

राजगढ़ नगरपालिका में सत्ता की चाबी निर्दलीयों के हाथ में है, क्योंकि यहां कुल 35 वार्ड में से 20 वार्ड पर निर्दलीय ही चुनाव जीते हैं. वहीं भाजपा के 14 तो कांग्रेस का महज 1 प्रत्याशी चुनाव जीत सका है.

तिजारा नगरपालिका -संदीप यादव

तिजारा नगरपालिका में भी सत्ता की चाबी निर्दलीयों के हाथ में हैं. क्योंकि 25 वार्ड में से पूर्ण बहुमत के साथ 19 वार्डों पर निर्दलीयों ने चुनाव जीता है. यहां भाजपा को दो वार्डों में तो कांग्रेस को 3 वार्ड में और कम्युनिस्ट पार्टी को एक वार्ड में सफलता मिली है. ऐसे में तिजारा में बहुमत में जीतकर आये निर्दलीय ही तय करेंगे कि कौन तिजारा नगरपालिका का चेयरमैन होगा.

भरतपुर का रिपोर्ट कार्ड

वैर नगरपालिका - मंत्री भजन लाल जाटव

वैर नगरपालिका मंत्री भजन लाल जाटव के विधानसभा क्षेत्र में आती है. वैर नगर पालिका में निर्दलीयों ने बाजी मारी है. यहां 25 वार्ड में से 21 वार्डो में निर्दलीय, दो में भाजपा और दो में कांग्रेस के प्रत्याशियों की जीत हुई है. यहां निर्दलीयों के सहारे कांग्रेस अपना बोर्ड बना सकती है.

भुसावर नगर पालिका- मंत्री भजन लाल जाटव

भुसावर नगरपालिका भी मंत्री भजन लाल जाटव की वैर विधानसभा में आती है. यहां कुल 25 वार्ड हैं. जिनमें से 21 वार्ड पर निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है तो भाजपा के खाते में 3 वार्ड आए हैं और कांग्रेस के खाते में केवल एक वार्ड आया है ऐसे में यहां निर्दलीयों को पूर्ण बहुमत है.

बयाना नगर पालिका- अमर सिंह जाटव

बयाना नगरपालिका कांग्रेस विधायक अमर सिंह जाटव की विधानसभा क्षेत्र बयाना में आती है. बयाना में कुल 35 वार्ड में से 25 वार्ड में निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है, तो 7 वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशियों ने चुनाव जीता है. भाजपा के हिस्से यहां केवल 3 प्रत्याशी ही आए हैं. ऐसे में बयाना से निर्दलीय ही तय करेंगे कि कौन बयाना नगरपालिका का अध्यक्ष होगा.

कामां नगरपालिका -जाहिदा

कामां नगरपालिका कांग्रेस की विधायक जाहिदा के विधानसभा क्षेत्र कामां में आता है. कामां नगर पालिका में कांग्रेस के महज तीन प्रत्याशियों ने चुनाव जीता है तो भाजपा के हिस्से में 15 वार्ड आए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा वार्ड जीते हैं निर्दलीयों ने जिन्होंने 17 वार्ड में जीत दर्ज की है. ऐसे में इन निर्दलीयों का साथ जिसे मिलेगा बोर्ड उसी का बनेगा.

नदबई नगरपालिका- जोगिंदर अवाना

नदबई नगरपालिका कांग्रेस विधायक जोगिंदर सिंह अवाना की विधानसभा क्षेत्र नदबई में आती है. नदबई में 35 वार्ड हैं जिनमें से 27 वार्ड जीतकर बहुमत पर कब्जा निर्दलीयों ने किया है. कांग्रेस के पास 7 तो भाजपा के पास महज 1 सीट आई है. ऐसे में निर्दलीय ही तय करेंगे कि कौन नदबई नगरपालिका का अध्यक्ष बनेगा.

नगर नगरपालिका- वाजिब अली

नगर नगरपालिका कांग्रेस विधायक वाजिब अली के विधानसभा क्षेत्र नगर में आती है. यहां कुल 35 वार्ड हैं, जिनमें से 25 वार्ड जीतते हुए निर्दलीयों ने बहुमत पर कब्जा किया है तो वहीं भाजपा के हिस्से में 7 वार्ड, कांग्रेस के हिस्से में 2 वार्ड तो 1 वार्ड बहुजन समाज पार्टी के हिस्से में आया है. ऐसे में यह 25 निर्दलीय ही तय करेंगे की नगर नगरपालिका का अध्यक्ष कौन होगा.

डीग नगरपालिका- विश्वेंद्र सिंह

डीग नगरपालिका विधायक विश्वेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र में आता है. उन्होंने रणनीति के तहत किसी को कांग्रेस का टिकट नहीं दिया. ऐसे में डीग नगरपालिका में 40 वार्ड में से 31 वार्ड में निर्दलीयों ने चुनाव जीता है तो 9 वार्ड में भाजपा ने जीत दर्ज की है. ऐसे में निर्दलीयों का बोर्ड डीग नगरपालिका में बनेगा. लेकिन यहां कांग्रेस ने एक भी कांग्रेस प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया था. ऐसे में सभी कांग्रेस प्रत्याशियों ने निर्दलीय चुनाव लड़ा है तो वोट भी कांग्रेस का बनना तय है.

कुम्हेर- विश्वेंद्र सिंह

कुम्हेर नगरपालिका भी कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह की विधानसभा का हिस्सा है. कुम्हेर में कुल 25 नगरपालिका के वार्ड थे. उनमें से 21 वार्ड में निर्दलीय जीते हैं तो भाजपा को केवल 4 वार्ड में सफलता मिली है. ऐसे में बोर्ड किसका बनेगा यह निर्दलीय तय करेंगे. लेकिन यहां कांग्रेस ने एक भी टिकट रणनीति के तहत कांग्रेस प्रत्याशियों को नहीं दिया था. ऐसे में सभी प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव मैदान में थे.

धौलपुर का रिपोर्ट कार्ड

धौलपुर जिले की नगर परिषद धौलपुर और नगरपालिका बाड़ी और नगरपालिका राजाखेड़ा में चुनाव थे. इनमें से बाड़ी और राजाखेड़ा में कांग्रेस विधायक हैं. दोनों ही नगरपालिकाओं में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है. हालांकि धौलपुर नगर परिषद में कांग्रेस और भाजपा दोनों की 22-22 मेंबर चुनाव जीते हैं. ऐसे में धौलपुर नगर परिषद में चेयरमैन कौन होगा यह निर्दलीय ही तय करेंगे.

राजाखेड़ा नगर पालिका- रोहित बोहरा

राजाखेड़ा नगरपालिका कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा के विधानसभा राजाखेड़ा के अंतर्गत आती है. यहां 35 वार्ड में से 20 वार्ड पर चुनाव जीतते हुए कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है तो वही 11 वार्ड में बीजेपी और 3 वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते हैं. ऐसे में राजाखेड़ा नगरपालिका का अध्यक्ष कांग्रेस का बनेगा.

बाड़ी नगर पालिका- गिर्राज सिंह मलिंगा

बाड़ी नगरपालिका कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की विधानसभा सीट बाड़ी के अंतर्गत आती है. बाड़ी नगरपालिका में 45 वार्ड में से 26 वार्ड जीतते हुए कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है तो यहां भाजपा के महज 3 प्रत्याशी चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं. 16 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव जीता है लेकिन कांग्रेस के पास यहां पूर्ण बहुमत है.

करौली का रिपोर्ट कार्ड

हिंडौन नगर परिषद- भरोसी लाल जाटव

हिंडौन नगर परिषद कांग्रेस विधायक भरोसी लाल जाटव के विधानसभा क्षेत्र हिंडौन में आती है. यहां कुल 60 नगर परिषद की सीटें हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा 28 वार्ड निर्दलीयों के खाते में गये हैं तो वहीं भाजपा को 18 वार्ड और कांग्रेस को 12 वार्ड में जीत मिली है. एक सीट बीएसपी के खाते में भी गई है. ऐसे में इंदौर नगर परिषद का सभापति कौन होगा इसका फैसला निर्दलीय करेंगे.

टोडाभीम नगरपालिका- पृथ्वीराज मीणा

टोडाभीम नगरपालिका कांग्रेस विधायक पृथ्वीराज मीणा की विधानसभा टोडाभीम के अंतर्गत आता है. टोडाभीम के 25 वार्डों में से 14 वार्ड में जीत दर्ज कर कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है. वहीं भाजपा को पांच और निर्दलीय को 6 वार्ड में जीत मिली है.

करौली नगर परिषद- लाखन सिंह मीणा

करौली नगर परिषद कांग्रेस विधायक लाखन सिंह मीणा की करौली विधानसभा के अंतर्गत आती है. यहां 55 वार्डों में से 14 में कांग्रेस और 16 में बीजेपी के प्रत्याशी जीते हैं तो सर्वाधिक 25 प्रत्याशी निर्दलीय जीते हैं. ऐसे में करौली नगर परिषद में सभापति निर्दलीयों के सहयोग से ही बन सकता है.

दौसा का रिपोर्ट कार्ड

लालसोट नगरपालिका -उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा

दौसा की लालसोट नगर पालिका चुनाव के नतीजे में कांग्रेस और भाजपा दोनों को बराबर सीटें मिली हैं. यहां कुल 35 वार्ड हैं जिनमें से 13 वार्ड में कांग्रेस और 13 वार्ड में भाजपा ने जीत दर्ज की है. ऐसे में नगरपालिका अध्यक्ष कौन बनेगा इसका फैसला 9 वार्डों में जीते निर्दलीय तय करेंगे.

बांदीकुई नगरपालिका- गजराज खटाना
बांदीकुई नगरपालिका कांग्रेस विधायक गजराज खटाना की बांदीकुई विधानसभा में आती है. बांदीकुई नगरपालिका में कुल 40 वार्ड हैं. जिनमें से कांग्रेस ने 16 वार्डों में जीत दर्ज की है, तो 6 वार्डों में भाजपा ने जीत दर्ज की है. लेकिन बांदीकुई में सर्वाधिक 18 वार्डों में निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है, ऐसे में यह निर्दलीय जिसके साथ जाएंगे जीत का सेहरा नगरपालिका के अध्यक्ष के तौर पर उसी के सर पर रखा जाएगा.

दौसा नगर परिषद -मुरारी लाल मीणा

दौसा नगर परिषद दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा के विधानसभा क्षेत्र में आती है. दौसा नगर परिषद में कुल 55 वार्ड हैं. जिनमें से 24 वार्ड में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है, तो भाजपा 15 वार्ड में जीती है. वहीं 14 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की है. दो बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने भी जीत दर्ज की है. ऐसे में भले ही कांग्रेस सबसे ज्यादा प्रत्याशी जीता कर लाई हो लेकिन बोर्ड बनाने के लिए उसे निर्दलीय के साथ की आवश्यकता होगी.

श्रीगंगानगर का रिपोर्ट कार्ड

श्रीगंगानगर जिले में 8 नगरपालिकाओं में चुनाव था. इनमें से पांच नगरपालिका क्षेत्र कांग्रेस विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर और सादुल शहर विधायक जगदीश चंद्र के विधानसभा क्षेत्र में आते हैं. इनमें से चार नगरपालिका तो गुरमीत सिंह कुन्नर के करणपुर विधानसभा में ही आती हैं और उन चारों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है. हालांकि सादुलशहर में भाजपा ने सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं लेकिन नगरपालिका अध्यक्ष कौन होगा इसका फैसला निर्दलीय करेंगे.

करणपुर नगर पालिका- गुरमीत सिंह कुन्नर

करणपुरनगर पालिका कांग्रेस विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर की विधानसभा क्षेत्र करणपुर में आती है. करणपुर नगर पालिका में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है. यहां 25 में से 13 सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जीते हैं. 8 वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी है तो भाजपा महज 4 सीटों पर सिमट कर रह गई है.

केसरीसिंहपुर नगर पालिका- गुरमीत कुन्नर
केसरीसिंहपुर नगर पालिका कांग्रेस के विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर की विधानसभा करणपुर में आती है. केसरीसिंहपुर नगर पालिका से भी कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है. यहां कुल 20 वार्ड में से 12 पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीते हैं तो भाजपा को 6 वार्डों में ही सफलता मिली है. 2 वार्ड में निर्दलीय चुनाव जीते हैं.

पदमपुर नगरपालिका -गुरमीत सिंह कुन्नर

पदमपुर नगरपालिका कांग्रेस विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के विधानसभा क्षेत्र करणपुर में आती है. पदमपुर नगरपालिका में कांग्रेस को जबरदस्त सफलता मिली है. यहां 25 वार्डों में से 18 वार्ड में कांग्रेस ने जीत दर्ज करते हुए पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है. यहां भाजपा को 5 वार्डो में ही जीत से संतोष करना पड़ा है तो वहीं पदमपुर से दो निर्दलीय भी चुनाव जीते हैं.

गजसिंहपुर नगरपालिका- गुरमीत सिंह कुन्नर

गजसिंहपुर नगरपालिका कांग्रेस विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के विधानसभा क्षेत्र करणपुर के अंतर्गत आती है. यहां से कांग्रेस ने नगर पालिका के 20 वार्ड में से 11 वार्डों में जीत दर्ज करते हुए पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है, तो वहीं भाजपा को 8 और निर्दलीय को एक वार्ड में जीत मिली है.

सादुलशहर नगरपालिका- जगदीश चंद्र
सादुलशहर नगरपालिका कांग्रेस विधायक जगदीश चंद्र के विधानसभा क्षेत्र सादुलशहर के अंतर्गत आती है. यहां 25 वार्डों में से सर्वाधिक 12 वार्डों में भाजपा ने जीत दर्ज की है तो वहीं 7 वार्डों में कांग्रेस और 6 वार्डों में निर्दलीय चुनाव जीते हैं. ऐसे में निर्दलीय जिस पार्टी के साथ जाएंगे अध्यक्ष उसी पार्टी का बनेगा.

जोधपुर का रिपोर्ट कार्ड

जोधपुर की दो नगरपालिका पीपाड़ शहर और बिलाड़ा में चुनाव थे. दोनों नगरपालिका कांग्रेस के बिलाड़ा विधायक हीराराम की विधानसभा में आती हैं. इनमें से बिलाड़ा में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है तो पीपाड़ शहर से कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है.

बिलाड़ा नगरपालिका- हीरालाल

जोधपुर की बिलाड़ा नगरपालिका कांग्रेस विधायक हीराराम की विधानसभा क्षेत्र बिलाड़ा के अंतर्गत आती है. बिलाड़ा नगरपालिका में कुल 35 वार्ड में से भाजपा ने 18 वार्ड जीतते हुए बहुमत प्राप्त कर लिया है तो वहीं कांग्रेस 9 और निर्दलीयों ने 8 वार्डो में जीत दर्ज की है.

पीपाड़ शहर नगरपालिका- हीरालाल

जोधपुर की पीपाड़ शहर नगरपालिका भीलवाड़ा विधायक हीरालाल के विधानसभा क्षेत्र में आती है. यहां 35 वार्डों में से कांग्रेस ने 21 वार्ड जीतकर पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है. वहीं भाजपा के हिस्से में 10 वार्ड ही आए हैं, तो 4 वार्ड निर्दलीयों ने जीते हैं. ऐसे में पीपाड़ शहर नगरपालिका के अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के होंगे.

सवाई माधोपुर का रिपोर्ट कार्ड

सवाई माधोपुर नगर परिषद- दानिश अबरार

सवाई माधोपुर नगर परिषद कांग्रेस विधायक दानिश अबरार की विधानसभा सीट सवाई माधोपुर के अंतर्गत आती है. सवाई मधुपुर नगर परिषद के 60 वार्ड में से 27 वार्ड कांग्रेस ने जीते हैं तो 22 वार्ड भाजपा के खाते में गए हैं. वहीं 10 वार्ड निर्दलीयों ने जीते हैं. ऐसे में यह 10 निर्दलीय जिस पार्टी को सपोर्ट करेंगे सभापति उसी पार्टी का बनेगा.

जयपुर का रिपोर्ट कार्ड

जोबनेर नगरपालिका -कृषि मंत्री लालचंद कटारिया

लोकसभा चुनाव और जयपुर नगर निगम ग्रेटर में हार का सामना कर रहे कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के लिए नगरपालिका के चुनाव राहत लेकर आए हैं. कटारिया की झोटवाड़ा विधानसभा में आने वाली जोबनेर नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी है. यहां 20 वार्डों में से कांग्रेस ने 13 वार्डों में जीत दर्ज करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष कांग्रेस का तय कर लिया है, तो वहीं जोबनेर नगरपालिका से भाजपा को महज पांच वार्ड तो वही निर्दलीयों के हाथ में 3 सीट गई है.

कोटपूतली नगरपालिका -मंत्री राजेंद्र यादव

कोटपूतली नगरपालिका के नतीजे भाजपा और कांग्रेस के लिए टाई रहे हैं. जहां कांग्रेस को 8 सीट और भाजपा को भी 8 वार्डों में जीत मिली है तो वही निर्दलीयों को पूर्ण बहुमत मिला है. यहां 40 वार्ड में से 24 वार्ड में निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है.

विराट नगर नगरपालिका -कांग्रेस विधायक इन्द्रराज गुर्जर

विराट नगर नगरपालिका में कांग्रेस का बोर्ड बना है. यहां 25 वार्ड में से 15 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. 5 पर भाजपा के प्रत्याशी जीते हैं और 5 वार्डो पर निर्दलीयों ने कब्जा जमाया है.

बगरू नगरपालिका- कांग्रेस विधायक गंगा देवी

बगरू नगरपालिका में अध्यक्ष पद की चाबी निर्दलीयों के हाथ में है. हालांकि बगरू नगर पालिका के 35 वार्ड में से सर्वाधिक 16 वार्डों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. इसी तरीके से भाजपा के हाथ 11 वार्ड लगे हैं तो वहीं 8 वार्डों में निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है. ऐसे में बगरू नगरपालिका का चेयरमैन कौन होगा इसका फैसला निर्दलीय करेंगे.

चाकसू नगरपालिका- कांग्रेस विधायक वेद सोलंकी

चाकसू नगरपालिका मे भी चेयरमैन पद की चाबी निर्दलीयों के हाथ में है. यहां 35 वार्ड में से सर्वाधिक 13 वार्ड में भाजपा के प्रत्याशी जीते तो वहीं कांग्रेस के 11 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. इसी तरीके से निर्दलीय भी 11 प्रत्याशी चाकसू नगर पालिका से जीते हैं. ऐसे में अध्यक्ष कौन होगा इसका फैसला निर्दलीय ही करेंगे.

कोटा का रिपोर्ट कार्ड

इटावा नगरपालिका- राम नारायण मीणा

इटावा नगर पालिका कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा की विधानसभा सीट पीपल्दा का हिस्सा है. इटावा नगर पालिका में कुल 35 वार्ड हैं, जिनमें से सर्वाधिक 16 वार्ड पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस ने 10 वोटों से जीत दर्ज की है और निर्दलीयों ने 9 वार्डों में. ऐसे में बोर्ड बनाने के लिए दोनों ही पार्टियों को निर्दलीयों के साथ की आवश्यकता होगी और जिसे निर्दलीय मिलेंगे अध्यक्ष उसी का बनेगा.

2 नगरपालिका ऐसी जहां भाजपा के विधायक थे लेकिन बहुमत कांग्रेस को मिला है. चोमू नगरपालिका भाजपा विधायक रामलाल शर्मा की चोमू सीट के अंतर्गत आती है. लेकिन यहां कांग्रेस अपना बोर्ड बनाने जा रही है. वहीं किशनगढ़ रेनवाल नगरपालिका फुलेरा से भाजपा विधायक निर्मल कुमावत के विधानसभा क्षेत्र में आती है. यहां भी कांग्रेस का बोर्ड बनने जा रहा है.

Last Updated : Dec 14, 2020, 6:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details