राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सोशल मीडिया पर BJP से मुकाबला करने के लिए आईटी सेल को मजबूती देने में जुटी कांग्रेस

राजस्थान कांग्रेस आईटी सेल को मजबूत करने में जुट गई है. जिसके लिए जिलेवार आईटी सेल कार्यकर्ताओं को नए सिरे से टास्क दिया गया है. कांग्रेस का कहना है कि IT Cell के जरिए कांग्रेसी सरकारों के बारे में सोशल मीडिया पर किए जा रहे दुष्प्रचार का तथ्यों का उजागर भी किया जाएगा.

Rajasthan Congress, राजस्थान कांग्रेस आईटी सेल
राजस्थान कांग्रेस ने तैयार की आईटी सेल की रोडमैप

By

Published : Feb 5, 2021, 10:20 AM IST

जयपुर.राजस्थान में भाजपा के आईटी सेल से मुकाबला करने और आम लोगों तक कांग्रेस की रीति-नीति और विचारधारा समेत कांग्रेस सरकार के के कामकाज की पहुंच और विस्तृत करने के उद्देश्य के साथ राजस्थान कांग्रेस अपने आईटी सेल को मजबूती देने जा रहा है. कांग्रेस ने आईटी सेल के पुनर्गठन को लेकर अपना रोडमैप तैयार भी कर लिया है.

राजस्थान कांग्रेस ने तैयार की आईटी सेल की रोडमैप

कांग्रेस के इस आईटी सेल में बुद्धिजीवियों, लेखकों, आईटी एक्सपर्ट और सोशल मीडिया के एक्सपर्ट को साथ में जोड़ा जा रहा है. आईटी सेल के कामकाज को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बैठक को भी चुकी है. जिसमें जयपुर, चूरू, सीकर, दौसा के आईटी सेल के कार्यकर्ताओं को नए सिरे से कामकाज करने का टास्क दिया गया है. जानकारों की मानें तो भाजपा और उसके आईटी सेल की ओर से कांग्रेस नेताओं और कांग्रेसी सरकारों के बारे में सोशल मीडिया पर किए जा रहे दुष्प्रचार का तथ्यों के साथ जवाब देने के साथ ही, फैक्ट चेक के जरिए सच्चाई सामने लाने का काम किया जाएगा. साथ ही कांग्रेस नेताओं के इतिहास आजादी के आंदोलन में कांग्रेस का योगदान देश के विकास में कांग्रेस सरकारों की योगदान विचारधारा रीति-नीति और सिद्धांतों का सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार किया जाएगा. जिससे लोगों तक कांग्रेस के बारे में सही जानकारी पहुंचें.

यह भी पढ़ें.राजस्थान कांग्रेस में राजनीति नियुक्तियों का दौर, जिला स्तर पर 65 समितियों में कार्यकर्ताओं को मिली जिम्मेदारी...यहां देखें लिस्ट

प्रदेश स्तर से ब्लॉक स्तर तक आईटी सेल होगी तैयार

आईटी सेल के जरिए राजस्थान से जुड़े मुद्दों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सोशल मीडिया में कंपेन की तरह चलाया जाएगा. कांग्रेस की इस नई आईटी सेल को प्रदेश स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक तैयार किया जा रहा है. इन सोशल मीडिया एक्सपोर्ट के पास कांग्रेस कमेटी के तमाम पदाधिकारियों, विधायकों, मंत्रियों और कांग्रेस पार्टी के पूर्व में बड़े पदों पर रहे नेताओं की पूरी जानकारी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details