राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रमोशन में आरक्षण को लेकर संसद में वापस हो संशोधन : CM अशोक गहलोत

जयपुर में रविवार को कांग्रेस ने जिला कलेक्ट्रेट पर धरना दिया. वहीं घरने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ सचिन पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन भी गया. जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

कांग्रेस का धरना, Congress protest
कांग्रेस ने जिला कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

By

Published : Feb 16, 2020, 6:27 PM IST

जयपुर.प्रमोशन में आरक्षण को लेकर कथित रूप से रुकावट डालने के आरोप में कांग्रेस ने रविवार को जिला कलेक्ट्रेट पर धरना दिया. जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर तमाम आला नेताओं ने संबोधित किया.

कांग्रेस ने जिला कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि संसद में प्रमोशन में आरक्षण को लेकर वापस संशोधन होना चाहिए. जिससे आरक्षित वर्ग के आरक्षण में भविष्य में किसी प्रकार की कोई रुकावट ना आए, तो वहीं धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने प्रदेश सरकार से ही राज्य विधानसभा में इस संबंध में कानून पारित कर लागू करने की मांग की.

पढे़ं-शपथ ग्रहण के बाद बोले केजरीवाल- हमें दिल्ली के विकास के लिए चाहिए प्रधानमंत्री का आशीर्वाद

मेघवाल के अनुसार अनुसूचित जाति और जनजाति सहित अन्य वर्गों के आरक्षण को लेकर आए दिन कोई ना कोई रुकावट कोर्ट के रूप में सामने आती है. भविष्य में ऐसी रुकावट ना आए इसके लिए प्रदेश सरकार को राज्य विधानसभा में कोई ठोस कानून बनाना चाहिए.

मेघवाल और खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने पिछले 2 अप्रैल को हुए भारत बंद के दौरान जिन लोगों पर मुकदमे दर्ज हुए थे, उन्हें वापस लेने की मांग की. कहा कि जल्द ही कुछ महाभारत दिल्ली में एक बड़ी रैली भी इस संबंध में की जाएगी.

पढ़ें-जयपुर : 2 तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो 450 ग्राम चरस बरामद

वहीं धरने को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने कहा कि हम सबको वंचित लोगों के आरक्षण को लेकर एकजुट होना चाहिए और इसी को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने भी सभी कांग्रेस जन और आम लोगों से अपील की है.

धरने में पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे सह प्रभारी विवेक बंसल प्रदेश सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, रघु शर्मा, मास्टर भंवरलाल मेघवाल, भंवर सिंह भाटी, टीकाराम जूली, रमेश मीणा सहित पार्टी से जुड़े कई नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पढे़ं-मनी लॉन्ड्रिंग केस : पूर्व IAS सिंघवी की अग्रिम जमानत खारिज

धरने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ सचिन पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन भी गया. जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details