जयपुर.प्रमोशन में आरक्षण को लेकर कथित रूप से रुकावट डालने के आरोप में कांग्रेस ने रविवार को जिला कलेक्ट्रेट पर धरना दिया. जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर तमाम आला नेताओं ने संबोधित किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि संसद में प्रमोशन में आरक्षण को लेकर वापस संशोधन होना चाहिए. जिससे आरक्षित वर्ग के आरक्षण में भविष्य में किसी प्रकार की कोई रुकावट ना आए, तो वहीं धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने प्रदेश सरकार से ही राज्य विधानसभा में इस संबंध में कानून पारित कर लागू करने की मांग की.
पढे़ं-शपथ ग्रहण के बाद बोले केजरीवाल- हमें दिल्ली के विकास के लिए चाहिए प्रधानमंत्री का आशीर्वाद
मेघवाल के अनुसार अनुसूचित जाति और जनजाति सहित अन्य वर्गों के आरक्षण को लेकर आए दिन कोई ना कोई रुकावट कोर्ट के रूप में सामने आती है. भविष्य में ऐसी रुकावट ना आए इसके लिए प्रदेश सरकार को राज्य विधानसभा में कोई ठोस कानून बनाना चाहिए.
मेघवाल और खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने पिछले 2 अप्रैल को हुए भारत बंद के दौरान जिन लोगों पर मुकदमे दर्ज हुए थे, उन्हें वापस लेने की मांग की. कहा कि जल्द ही कुछ महाभारत दिल्ली में एक बड़ी रैली भी इस संबंध में की जाएगी.