जयपुर. राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण ने सहायक औषधि नियंत्रक के पद पर तैनात अपीलार्थी का जालोर तबादला करने के आदेश पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही अदालत ने राजस्थान सरकार से जवाब तलब किया है. अधिकरण ने यह आदेश संजय सिंघल की अपील पर दिए.
अपील में कहा गया कि उसने कुछ अनियमितता को लेकर ब्लड बैंक संचालकों पर कार्रवाई की थी. इसके चलते राज्य सरकार ने गत 29 सितंबर को उसका तबादला जयपुर से जालोर कर दिया. अपील में कहा गया कि तबादले करने को लेकर एक विधायक ने भी राज्य सरकार को सिफारिश की थी.