राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Board 5th 8th Result 2022 : आज जारी होगा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट, इस लिंक से डायरेक्ट कर सकेंगे चेक

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Board of Secondary Education Rajasthan) आज सुबह कक्षा 5वीं और 8वीं के परीक्षा का परिणाम (Rajasthan Board 5th 8th Result 2022) घोषित करेगा. ये जानकारी शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने ट्वीट कर दी है.

Rajasthan Board 5th 8th Result 2022
Rajasthan Board 5th 8th Result 2022

By

Published : Jun 8, 2022, 8:01 AM IST

Updated : Jun 8, 2022, 8:13 AM IST

जयपुर. राजस्थान में कक्षा 12वीं के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के हाल ही में जारी किए गए थे. अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Board of Secondary Education Rajasthan) आज सुबह कक्षा 5वीं और 8वीं के परीक्षा का परिणाम (Rajasthan Board 5th 8th Result 2022) घोषित करेगा. ये जानकारी शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने ट्वीट कर दी है.

रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करना होगा. आरबीएसई कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा 17 अप्रैल से 17 मई, 2022 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी. वहीं कक्षा 5 की परीक्षाएं भी 17 मई, 2022 तक संपन्न हुई थीं.

पढ़ें- RBSE Result 2022: 12वीं कला वर्ग और वरिष्ठ उपाध्याय का परीक्षा परिणाम जारी, यहां चेक करें रिजल्ट...

इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित हुई थी. 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न पर हुई परीक्षा में करीब 27 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. जिसमें कक्षा 8वीं में 12.63 लाख और 5वीं में 14.53 लाख छात्र थे. वहीं, इस बार 33 प्रतिशत से कम आने वालों को पूरक देने का भी प्रावधान जारी किया गया था. शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कक्षा-8 के 12.63 लाख परीक्षार्थियों और कक्षा-5 के 14.53 लाख परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 8 जून को सुबह 11.00 बजे डिजिटल माध्यम से घोषित किया जाएगा. समस्त छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से शुभकामनाएं और आशीर्वाद.

Last Updated : Jun 8, 2022, 8:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details