राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में बुलडोजर पर दिखे भाजपा नेता, रंग-गुलाल उड़ाकर झूमे...पूनिया बोले- ये तो झांकी है 2023 बाकी है... - Satish Poonia on BJP Win

देश के पांच राज्यों के चुनाव परिणाम में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा को मिली जीत से राजस्थान भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी उत्साहित हैं. अपनी खुशी का इजहार करने के लिए प्रदेश के कई जिलों में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जश्न (BJP Celebration in Rajasthan) मनाया.

BJP Celebration in Rajasthan
राजस्थान में बुलडोजर पर दिखे भाजपा नेता

By

Published : Mar 10, 2022, 4:52 PM IST

जयपुर. देश के पांच राज्यों के चुनाव परिणाम में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा को मिली जीत से राजस्थान भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी उत्साहित हैं. अपनी खुशी का इजहार करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित पार्टी नेता और कार्यकर्ता अबीर-गुलाल (BJP Celebration in Rajasthan) उड़ा कर झूमे. इस दौरान पूनिया ने कहा कि यह परिणाम तो झांकी है साल 2023 अभी बाकी है. बता दें कि साल 2023 में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं.

चुनाव नतीजे जब भाजपा के पक्ष में आने लगे तो कुछ ही देर बाद भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ता और नेताओं की भीड़ आनी शुरू हो गई. देखते ही देखते सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता (Rajasthan BJP Celebration) प्रदेश भाजपा मुख्यालय आ पहुंचे और यहां डीजे की धुनों में जमकर झूमे. इस बीच जेसीबी मशीनों पर खड़े होकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, विधायक मदन दिलावर और जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा की मौजूदगी में बड़ी संख्या में प्रदेश से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी रैली के रूप में भाजपा मुख्यालय पहुंचे.

क्या कहा पूनिया ने...

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय के बाहर जमकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि आज भाजपा के देश और दुनिया के कार्यकर्ताओं के लिए जश्न का मौका है क्योंकि उत्तर प्रदेश की प्रचंड जीत इस बात का संकेत है कि जनता ने पीएम मोदी के सुशासन और विकास के एजेंडे पर मुहर लगाई है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की निष्ठा और प्रतिबद्धता पर जनता ने मुहर लगाई है. पूनिया ने कहा कि यह जीत इस बात का भी सबूत है कि जनता ने राष्ट्रवाद पर भी मुहर लगाई है. उन्होंने दावा किया कि साल 2023 में राजस्थान में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी और यही जीत इसका आगाज है.

कांग्रेस विहीन होने वाला है देश: प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में मिली भाजपा को जीत पर अपनी खुशी जाहिर की है. राजेन्द्र राठौड़ ने बयान जारी कर कहा कि यह जीत इस बात का संकेत है कि देश में भाजपा का अब कोई विकल्प नहीं बचा. साथ ही इस बात के भी संकेत हैं कि देश अब कांग्रेस विहीन होने वाला है.

पढ़ें :Khachriyawas On Assembly Election Results: बोले- कांग्रेस के लिए नतीजे निराशाजनक, ये देश के लोकतंत्र के लिए भी ठीक नहीं

अलवर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत पर अलवर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. उत्तर प्रदेश में मिली भाजपा को बड़ी जीत के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर पर चढ़कर डांस किया. इस दौरान यूपी चुनाव के गाने अलवर में भी सुनाई दिए. इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. भाजपा की महिला कार्यकर्ता भी डीजे की धुन पर जश्न मनाती हुई और डांस करती हुई दिखाई दी.

अजमेर में भाजपा कार्यकर्ताओं का जश्न: देश में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मणिपुर और गोवा में भाजपा की जीत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. अजमेर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी भवन चौराहे पर एकत्रित होकर जमकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे का मुंह मीठा करा कर खुशी जाहिर की. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के नारों के साथ श्रीराम के जयकारे भी लगाए.

भीलवाड़ा में भाजपा का जश्न: भीलवाड़ा जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी सूचना केंद्र चौराहे पर पटाखे छोड़ मिठाई बांटकर खुशी मनाई. इस दौरान भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कहा कि आज हमें खुशी है कि यूपी में 35 साल बाद सरकार रिपीट हो रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराधिकारी योगी आदित्यनाथ होंगे. योगी आदित्यनाथ में आज भी प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत है, लेकिन मोदी के बाद ही देश की जनता योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री के रूप में देख रही है.

पढ़ें :Raje Big Statement : '3 का रिकॉर्ड 13' में तोड़ा...2023 में दोनों से भारी रिकॉर्ड बनेगा

धौलपुर में भाजपा ने मनाया जश्न: विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भाजपा को मिली जीत के बाद धौलपुर जिले के भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. जिला भाजपा कार्यालय पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां देखकर जीत का इजहार किया गया. जिला अध्यक्ष ने चार राज्यों में भाजपा को मिली कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे सबका साथ सबका विकास की जीत बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details