जयपुर. देश के पांच राज्यों के चुनाव परिणाम में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा को मिली जीत से राजस्थान भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी उत्साहित हैं. अपनी खुशी का इजहार करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित पार्टी नेता और कार्यकर्ता अबीर-गुलाल (BJP Celebration in Rajasthan) उड़ा कर झूमे. इस दौरान पूनिया ने कहा कि यह परिणाम तो झांकी है साल 2023 अभी बाकी है. बता दें कि साल 2023 में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं.
चुनाव नतीजे जब भाजपा के पक्ष में आने लगे तो कुछ ही देर बाद भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ता और नेताओं की भीड़ आनी शुरू हो गई. देखते ही देखते सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता (Rajasthan BJP Celebration) प्रदेश भाजपा मुख्यालय आ पहुंचे और यहां डीजे की धुनों में जमकर झूमे. इस बीच जेसीबी मशीनों पर खड़े होकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, विधायक मदन दिलावर और जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा की मौजूदगी में बड़ी संख्या में प्रदेश से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी रैली के रूप में भाजपा मुख्यालय पहुंचे.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय के बाहर जमकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि आज भाजपा के देश और दुनिया के कार्यकर्ताओं के लिए जश्न का मौका है क्योंकि उत्तर प्रदेश की प्रचंड जीत इस बात का संकेत है कि जनता ने पीएम मोदी के सुशासन और विकास के एजेंडे पर मुहर लगाई है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की निष्ठा और प्रतिबद्धता पर जनता ने मुहर लगाई है. पूनिया ने कहा कि यह जीत इस बात का भी सबूत है कि जनता ने राष्ट्रवाद पर भी मुहर लगाई है. उन्होंने दावा किया कि साल 2023 में राजस्थान में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी और यही जीत इसका आगाज है.
कांग्रेस विहीन होने वाला है देश: प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में मिली भाजपा को जीत पर अपनी खुशी जाहिर की है. राजेन्द्र राठौड़ ने बयान जारी कर कहा कि यह जीत इस बात का संकेत है कि देश में भाजपा का अब कोई विकल्प नहीं बचा. साथ ही इस बात के भी संकेत हैं कि देश अब कांग्रेस विहीन होने वाला है.