जयपुर. प्रदेश में लगातार पक्षियों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. पूरे प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में 115 पक्षियों की मौत हुई है. जिनमें 53 कौए, 03 मोर, 53 कबूतर और 06 अन्य पक्षी शामिल है. बर्ड फ्लू से ज्यादातर कौओं की मौत हो रही है. प्रदेश में अब तक 7146 पक्षियों की मौत हो चुकी है. जिनमें 4955 कौए, 427 मोर, 666 कबूतर और 1098 अन्य पक्षियों की मौत हुई है.
जयपुर में एक दिन में ही 62 पक्षियों की मौत हुई है, जिनमें से 14 कौए, 48 कबूतर पक्षियों की मौत हुई है. जयपुर में अब तक 1587 पक्षियों की मौत हो चुकी है, जिनमें 1326 कौए, 12 मोर, 157 कबूतर, 4 मुर्गी और 88 अन्य पक्षी शामिल है.
पूरे प्रदेश की बात की जाए तो शुक्रवार को जयपुर में 62, अलवर में 01, दोसा में 1, झुंझुनू में 0, सीकर में 0, अजमेर में 01, भीलवाड़ा में 0, नागौर में 11, कुचामन सिटी में 01, टोंक में 06, भरतपुर में 02, धौलपुर में 0, करौली में 0, सवाई माधोपुर में 02, बीकानेर में 0, चुरू में 0, हनुमानगढ़ में 0, श्रीगंगानगर में 0, जोधपुर में 0, बाड़मेर में 0, जैसलमेर में 02, जालौर में 0, पाली में 0, सिरोही 0, कोटा में 06, बारां में 02, बूंदी में 0, झालावाड़ में 03, बांसवाड़ा में 0, चित्तौड़गढ़ में 15 पक्षियों की मौत हुई है.
प्रदेश के सभी चिड़ियाघरों में विशेष निगरानी और सतर्कता बरती जा रही है. मृत पक्षियों के डिस्पोजल और सैंपल कलेक्शन के दौरान पूर्ण सावधानी बरती के भी निर्देश दिए गए हैं.