जयपुर.बीसीसीआई की ओर से आयोजित होने वाले रणजी मुकाबलों की शुरुआत सोमवार से होगी. जहां राजस्थान अपना पहला मुकाबला पंजाब के खिलाफ खेलने उतरेगा और मुकाबले के लिए पंजाब की टीम जयपुर पहुंच चुकी है.
सोमवार को होगी रणजी मुकाबलों की शुरूआत इस रणजी सीजन में राजस्थान अपना पहला मुकाबला पंजाब के साथ खेलेगा और सवाई मानसिंह स्टेडियम पर यह मुकाबला खेला जाएगा. मुकाबले के लिए पंजाब की टीम जयपुर पहुंच चुकी है. जहां रविवार को राजस्थान क्रिकेट एकेडमी पर दोनों ही टीमों ने जमकर पसीना बहाया.
हाल ही में बीसीसीआई की ओर से आयोजित टूर्नामेंट्स में राजस्थान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. हाल ही में आयोजित हुई सैयद मुश्ताक अली टी 20 टूर्नामेंट में राजस्थान ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. ऐसे में आने वाले रणजी मुकाबलों के लिए राजस्थान का मनोबल काफी ऊंचा होगा.
पढ़ें-'पानीपत' फिल्म में महाराजा सूरजमल का व्यक्तित्व गलत तरीके से दर्शाया गया : इतिहासकार
वहीं, बैन हटने के बाद करीब 4 साल बाद राजस्थान की टीम आरसीए के बैनर तले खेलने जा रही है. तो वहीं इस बार राजस्थान की टीम की कप्तानी रॉबिन बिष्ट को दी गई है. हालांकि टीम के स्टार गेंदबाज दीपक चहर कल होने वाले मुकाबले में टीम से नहीं जुड़ पाएंगे क्योंकि दीपक भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही T20 सीरीज का हिस्सा हैं.