राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान 10वीं बोर्ड का परिणाम जारी, 80.63 फीसदी रहा रिजल्ट - education minister govind singh dotasara

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा संकुल में घोषित किया. बीते साल की तुलना में इस वर्ष परीक्षा परिणाम 0.78 प्रतिशत ज्यादा रहा. 12वीं बोर्ड की तरह ही दसवीं बोर्ड में भी छात्रों को पीछे छोड़ छात्राओं ने बाजी मारी. इस बार रिजल्ट 80.63 फीसदी रहा.

राजस्थान की खबर  प्रवेशिका मुख्य परीक्षा का परिणाम  शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा  कोरोना काल  jaipur news  etv bharat news  board of secondary education rajasthan  education minister govind singh dotasara  entrance main exam results
प्रवेशिका मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी

By

Published : Jul 28, 2020, 8:37 PM IST

जयपुर.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की जो परीक्षाएं कोरोना काल में विभाग के लिए चुनौती बनी हुई थी. उस चुनौती पर पार पाते हुए दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया गय. इस वर्ष परिणाम 80.63 फीसदी रहा. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में कुल 11 लाख 78 हजार 570 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. इनमें से 11 लाख 52 हजार 201 ने परीक्षा दी.

राजस्थान 10वीं बोर्ड का परिणाम जारी

परीक्षा में 9 लाख 29 हजार 45 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. दसवीं बोर्ड की परीक्षा में भी छात्राओं ने बाजी मारी. परीक्षा में 79.99 फीसदी छात्र, जबकि 81.41 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई. इस संबंध में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कोरोना संकट के बावजूद मुख्यमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते शिक्षा विभाग में शेष रही परीक्षाओं को कराया गया, जिसमें कोरोना से संबंधित गाइडलाइन की पूरी पालना की गई. साथ ही परीक्षाएं करवाने के एक महीने के अंदर परिणाम जारी कर दिया गया. इसके लिए उन्होंने पूरी एजुकेशन टीम की सराहना की. साथ ही परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं परीक्षा में सुनीता पालीवाल ने 97.67 प्रतिशत और हर्षित शर्मा ने 96.83 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर्स में अपनी जगह बनाई.

सुनीता पालीवाल और हर्षित शर्मा ने टॉपर्स में बनाई जगह

यह भी पढ़ेंःRPSC प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2018 के परिणाम जारी

वहीं इस दौरान प्रवेशिका मुख्य परीक्षा का परिणाम भी जारी किया गया, जिसका परिणाम 56.01 फीसदी रहा. इस परीक्षा में कुल 6 हजार 972 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 6 हजार 799 ने परीक्षा दी और 3 हजार 808 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए.

इस दौरान विद्यार्थियों के प्रश्नों और जिज्ञासाओं के त्वरित समाधान के लिए शाला दर्पण पर स्टूडेंट विंडो के रूप में 'टॉक टू टीचर' इंटरफेस, शिक्षकों की परिवेदनाओं, स्थानांतरण आदेश आदि से संबंधित ट्रैकिंग सिस्टम के लिए स्टाफ विंडो के विस्तार और NICCI चैट बोट की ऑनलाइन शुरुआत की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details