राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में लगातार सक्रिय है मानसून, मंगलवार को हुई बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना

राजस्थान में बीते कुछ दिनों से मानसून लगातार सक्रिय है, जिससे बारिश का दौर जारी है. जयपुर में मंगलवार दोपहर बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया. इससे सड़कों पर पानी भर गया. बारिश के बाद राजधानी के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.

राजस्थान में बारिश, Rajasthan News
राजस्थान में जारीहै बारिश का दौर

By

Published : Aug 25, 2020, 8:09 PM IST

जयपुर.प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. प्रदेश में बीते कुछ दिनों से इंद्रदेव भी मेहरबान हैं. मानसून लगातार सक्रिय है, जिससे बारिश का दौर जारी है. जयपुर में भी बारिश हो रही है. राजधानी में मंगलवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और दोपहर बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया. वहीं, राजधानी में बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे आमजन को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.

राजस्थान में जारीहै बारिश का दौर

पढ़ें:जयपुर में ड्राइविंग ट्रैक के नाम पर खानापूर्ति...ना तो कोई सुविधा और ना ही लोगों के टेस्ट

बता दें कि जयपुर में दोपहर करीब 2 बजे के बाद झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो कि शाम 4 बजे तक जारी रहा. ऐसे में राजधानी के पॉश इलाके सी स्कीम, मानसरोवर, झोटवाड़ा, राजा पार्क और मालवीय नगर सहित कई इलाकों में पानी भर गया. इससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा. साथ ही मानसून से पहले नगर निगम और जेडीए प्रशासन के द्वारा लगातार पानी की निकासी को लेकर जो वादे किए जा रहे थे, अब उन वादों की पोल खुलती नजर आ रही है. कुछ दिनों पहले भी जयपुर में हुई बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. ऐसे में कहीं ना कहीं अब प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है. साथ ही राजधानी जयपुर के तापमान में भी अब गिरावट दर्ज की जा रही है.

पढ़ें:जिला कलेक्टर द्वारा नगर निगम को दिया गया निर्देश

वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान जालोर के सायला में सर्वाधिक 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. माउंट आबू में 108.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और बाड़मेर के पचपदरा में 95 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. बाड़मेर शहर में 66.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही पाली जिले के सोजत इलाके में 71 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

इस तरह प्रदेश में मानसून की बारिश लगातार जारी है. वहीं, मानसून की ट्रफ लाइन अजमेर और बीकानेर से होती हुई गुजर रही है, जिसके चलते राजधानी के कई इलाकों में आने वाले कुछ दिनों तक झमाझम बारिश का दौर बना रहेगा.

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक 28 अगस्त तक राजस्थान के कई जिलों में अत्यधिक भारी बारिश को लेकर ब्लू अलर्ट जारी किया गया है. उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कई स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जालोर, पाली और जोधपुर में भी मेघगर्जन के साथ वज्रपात और अत्यधिक भारी बारिश होने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details