जयपुर.प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. प्रदेश में बीते कुछ दिनों से इंद्रदेव भी मेहरबान हैं. मानसून लगातार सक्रिय है, जिससे बारिश का दौर जारी है. जयपुर में भी बारिश हो रही है. राजधानी में मंगलवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और दोपहर बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया. वहीं, राजधानी में बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे आमजन को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.
पढ़ें:जयपुर में ड्राइविंग ट्रैक के नाम पर खानापूर्ति...ना तो कोई सुविधा और ना ही लोगों के टेस्ट
बता दें कि जयपुर में दोपहर करीब 2 बजे के बाद झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो कि शाम 4 बजे तक जारी रहा. ऐसे में राजधानी के पॉश इलाके सी स्कीम, मानसरोवर, झोटवाड़ा, राजा पार्क और मालवीय नगर सहित कई इलाकों में पानी भर गया. इससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा. साथ ही मानसून से पहले नगर निगम और जेडीए प्रशासन के द्वारा लगातार पानी की निकासी को लेकर जो वादे किए जा रहे थे, अब उन वादों की पोल खुलती नजर आ रही है. कुछ दिनों पहले भी जयपुर में हुई बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. ऐसे में कहीं ना कहीं अब प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है. साथ ही राजधानी जयपुर के तापमान में भी अब गिरावट दर्ज की जा रही है.