राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जागरूकता सप्ताह पर रेलकर्मियों ने ली ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने की शपथ

रेलवे प्रशासन की ओर से उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों और मुख्यालय पर 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सतर्कता जागरूकता की शपथ ली.

By

Published : Oct 31, 2019, 6:35 AM IST

jaipur news, जयपुर की खबर

जयपुर.रेलवे प्रशासन की ओर से उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों और मुख्यालय पर 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह में उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने की शपथ ली.

जागरूकता सप्ताह पर रेलकर्मियों ने ली शपथ

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय में महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलवाई. साथ ही शपथ में सभी को अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिए शपथ दिलवाई.

पढ़ें- जयपुर: मकान के बाहर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

इस सप्ताह के दौरान कविता पाठ, प्रश्नोत्तरी, नुक्कड़ नाटक और सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. जयपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में 'भ्रष्टाचार मिटाओ, नया भारत बनाओ' नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया. साथ ही आमजन और रेल यात्रियों से अपील की गई कि वे रेलवे में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की ओर से भ्रष्टाचार किए जाने पर तुरंत सतर्कता हेल्पलाइन नंबर 155210 पर सूचना दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details