जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से ज्यादा यात्री भार को देखते हुए रेल सेवाओं के डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. रेलवे प्रशासन ने आगरा फोर्ट- अहमदाबाद एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी की है. रेलगाड़ियों में डिब्बों की बढ़ोतरी होने से यात्रियों को भी काफी सुविधा होगी.
पांच ट्रेनों में की गई है डिब्बों की बढ़ोतरी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि, आगरा फोर्ट-अहमदाबाद एक्सप्रेस, ग्वालियर-अहमदाबाद-ग्वालियर एक्सप्रेस, आगरा फोर्ट- अजमेर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस, नई दिल्ली-दौराई-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस और बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है.
इन ट्रेनों में हुई डिब्बों की बढ़ोतरी-
1. गाड़ी संख्या 12547 /12548 आगरा फोर्ट -अहमदाबाद एक्सप्रेस में आगरा फोर्ट से 5 मार्च से 29 मई तक और अहमदाबाद से 8 मार्च से 1 जून तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
पढ़ें.808वें उर्स: 2 करोड़ 94 लाख में छूटा दरगाह में देग का ठेका
2. गाड़ी संख्या 22547/ 22548 ग्वालियर -अहमदाबाद- ग्वालियर एक्सप्रेस में ग्वालियर से 7 मार्च से 31 मई तक और अहमदाबाद से 6 मार्च से 30 मई तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
3. गाड़ी संख्या 12195/ 12196 आगरा फोर्ट- अजमेर -आगरा फोर्ट एक्सप्रेस में आगरा फोर्ट से 5 मार्च से 30 मई तक और अजमेर से 5 मार्च से 30 मई तक एक वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
4. गाड़ी संख्या 12015/ 12016 नई दिल्ली- दौराई(अजमेर)- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस में 29 फरवरी से 13 मार्च तक एक वातानुकूलित चेयरकार डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
5. गाड़ी संख्या 14311/ 14312 - 14321 /14322 बरेली- भुज- बरेली एक्सप्रेस में बरेली से 29 फरवरी से 13 मार्च तक और भुज से 1 मार्च से 14 मार्च तक एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.