राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में राहुल की रैली के रंग, कहीं लगे 'ठुमके' तो कहीं 'चना जोर गरम' - राहुल गांधी जयपुर में

राजधानी जयपुर में मंगलवार को राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली में कई रंग दिखाई दिए. रैली में पहुंचे युवाओं के लिए एंटरटेनमेंट की भी खूब व्यवस्था थी. फिल्मी गानों के लिए मंच पर कलाकार भी बुलवाए गए थे, मानो कोई लाइव कन्सर्ट हो. कहीं युवा गानों पर थिरकते नजर आए तो कहीं चना जोर गरम करते हुए देश में व्याप्त बेरोजगारी का संदेश देते. देखिए राहुल की रैली के तमाम रंग...

chana jor garam, jaipur yuva akrosh rally, राहुल गांधी जयपुर रैली
rahul gandhi jaipur yuva akrosh rally

By

Published : Jan 28, 2020, 10:30 PM IST

जयपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर युवाओं की एक बड़ी रैली को संबोधित किया. राहुल गांधी का भाषण करीब 45 मिनट का रहा. लेकिन इस बीच रैली में कई रंग भी देखने को मिले. सभा स्थल पर सबसे ज्यादा भीड़ युवाओं की थी जिसमें एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस और कॉलेज के स्टूडेंट्स ज्यादा थे.

युवा आक्रोश रैली के रंग, देखें ये VIDEO

युवाओं की भीड़ को देखते हुए उनके एंटरटेनमेंट का भी पूरा प्रबंध किया गया था, मानो कोई राजनीति रैली नहीं होकर, कोई लाइव कन्सर्ट हो रहा हो. रैली में ना कैवल फिल्मी गाने बजाए गए बल्कि युवा भी धुनों पर खूब थिरके. वहीं, पीछे की पंक्तियों में कुछ युवा ऐसे भी थे जो प्रोफेशनल डिग्री वाली एक ड्रेस कोड में दिखे. इन युवाओं ने चना जोर गरम बेचते हुए बेरोजगारी का संदेश देने का प्रयास किया. इस दौरान कुछ युवा गीत भी गा रहे थे. खास बात यह भी दिखी कि पहली बार सेवादल कार्यकर्ताओं को वॉकी-टॉकी दिया गया, ताकि वे सभास्थल पर एक दूसरे से संपर्क कर सकें.

पढ़ेंःकेन्द्र सरकार देश में हिंसा फैला रही है, ऐसे माहौल में विदेशी निवेशक भयभीत: राहुल गांधी

जिस पर थी सबकी निगाहें, ऐसा कुछ हुआ नहीं
रैली से पहले कांग्रेस नेताओं के बीच रस्साकशी के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन ऐसा कुछ दिखा नहीं. राहुल गांधी जब स्टेज पर आये तो उनके साथ दोनों नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट अगल-बगल में ही दिखे. राहुल गांधी को माला पहनाते समय भी गहलोत और पायलट के बीच कोई तकरार वाला सीन नजर नहीं आया.

राहुल ने पायलट को बताया कैसे पकड़ना है एक हाथ से झण्डा
एक और खास वाकया रैली मे तब हुआ जब राहुल गांधी स्टेज पर आये तो सभी नेताओं के हाथ में तिरंगा दिया गया. इस दौरान राहुल गाधी ने आसानी से एक हाथ में झंडा पकड़ लिया. लेकिन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे झंडे के साथ बैलेंस नहीं बना पाए. ऐसे में राहुल गांधी स्टेज पर पायलट को ये बताया कि झंडा कैसे पकड़ना है.

पढ़ेंःविधानसभा चुनाव दिल्ली में और राहुल गांधी की रैली जयपुर में, इतना चातुर्य कहां से लाए : पूनिया

पूरे भाषण में केवल एक बार जुबां पर आया NRC और CAA का नाम
कांग्रेस नेता राहुल गांधी हर मंच पर सीएए और एनआरसी को लेकर केन्द्र सरकार का घेराव करते हैं. लेकिन जयपुर रैली में उनके मुख पर अपने भाषण के दौरान केवल एक ही बार एनआरसी और सीएए का नाम आया. वह भी यह कहते हुए कि आज सरकार उन एक करोड़ बेरोजगारों की बात नहीं कर रही जो पिछले एक साल में हुए हैं. बल्कि दूसरे मुद्दों पर भटका देश क भटका रही है. प्रधानमंत्री सीएए और एनआरसी पर लंबे-लंबे भाषण देते हैं लेकिन बेरोजगारी और आर्थिक मंदी पर एक भी शब्द नहीं बोलते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details