राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के लिए राहुल चाहर का भारतीय टीम में चयन

राजस्थान टीम के लेग स्पिनर राहुल चाहर को भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया है. बता दें कि अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद चाहर को टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया है.

Rahul Chahar selected in Indian team
राहुल चाहर का भारतीय टीम में चयन

By

Published : Feb 6, 2021, 6:03 AM IST

जयपुर. राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशी की खबर है. लंबे समय बाद किसी राजस्थान के खिलाड़ी ने भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाई है. राजस्थान टीम के लेग स्पिनर राहुल चाहर को भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया है.

इससे पहले राजस्थान टीम के पूर्व रणजी कप्तान और तेज गेंदबाज पंकज सिंह को भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया था. इसके बाद राहुल चाहर को यह मौका मिला है. राहुल चाहर लंबे समय से राजस्थान के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं और हाल ही में आयोजित हुई आईपीएल में भी राहुल ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था.

पढ़ें-बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, कर्मचारी चयन बोर्ड ने कृषि पर्यवेक्षक के 882 पदों के लिए निकाली भर्ती

दरअसल, अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद राहुल चाहर को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया है. इससे पहले तेज गेंदबाज पंकज सिंह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ खेली गई सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. हाल ही में आयोजित सैयद मुश्ताक अली T20 टूर्नामेंट में भी राहुल चाहर ने राजस्थान की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा राहुल चाहर के भाई दीपक चाहर भी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details