जयपुर. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को हाईकोर्ट सहित प्रदेश के अधीनस्थ अदालतों में लोक अदालत आयोजित की जाएगी. लोक अदालत के लिए 814 बैंच गठित की गई है, जिसमें करीब दो लाख 70 हजार मुकदमे सूचीबद्ध किए गए हैं. इनमें एक लाख 7 हजार से अधिक प्रि-लिटिगेशन के शामिल हैं.
प्राधिकरण के सदस्य सचिव अशोक कुमार जैन ने बताया कि लोक अदालत के लिए हाईकोर्ट की जोधपुर स्थित मुख्यपीठ में 2 और जयपुर पीठ में 3 बैंच गठित की गई है. वहीं, लंबित मुकदमों में चैक अनादरण के 63 हजार 793, एमएसीटी के 9 हजार 902, पारिवारिक मामलों के 12 हजार 330 सहित अन्य राजीनामा होने वाले प्रकरण शामिल हैं.
पढ़ें- बच्चों से कुकर्म मामलाः कोर्ट ने आरोपी को 15 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा
जैन ने बताया कि लंबित मुकदमों के निस्तारण में लोक अदालत की प्रभावी भूमिका होती है क्योंकि लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से मुकदमों का निस्तारण किया जाता है. दोनों पक्षों से सहमत होने के चलते उसकी अपील नहीं होती, जिसके कारण मुकदमे का अंतिम रूप से निस्तारण हो जाता है.
लूट के लिए घर में घुसकर महिला की हत्या करने वाले अभियुक्त को आजीवन कारावास
जयपुर के अतिरिक्त सत्र न्यायालय क्रम-3 ने लूट के लिए घर में घुसकर महिला की हत्या करने वाले अभियुक्त विजय मंडल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही अदालत ने पश्चिम बंगाल निवासी अभियुक्त पर 13 हजार पांच सौ रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि अभियुक्त जामडोली स्थित एक रिसोर्ट में काम करता है. वहीं, पास की गणेश कॉलोनी में परिवादी अपनी पत्नी के साथ रहता था. घटना के दिन 16 अक्टूबर 2014 को अभियुक्त लूट की नीयत से परिवादी के घर में घुस गया. अभियुक्त ने रसोई में मौजूद उसकी पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. इस दौरान अभियुक्त ने राम सिंह पर भी हमला कर दिया. वहीं, शोर सुनकर लोगों ने अभियुक्त को मौके पर ही पकड़ लिया. रामसिंह की रिपोर्ट पर कानोता थाना पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया.